MWC 2025 में लॉन्च हुए बेहद अतरंगी फ़ोन – सोलर चार्जिंग, मिनी ट्राई-फोल्ड, इंटरचेंजेबल लेंस, जानवरों के लिए फोन, इत्यादि।

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2025 में, हर साल बहुत अनोखी स्मार्टफोन तकनीक नज़र आती हैं, लेकिन इस बार कंपनियों ने काफी कुछ हटके करने की कोशिश की है, फिर चाहे वो जानवरों के लिए फ़ोन हो, Infinix का ट्राई-फोल्ड फोन हो या फिर सोलर पावर के साथ आने वाला फोन। कंपनियों ने अपने फोनों के साथ इतने अनूठे आविष्कार किये हैं, जिससे देखने वालों के होश उड़ गए हैं। इनमें से कुछ फोन तो कॉन्सेप्ट फोन हैं, लेकिन कुछ आपको बाज़ारों में ज़रूर देखने को मिलेंगे। आइये इन अतरंगी फोनों के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं, जिनके कारण MWC 2025 सुर्ख़ियों में है।

ये पढ़ें: मार्च 2025 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming Smartphones In March 2025

Infinix Zero Mini Tri-Fold

कुछ प्रीमियम कंपनियों ने फोल्डेबल फोन कुछ साल पहले लॉन्च कर दिए थे, और हर बदलते साल के साथ इनमें सुधार और विकास होते हुए, हम सभी देख रहे हैं। लेकिन फोल्डेबल फोनों में अभी तक Infinix का नाम किसी ने नहीं सोचा था। ऐसे में Infinix ने सीधे ट्राई फोल्ड फोन पेश करके, सबको चौंका दिया है। कंपनी ने MWC में Infinix ZERO Series Mini Tri-Fold पेश किया है, जिसमें दो हिंज शामिल हैं।

Infinix ZERO Series Mini Tri-Fold में ड्यूल हिंजेस हैं। ये वर्टिकली फोल्ड होकर काफी छोटा हो जाता है। ये कॉन्सेप्ट बताता है कि फोन आज की मॉडर्न लाइफस्टाइल में किस तरह बेहद आसानी से फिट हो सकते हैं। हालांकि ये पहला ट्राई फोल्ड नहीं है, इससे पहले Huawei Mate XT आ चुका है, लेकिन ये उससे काफी अलग है। ये दो बार फोल्ड होकर काफी छोटा हो जाता है। ये एक स्ट्रैप एक्सेसरी के साथ आता है, जिससे आप इसे जिम इक्विपमेंट पर लगाकर वर्कआउट ट्रैक कर सकते हैं,किसी यात्रा में बैकपैक पर क्लिप करके एक्शन शॉट्स ले सकते हैं।

स्ट्रैप एक्सेसरी के साथ इसे जिम गियर, बाइक हैंडल या कार डैशबोर्ड पर लगाकर वर्कआउट ट्रैकिंग, नेविगेशन डिस्प्ले के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही बैग स्ट्रैप पर रखकर ये कैमरा में बदल जाता है। इसका आउटवर्ड-फोल्डिंग डिज़ाइन भी कई तरह से सुविधाजनक है।

ये पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge: Samsung का अब तक का सबसे पतला फोन! जानिए कब होगा आपके हाथ में

Samsung Dual Fold Phone

Samsung के ट्राई-फोल्ड फ़ोन की चर्चा काफी समय से है, लेकिन इसके साथ कंपनी ने एक और अनोखा फ़ोन इस बार MWC 2025 में पेश किया है। सैमसंग ने Flex G और Flex S कॉन्सेप्ट्स के साथ Asymmetric Flip नाम का एक अजीब सा ड्यूल-फोल्डिंग फ्लिप फोन प्रदर्शित किया। ये दिखने में Galaxy Z Flip जैसा लगता है, लेकिन ये दो हिन्ज के साथ ऊपर और नीचे की तरफ से इनवर्ड फोल्ड होता है। इस अनोखे हिंज प्लेसमेंट के कारण, जब फोन फोल्ड होता है तो डिस्प्ले का एक पतला हिस्सा खुला रहता है।

इस फोन में कवर स्क्रीन नहीं है, तो हो सकता है, कि जो हिस्सा खुला रहता है, वो Always-on Display की तरह काम करे।

