साउथ इंडियन सिनेमा ने पिछले कुछ सालों में भारतीय दर्शकों के दिलों पर राज किया है। अब हम इसे सिर्फ क्षेत्रीय सिनेमा नहीं कह सकते, अलग अलग भाषाओं में डबिंग करके, ये देश-विदेश में अपनी पॉपुलैरिटी तेज़ी से बढ़ा रहे हैं। शानदार स्टोरीटेलिंग, दमदार एक्टिंग और अच्छे विजुअल्स के साथ, हिंदी डब में इन फिल्मों ने भाषा की दीवारें भी तोड़ दी हैं। अगर आप भी ऐसी साउथ की फिल्में,हिंदी में देखना चाहते हैं जो दिल को छू जाएं और स्क्रीन से नज़रें हटने न दें, तो यहां हैं 5 Top Ranked Hindi-dubbed south Indian movies जो आप नेटफ्लिक्स या दूसरे OTT प्लैटफॉर्म पर आसानी से देखने मो मिल जाएँगी।
1. Maharaja (2024)

IMDb रेटिंग: 8.4, Netflix पर उपलब्ध
Netflix पर स्ट्रीम हो रही Maharaja एक साधारण लेकिन बेहद इमोशनल थ्रिलर फिल्म है, जो शुरुआत में जितनी साधारण लगती है, उतनी ही गहराई इसके अंत में नज़र आती है। एक साधारण नाई की ज़िंदगी तब बदल जाती है जब उसकी बेटी के जाते ही घर में चोरी होती है, और चोरी किस चीज़ की – कचरे का डिब्बा। इसकी रिपोर्ट लिखवाने वो पुलिस थाने जाता है और इसे ढूंढने के लिए जीवन भर की कमाई भी दांव पर लगाने को तैयार है। लेकिन क्या ये चोरी सिर्फ उस कचरे के डिब्बे की है, या पीछे है कोई गहरी साजिश? इस फिल्म में विजय सेतुपति की एक्टिंग आपको आखिर तक बांधकर रखेगी।
ये पढ़ें: न कोई विलेन, न कोई मसाला… फिर भी इन फिल्मों में है ज़िंदगी की असली झलक
2. Pushpa: The Rise (2021)

IMDb रेटिंग: 7.6, MX Player पर उपलब्ध
जब एक मामूली मज़दूर का सपना बड़ा हो, और हिम्मत उससे भी बड़ी हो और सही गलत में अंतर से ज़्यादा पैसा कमाना हो – तब नाम आता है Pushpa का। जी हाँ ! हम बात कर रहे हैं Pushpa: The Rise का। इस फिल्म के साथ Allu Arjun सिर्फ साउथ के नहीं, बल्कि पूरे भारत के लिए सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक बन गए थे। इस फिल्म के साथ आया तह वो डायलाग, जिसके साथ हर युवा के अपनी रील्स में एक्टिंग करने की कोशिश की – ‘झुकेगा नहीं साला’। अल्लू अर्जुन के करिश्माई अभिनय और म्यूज़िक से भरपूर ये फिल्म दिखाती है कि कैसे जंगलों में लकड़ी तस्करी करने वाला एक शख्स धीरे-धीरे उस दुनिया का किंग बन जाता है। हर सीन, हर डायलाग के साथ, ये फिल्म हिंदी डब वर्ज़न में भी उतनी ही दमदार है।
3. RRR (2022)

IMDb रेटिंग: 7.8, Netflix पर उपलब्ध
अगर आपने अब तक RRR नहीं देखी, तो आप एक मास्टरपीस से चूक गए हैं। एसएस राजामौली की ये मेगाबजट फिल्म ब्रिटिश राज के खिलाफ दो भारत के वीरों – राम और भीम की बेहद भावनाओं से जुड़ी एक खूबसूरत कहानी बयां करती है। रामचरण और जूनियर NTR की केमिस्ट्री, अलिअ भट्ट की मासूमियत, दमदार एक्शन और इमोशन का मेल इसे एक परफेक्ट हिंदी डब ब्लॉकबस्टर बनाता है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी में उपलब्ध है।
4. Baahubali: The Beginning & The Conclusion

IMDb रेटिंग: 8, Netflix और JioStar पर उपलब्ध
भारत के फिल्मी इतिहास में सबसे चर्चित फिल्मों में शुमार, Baahubali सीरीज़ ने दर्शकों को सिनेमाघरों की तरफ ऐसे खींचा मानो इसके बाद और कोई फिल्म आएगी ही नहीं। इसके पहले भाग (Baahubali: The Beginning) में महेन्द्र बाहुबली की कहानी शुरू होती है और अंत में छोड़ जाती है एक सवाल – “कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?”। इसके दूसरे भाग दूसरा भाग (Baahubali: The Conclusion) का लोगों ने बेसब्री से इंतज़ार इसीलिए किया, ताकि इस सवाल का जवाब मिल सके। पार्ट 2 इस जवाब बेहद शानदार ढंग से देता है। भव्य सेट्स, शानदार एक्शन और भावनात्मक दृश्यों से भरपूर ये दोनों फिल्में भारतीय सिनेमा का गौरव बन चुकी हैं।
5. Kantara (2022)

IMDb रेटिंग: 8.2, Netflix पर उपलब्ध
लोककथाओं और रहस्यमयी शक्तियों से सजी Kantara एक ऐसी फिल्म है जिसे सिर्फ देखा नहीं, महसूस किया जाता है। जब एक आम युवक खुद को दैवीय शक्तियों से जुड़ा पाता है, तो उसकी ज़िंदगी और उसके गांव की किस्मत हमेशा के लिए बदल जाती है। प्रकृति, आस्था और कर्म का ऐसा संगम बहुत कम ही फिल्मों में इतनी खूबसूरती से पेश किया गया है। इसका हिंदी वर्ज़न नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा सकता है।
6. KGF Chapter 1 (2018)

IMDb रेटिंग: 8, Netflix और JioStar पर उपलब्ध
KGF फिल्म ने दर्शकों को पागल कर दिया था। इसका पहला भाग सिर्फ एक फिल्म नहीं, एक अनुभव है। ये कहानी है रॉकी नाम के उस युवक की जो अपनी मां की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जाता है। गरीबी से निकलकर गोल्ड माइन तक का सफर, खून, पसीना और बदला – ये सब कुछ आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा। यश का अंदाज़, स्टाइलिश एक्शन और दमदार डायलॉग के साथ ये फिल्म JioStar पर हिंदी में उपलब्ध है।
आप चाहे एक्शन के फैन हों, या थ्रिलर और आपको भावनाओं से जुड़ी फिल्में पसंद हों – इन Top Ranked Hindi-dubbed south Indian movies में हर किसी के लिए कुछ न कुछ है। अब आपको सिर्फ अपनी पसंद की फिल्म चुननी है, OTT सब्सक्रिप्शन ऑन करना है और इन फिल्मों का आनंद आप ले सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।