बॉलीवुड फैन्स के लिए खुशखबरी है। Kajol और Twinkle Khanna, जो 90 के दशक की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियां हैं, पहली बार साथ आ रही हैं। ये दोनों एक धमाकेदार Bollywood talk show को OTT पर लेकर आ रही हैं। इस शो का नाम है “Two Much with Kajol and Twinkle”। इस शो वादा करता है खुलकर हंसी, मज़ेदार गपशप और ढेर सारी अनफ़िल्टर्ड बातें करने का।
कब और कहां देख पाएंगे Two Much with Kajol and Twinkle?
ये नया Kajol Twinkle Khanna web series 25 सितंबर से सिर्फ Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होगा। हर गुरुवार आपको इस शो का नया एपिसोड देखने को मिलेगा। कुल 8 एपिसोड होंगे, यानी हफ्ते-दर-हफ्ते पब्लिक को मिलेगा धमाकेदार एंटरटेनमेंट। हां, इसके लिए आपके पास Prime Video का सब्सक्रिप्शन होना ज़रूरी है।

शो में मिलेगा क्या?
इस शो में Kajol और Twinkle, बॉलीवुड के पॉपुलर सितारों से करेंगी खुलकर बातचीत। कहीं पर होगी हंसी-ठिठोली, तो कहीं निकलेंगे ऐसे राज़ जो आपने पहले कभी नहीं सुने। यानी हर एपिसोड में एक नया मजेदार सफर होगा। यही वजह है कि Two Much with Kajol and Twinkle Amazon Prime Video पर आते ही फैन्स की फेवरिट लिस्ट में शामिल हो सकता है।
टीम और क्रिएटिव ब्रेन
इस शो को पुन्या अरोड़ा और निरंजन अय्यंगर ने लिखा है। निर्देशन की कमान जान्हवी ओभान और अरुण शेषकुमार ने संभाली है। जबकि सिनेमैटोग्राफी की जिम्मेदारी सुधीर कौशिक के पास है।
क्यों देखना चाहिए ये शो?
अगर आप बॉलीवुड गॉसिप, हंसी-मज़ाक और रियल कन्वर्सेशन के दीवाने हैं, तो ये upcoming web series on Prime Video आपके लिए परफेक्ट है। Kajol की मजेदार स्टाइल और Twinkle की चुटीली बातों का कॉम्बिनेशन इसे और भी खास बना सकता है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।