इस बारिश के मौसम में जहां एक ओर बादल जमकर बरस रहे हैं, वहीं स्मार्टफोन कंपनियां भी लगातार अपने नए-नए फोन्स लॉन्च कर रही हैं। जुलाई 2025 में कई शानदार स्मार्टफोन हमें देखने को मिले, और अब अगस्त में भी ये बारिश कुछ कम नहीं होने वाली। इस महीने Motorola, Google Pixel और Vivo जैसे बड़े ब्रांड्स अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन से बाजार में हलचल मचाने वाले हैं। अगर आप भी इस महीने नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस लिस्ट में शामिल Upcoming Smartphones in August 2025 पर नज़र डालना बिल्कुल न भूलें। इस आर्टिकल में हम आपको उन खास फोनों के फीचर्स, डिज़ाइन, कैमरा, इत्यादि के बारे में बताएंगे जो अगस्त में लॉन्च होने जा रहे हैं।
ये पढ़ें: Vivo X200 FE क्यों बना ₹55,000 में सबसे दमदार फोन? जानिए 5 बड़ी वजहें
Upcoming Smartphones in August 2025 – अगस्त 2025 में आने वाले स्मार्टफोन
Moto G86 Power 5G

Upcoming Smartphones in August 2025 की लिस्ट में Motorola का नाम भी शामिल हो चुका है। कंपनी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक छोटा-सा टीज़र वीडियो शेयर किया है, जिसमें अपकमिंग स्मार्टफोन की झलक दिखाई गई है। इस वीडियो में फोन का बैक पैनल नज़र आ रहा है, जिसमें ऊपर दाईं ओर चौकोर आकार का कैमरा मॉड्यूल है। ये कैमरा डिज़ाइन पहले Motorola Edge 60 सीरीज़ के फोनों में देखा जा चुका है, इसीलिए ये अटकलें लगायीं जा रहीं हैं कि ये नया फोन या तो Edge सीरीज़ का होगा या फिर G सीरीज़ से जुड़ा कोई पावरफुल मॉडल।
वहीँ कुछ टेक एक्सपर्ट्स के अनुसार, ये अपकमिंग फोन Moto G86 Power 5G होगा। क्योंकि Motorola पहले ही Edge 60, Edge 60 Fusion, Edge 60 Pro और Edge 60 Stylus जैसे चार स्मार्टफोन पेश कर चुका है, Motorola Edge 60 Ultra के आसार कम हैं। इससे अब कंपनी की G सीरीज़ को लेकर भी अफवाहें तेज़ हो गई हैं।
अगर बात करें Moto G86 Power 5G की ग्लोबल स्पेसिफिकेशन्स की, तो ये फोन MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट, 6.67-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 50MP OIS कैमरा, 32MP सेल्फी सेंसर, और काफी बड़ी 6,720mAh की बैटरी जैसी दमदार स्पेसिफिकेशनों से लैस है। साथ ही ये IP68 और MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन के साथ वॉटरप्रूफ और मिलिट्री-ग्रेड बिल्ड के साथ मज़बूत भी है।
अगर भारत में भी ये डिवाइस इन्हीं स्पेसिफिकेशनों के साथ आता है, तो ये अगले महीने का सबसे पावरफुल मिड-सेगमेंट लॉन्च साबित हो सकता है।
ये पढ़ें: iQOO Neo 10 Vs Realme GT 7T: 35,000 के बजट में कौन सा दौड़ में आगे ?
Google Pixel 10 सीरीज़

Upcoming Smartphones in August 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन सीरीज़ में Google Pixel 10 Series का नाम टॉप पर है। Google ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि 20 अगस्त को न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाले ‘Made by Google’ इवेंट में ये सीरीज़ लॉन्च की जाएगी। इस बार कंपनी चार पावरफुल स्मार्टफोन पेश कर सकती है – Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold।
डिज़ाइन की बात करें तो, Pixel 10 सीरीज़ में Pixel 9 की तरह ही फ्लैट साइड्स और कैमरा बार डिज़ाइन देखने को मिलेगा, लेकिन कुछ बदलाव ज़रूर किए गए हैं। Pixel 10 में अब ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप शामिल होगा, जो 6.3-इंच FHD+ OLED 120Hz डिस्प्ले, Tensor G5 चिपसेट, Android 16 OS, 12GB RAM और 4970mAh बैटरी के साथ आएगा।
Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL में 50MP का प्राइमरी सेंसर, 48MP टेलीफोटो (टेली-मैक्रो सपोर्ट के साथ) और 48MP अल्ट्रावाइड कैमरा मिलेगा। Pixel 10 Pro में 4870mAh और 10 Pro XL वेरिएंट में 5200mAh की बैटरी हो सकती है। दोनों मॉडलों में 16GB तक की रैम और नया Tensor G5 प्रोसेसर मिलने की सम्भावना है जो TSMC की 3nm तकनीक पर आधारित होगा।
अब बात करते हैं सबसे खास मॉडल Pixel 10 Pro Fold की। ये इस बार थोड़ी बड़ी 6.4-इंच की 120Hz कवर डिस्प्ले, पतले बेज़ेल और ब्राइट स्क्रीन के साथ आएगा, जिसकी हिन्ज इस बार और कॉम्पैक्ट होगी। बैटरी को भी बढ़ाकर 5,015mAh कर दिया गया है और साथ में 23W फ़ास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकती है।
अभी तक सामने आयी रिपोर्टों के अनुसार, Pixel 10 की शुरुआती कीमत ₹79,999 हो सकती है। Pro वेरिएंट ₹90,600, Pro XL ₹1,17,700 और Pixel 10 Pro Fold की कीमत लगभग ₹1,79,999 तक जा सकती है। इसके साथ ही Google एक्सक्लूसिव लॉन्च ऑफर भी देने वाला है, जो प्री-बुकिंग करने वालों को मिलेगा।
ये पढ़ें: ChatGPT से Insta Story कैसे बनाएं: बिना ऐप, बिना झंझट, सिर्फ एक इमेज और AI
Vivo V60

