Tesla India भारत के इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में तहलका मचाने के लिए एंट्री कर चुकी है। Elon Musk की कंपनी ने मुंबई के Bandra Kurla Complex (BKC) में अपने पहले शोरूम के साथ शुरुआत कर दी है। इतना ही नहीं, कंपनी ने Tesla Model Y price in India का भी खुलासा किया है। भारत में Tesla कारों की शुरूआती कीमत 60 लाख होगी।
Tesla Model Y price ( भारत में Tesla Model Y कारों की कीमतें)
Tesla Model Y rear-wheel drive वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत ₹59.89 लाख है, जबकि इसका लॉन्ग-रेंज रियर व्हील ड्राइव वैरिएंट भारत में ₹67.89 लाख में उपलब्ध होगा। इन कीमतों में एक निराशाजनक बात ये है कि ये गाड़ियां पूरी तरह से चीन में बनकर भारत में इम्पोर्ट होंगी और इसलिए इनकी कीमतें अमेरिका ($44,990) और चीन ($36,700) के मुकाबले भारत में करीब $15,000 ज़्यादा होगी। इसकी एक बड़ी वजह भारत में 70%-110% तक का import tax on electric cars in India है, जिसे लेकर Musk पहले भी चिंता जता चुके हैं।

Tesla शोरूम (Tesla Showroom in India) का पहला चरण अभी मुंबई तक सीमित है, लेकिन जल्द ही दिल्ली में इसका दूसरा शोरूम खोला जाएगा। इससे पहले Vinfast India ने भी इसी सेगमेंट में अपनी EV SUVs VF6 और VF7 के लिए भी प्री-बुकिंग शुरू की थी, जिससे ये कंपनी सीधी Tesla के टक्कर में आकर खड़ी हो जाती है। और साथ ही भारत में अन्य ब्रैंड्स की गाड़ियों के साथ भी इस सेगमेंट में कॉम्पिटिशन बढ़ने के आसार हैं।
भारत में फिलहाल EV market share सिर्फ 4% है, और लग्ज़री कारों की हिस्सेदारी भी 1% से कम है। ऐसे में Tesla इस शुरूआती कीमत के साथ फिलहाल BMW, Mercedes-Benz जैसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक गाड़ियों (premium electric cars) को टक्कर देने की तैयारी कर रहा है।

सरकार ने 2030 तक EV का हिस्सा 30% तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। Tesla की एंट्री इस दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। हालांकि, अभी कंपनी ने भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट खोलने की कोई तैयारी नहीं की है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।