Infinix Solar-Powered Concept

सस्टेनेबिलिटी और इनोवेशन को समझने के लिए आप Infinix के solar powered concept फोन को देख सकते हैं। ये भी MWC में काफी अतरंगी डिवाइस रहा है। ये फ़ोन सोलर चार्जिंग सपोर्ट करता है। साधारणत: सोलर पैनल से चलने वाली चीज़ों के विपरीत, इस डिवाइस में पेरोव्स्काइट सोलर सेल्स का उपयोग हुआ है, जो साधारण सिलिकॉन-आधारित पैनलों की तुलना में पतले और अधिक कुशल हैं। ये अधिकतम पावर पॉइंट ट्रैकिंग (MPPT) को भी सपोर्ट करता है, जो ऊर्जा को बिना किसी ओवरहीटिंग के इकठ्ठा करने में सक्षम है।

हालांकि फिलहाल से 2W चार्जिंग क्षमता के साथ ही आया है, जो कि पर्याप्त नहीं है। लेकिन ये आउटडोर ट्रिप्स पर इमरजेंसी (आपातकालीन) में लाइट सोर्स से लगातार चार्जिंग लेकर आपके फ़ोन की बैटरी को थोड़ा बढ़ा ज़रूर सकता है। Infinix ने एक सोलर-चार्जिंग फोन केस भी पेश किया है। MWC में जब इसे दिखाया गया और सोलर चार्जिंग एक्टिव हुई, तो कैमरा मॉड्यूल के पास सर्कुलर लाइट्स जल उठीं और स्क्रीन पर एक पॉप-अप भी आया। खास बात यह है कि ये केवल सूरज की रोशनी ही नहीं, बल्कि इंडोर लाइटिंग से भी चार्ज होता है। Infinix ने इसे AI-ड्रिवन “Sunflower” वायरलेस चार्जिंग नाम दिया है।

ये पढ़ें: Xiaomi 15 Ultra और Xiaomi 15 MWC में लॉन्च – स्मार्टफोन खरीदने का है प्लान?, तो ये फोन बदल सकते हैं आपका निर्णय  

Realme Ultra

Realme ने भी MWC 2025 में अपना एक कॉन्सेप्ट फ़ोन पेश किया है, जिसका नाम “Ultra” है। ये इंटरचेंजेबल लेंस सिस्टम के साथ आया है, जो Leica M-mount से प्रेरित है, लेकिन Leica इसमें शामिल नहीं है। इसके लिए दो खास लेंस पेश किए गए हैं – 73mm लेंस, जो पोर्ट्रेट फोटोग्राफी के लिए है और 234mm टेलीफोटो लेंस, जो दूर के सब्जेक्ट्स को डिटेल के साथ कैप्चर करने के लिए है।

ये लेंस फ़ोन पर माउंट करने (लगाने) के बाद फोन को कैमरे की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन इसमें कोई फिजिकल शटर बटन या ग्रिप न होने के कारण इसे पकड़ना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। फोन की स्क्रीन फिक्स्ड है, यानि आप इसे झुका नहीं सकते, जिससे अलग-अलग एंगल्स से फोटो लेना मुश्किल है। हालाँकि, इसकी इमेज क्वालिटी स्टैंडर्ड स्मार्टफोन कैमरों से कहीं बेहतर है, खासकर लो-लाइट फोटोग्राफी में।

Tecno Spark Slim

Tecno ने MWC 2025 में Spark Slim पेश किया, जिसकी खासियत है, उसका ज़्यादा पतला होना। ये अल्ट्रा सिलम फ़ोन मात्र 5.75 mm मोटाई के साथ आया है। ये बाज़ार में फिलहाल मौजूद स्मार्टफोनों के मुकाबले बहुत ज़्यादा पतला है। साथ ही जहां हम सुनते हैं कि पतले डिवाइस में बैटरी थोड़ी छोटी होती है, वहीँ Tecno ने अपने इस डिवाइस के साथ. इस धरना को बिल्कुल गलत प्रमाणित कर दिया है। इसमें 5200mAh की बैटरी है।

इसके अलावा, इसमें 6.78-इंच 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। 50MP+50MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 13MP फ्रंट कैमरा है ये भी एक कॉन्सेप्ट फ़ोन है, तो भारतीय बाज़ार में इसके दर्शन होंगे या नहीं, ये फिलहाल कहा नहीं जा सकता।

