शाहरुख खान (SRK) के बेटे आर्यन खान आखिरकार निर्देशन की दुनिया में कदम रख चुके हैं। उनकी पहली Netflix web series 2025, The Bads of Bollywood (स्टाइलाइज्ड The Ba**ds of Bollywood*) का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। Aryan Khan age अभी 27 साल है और इतनी कम उम्र में वो एक बड़े प्रोजेक्ट को डायरेक्ट कर रहे हैं। इस शो की रिलीज़ डेट भी सामने आ चुकी है।
The Bads of Bollywood release date और दमदार स्टारकास्ट
The Ba**ds of Bollywood* को सुपरहिट बनाने के लिए शाहरुख़ खान ने इसमें कई दमदार कलाकारों को शामिल किया है। इस सीरीज़ में लक्ष्या (Lakshya) आसमान सिंह के किरदार में हैं, जो एक आउटसाइडर होकर बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने की कोशिश करता है। बॉबी देओल (Bobby Deol) इसमें सुपरस्टार अजय तलवार की भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा साहेर बंबा, मोना सिंह, मनोज पाहवा, मनीष चौधरी और गौतमी कपूर भी अहम किरदारों में दिखेंगे।
शो की सबसे बड़ी हाइलाइट इसके कैमियो हैं – सलमान खान, रणवीर सिंह, करण जौहर और खुद शाहरुख खान इसमें छोटे छोटे रोले निभाते दिखाई देंगे। वहीं, सैफ अली खान ने भी पुष्टि की है कि उनके बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान भी Bads of Bollywood का हिस्सा हैं।

ये वेब सीरीज़ 18 सितम्बर को Netflix पर रिलीज़ होगी।
ये पढ़ें: Farhan Akhtar की वापसी धमाकेदार: 120 Bahadur Teaser ने दिया रोंगटे खड़े कर देने वाला एहसास
SRK और Aryan Khan का खास कनेक्शन
SRK और Bads of Bollywood trailer का कनेक्शन गहरा है। शाहरुख खान ने लॉन्च इवेंट में कहा कि ये शो “बोल्ड और अनोखी स्टोरीटेलिंग” है, जो दर्शकों को जोड़कर रखेगी। वहीं, Aryan Khan ने इसे “toast and roast” बताया, जो कि एक ऐसा शो है जो इंडस्ट्री की ग्लिट्ज़ और ग्रिट दोनों को सामने लाएगा।
इसका म्यूज़िक शश्वत सचदेव और अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है। खास बात यह है कि The Bads of Bollywood Netflix series, Red Chillies Entertainment और Netflix की छठी बड़ी कोलैबोरेशन है। इससे पहले Darlings, Class of ’83 और Betaal जैसी सीरीज़ दर्शकों को खूब पसंद आई थीं।
ये पढ़ें: सच्ची कहानियों पर बनी ये Netflix Movies सब कुछ बदल देंगी – #4 ने इतिहास रचा था
क्यों मिस नहीं करना चाहिए यह शो
The Bads of Bollywood सिर्फ एक Bollywood drama सीरीज़ नहीं, बल्कि इंडस्ट्री के असली किस्सों की झलक है। महत्वाकांक्षा, दोस्ती, कंट्रोवर्सी और स्टारडम पाने की जद्दोजहद को दिखाने वाली ये कहानी Aryan Khan directorial debut को खास बनाती है।
अगर आप बॉलीवुड की इनसाइड स्टोरीज़, Bobby Deol और Lakshya की दमदार परफॉर्मेंस और SRK के स्पेशल कैमियो देखना चाहते हैं, तो 18 सितंबर 2025 (The Bads of Bollywood release date) को ये शो ज़रूर देखें।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।