भारत में Elon Musk की कंपनी Starlink जल्द ही अपनी satellite internet service भारत में शुरू करने वाली है। कंपनी की योजना है कि 2025 के आखिर तक या 2026 की शुरुआत में इसे लॉन्च किया जाए। Starlink का उद्देश्य उन ग्रामीण और दूर दराज़ इलाकों तक हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाना है, जहां अभी भी rural broadband connectivity in India एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। लेकिन अगर आप Starlink का Connection या Subscription लेने का सोच रहे हैं, तो आपको एक खास डॉक्यूमेंट की ज़रूरत होगी।
Starlink ने हाल ही में भारत सरकार के UIDAI (Unique Identification Authority of India) के साथ साझेदारी की है। इसके तहत अब ग्राहक ऑनबोर्डिंग और वेरिफिकेशन के लिए Starlink Aadhaar eKYC प्रोसेस को अपनाया जाएगा। यानि Starlink Connection लेने के लिए Aadhaar के ज़रिये ही digital verification अनिवार्य होगा। इससे पूरा प्रोसेस बिना किसी पेपर के, तेज़ और सुरक्षित रहेगा और रेगुलेटरी कम्प्लायंस भी आसान हो जाएगा।

कंपनी का हार्डवेयर पैक (Satellite Dish और Wi-Fi Router) लगभग ₹30,000–₹40,000 में उपलब्ध होगा, जबकि मासिक प्लान्स ₹3,000–₹5,000 के बीच रह सकते हैं। इसमें यूजर्स को 25 Mbps से लेकर 220 Mbps तक की स्पीड मिलेगी। शुरुआत में सरकार ने Starlink को 20 लाख connections की लिमिट दी है ताकि वर्तमान टेलीकॉम इकोसिस्टम पर अचानक दबाव न पड़े।
भारत में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए Starlink ने Airtel और Reliance Jio के साथ भी पार्टनरशिप की है। आने वाले वर्षों में कंपनी अगली पीढ़ी के सैटेलाइट लॉन्च करके स्पीड को 10x तक तेज़ करने का दावा कर रही है।
कुल मिलाकर, Starlink India Launch with Aadhaar eKYC डिजिटल इंडिया मिशन को नई रफ्तार देगा और ग्रामीण भारत में इंटरनेट कनेक्टिविटी का नया अध्याय खोलेगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।