Glocal Me PetPhone

MWC 2025 में कई अनोखी तकनीकों के बीच GlocalMe ने PetPhone पेश किया, जो कि सबसे अनोखे डिवाइस में से एक है। इसे पालतू जानवरों के लिए स्मार्टफोन बताया जा रहा है, जो टू-वे कम्युनिकेशन की सुविधा देता है और AI-आधारित एक्टिविटी मॉनिटरिंग और अलर्ट सिस्टम के साथ आता है। ये भौंकने जैसी आवाज़ों को पहचान सकता है और GPS, Wi-Fi, Bluetooth के जरिए पालतू जानवरों की लाइव लोकेशन ट्रैक करने में मदद करता है।

ये जानवर की आवाज़ से उनके मूड का पता लगा सकता है। PawTalk और साउंड प्ले के साथ मालिक अपने पालतू जानवर से बात कर सकते हैं और उसे आराम देने के लिए अलग अलग साउंड प्ले कर सकते हैं। इसमें मौजूद GeoFence फीचर के साथ : अगर पालतू जानवर सुरक्षित ज़ोन से बाहर जाता है, तो मालिक को तुरंत अलर्ट मिलेगा। इसके अलावा इनबिल्ट लाइट और रिंगटोन से अंधेरे में पालतू जानवर को खोजने और आवाज़ से बुलाने की सुविधा भी है। साथ ही आप इससे अपने पेट की प्रोफाइल बना सकते हैं, उसके हेल्थ डिटेल्स, सर्विस प्लान और रूटीन एक्टिविटी ट्रैक कर सकते हैं। PetPhone , जिससे पालतू जानवरों की सेहत और मूड पर नज़र रखी जा सकती है। यह डिवाइस पालतू जानवरों और उनके मालिकों के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने में मदद कर सकती है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageTop 10 Maalik Movie Reviews: राजकुमार राव किए शाइन, लेकिन बाकी फिल्म नॉट फाइन | Twitter पर देखिये किसने क्या कहा

राजकुमार राव की नई फिल्म Maalik इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है और रिलीज़ के साथ ही सोशल मीडिया पर इसके रिव्यूज़ की बाढ़ भी आ गई है। फिल्म 90 के दशक के प्रयागराज में सेट एक किसान के बेटे दीपक की कहानी है, जो हालातों से लड़ते लड़ते अंडरवर्ल्ड डॉन बन जाता …

Imageजुलाई में आने वाले स्मार्टफोन – Upcoming phones in July 2025

भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार में फिर तापमान बढ़ने वाला है, क्योंकि जुलाई 2025 का महीना स्मार्टफोन लवर्स के लिए बेहद खास होगा। जून 2025 में बहुत अधिक फोन लॉन्च नहीं हुए, लेकिन आने वाले महीने भारत में कई बड़े ब्रांड्स अपने नए फ्लैगशिप और मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहे हैं। Upcoming phones in July 2025 …

ImagePetPhone: दुनिया का पहला फोन पालतू जानवरों के लिए, मालिक कर पाएंगे बात

अभी तक आपने सिर्फ इंसानों को फोन उपयोग करते हुए देखा होगा, लेकिन टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ गई है, कि MWC 2025 में विश्व का पहला PetPhone भी लॉन्च हो गया है। नाम से ही समझ आ रहा होगा, कि इसे पालतू जानवरों की लिए बनाया गया है, आगे इसके बारे में थोड़ा और विस्तार …

ImageBest Value for Money Phones 2025 कौन से हैं? यहां जानिए पूरी लिस्ट

अगर आप जुलाई 2025 में नया स्मार्टफोन लेने का विचार कर रहे हैं और अपने बजट में सबसे शानदार विकल्प की तलाश में हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। इस साल कई नए फोन लॉन्च हुए हैं और कुछ पुराने फ्लैगशिप मॉडल काफी भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हैं। ऐसे में आपके पास value for …

Imageजून 2025 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming Smartphones In June 2025

Upcoming Smartphones In June 2025 – जून 2025 में स्मार्टफोन ब्रैंड्स ने इतने सारे फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रखी है, कि ये महीना स्मार्टफोन लवर्स के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं होने वाला। कोई ब्रांड फ्लैगशिप फोन लेकर आ रहा है, तो कोई मिड-रेंज के साथ सबको चौंकाने की तैयारी में है। …

Discuss

Be the first to leave a comment.