अगस्त 2025 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में Vivo भी शामिल है। अगले महीने कंपनी अपनी लोकप्रिय V-सीरीज़ में एक और नया फोन शामिल करेगी – Vivo V60 5G। हालांकि कंपनी ने साफ़ नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, ये 12 अगस्त 2025 को इंडिया में डेब्यू कर सकता है, हालांकि कुछ सूत्र 19 अगस्त की भी संभावना जता रहे हैं।
इस नए V-सीरीज़ फोन को चीन में लॉन्च हुए Vivo S30 रीब्रांडेड वर्ज़न माना जा रहा है। Vivo V60 5G में 6.67-इंच की फ्लैट AMOLED डिस्प्ले, 1.5K रेज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ देखने को मिल सकती है। इसके अलावा इसमें ZEISS-ब्रांडेड ट्रिपल कैमरा सेटअप (50MP प्राइमरी लेंस, 8MP अल्ट्रावाइड और 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस) शामिल किये जा सकते हैं।
ये Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट से लैस हो सकता है और इसमें 6500mAh की बैटरी, 90W फास्ट चार्जिंग के साथ दी जा सकती है। लीक हुए रेंडर्स के अनुसार, Vivo V60 Mist Grey, Moonlit Blue और Auspicious Gold रंगों में आ सकता है। कीमत की बात करें तो, Vivo V60 5G भारत में लगभग ₹37,000 से ₹40,000 के बीच लॉन्च हो सकता है।
ये पढ़ें: ये 2 Instagram सेटिंग्स बदलते ही आपकी फीड से निगेटिविटी हो जाएगी दूर
Vivo T4R 5G

अगस्त 2025 में आने वाले फोन की लिस्ट में Vivo का एक और किफायती फोन भी है – Vivo T4R 5G। Flipkart पर एक्सक्लूसिवली मिलने वाला ये फोन भारत का सबसे स्लिम क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले फोन हो सकता है, जिसकी मोटाई सिर्फ 7.39mm बताई जा रही है। Vivo ने टीज़र में फोन के प्रीमियम डिज़ाइन और पंच-होल डिस्प्ले को भी हाईलाइट किया है।
अभी तक सामने आये लीक्स के अनुसार, इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट होगा। फोन IP68/IP69 रेटिंग के साथ भी आ सकता है, जो इसे पानी और धूल से बचाने में सक्षम बनाती है। कैमरा सेक्शन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट पर हाई-रेज़ॉल्यूशन सेल्फी कैमरा की उम्मीद है। हालांकि इनके स्पेसिफिकेशन अभी सामने नहीं आये हैं।
Vivo T4R 5G की कीमत ₹15,000 से ₹20,000 के बीच हो सकती है।
ये पढ़ें: iPhone 17 Air: 5.5mm की पतली बॉडी, 12GB RAM और नया कैमरा – क्या ये Apple का गेमचेंजर होगा?
Vivo Y400 5G

अगर आप ₹20,000 से कम कीमत में एक शानदार फोन तलाश रहे हैं, तो Vivo Y400 5G भी आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। Vivo अपनी Y सीरीज़ में इस फोन को अगस्त 2025 में भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। ये फोन हाल ही में लॉन्च हुए Vivo Y400 Pro 5G का किफायती वर्ज़न होगा।
कंपनी ने फीचरों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन लीक्स की मानें तो Vivo Y400 5G में 6.7-इंच की 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। इस फोन को Olive Green और Glam White कलर ऑप्शन में पेश किये जाने की संभावनाएं हैं और इसकी कीमत ₹20,000 से कम रहने की उम्मीद है।
Vivo Y400 Pro की बात की जाए तो, इसमें MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट, 50MP Sony IMX882 कैमरा, 32MP सेल्फी कैमरा और 5,500mAh बैटरी दी गई थी। संभावना है कि Y400 5G में इन्हीं फीचर्स का लाइट वर्ज़न मिलेगा।
OPPO K13 Turbo सीरीज़

OPPO अगस्त की शुरुआत में भारत में K13 Turbo और K13 Turbo Pro लॉन्च करने वाला है। ये ए स्मार्टफोन पहले ही चीन में लॉन्च हो चुके हैं और अब भारत में भी इनकी एंट्री तय मानी जा रही है। इस सीरीज़ में पहले से ही भारत में K13 5G और K13x 5G मौजूद हैं।
आने वाले दोनों फोन Android 15 पर चलते हैं और इनमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ फ्लैट OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 1600nits की पीक ब्राइटनेस और 240Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट के साथ आ सकती है। प्रोसेसर की बात करें तो K13 Turbo में MediaTek Dimensity 8450 और K13 Turbo Pro में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट होगा। दोनों फोनों में 12GB/16GB तक की रैम और 1TB तक की स्टोरेज के विकल्प मिल सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए भी ये फोन 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP सेकेंडरी सेंसर और 16MP फ्रंट कैमरा से लैस होने की सम्भावना है। इनकी सबसे बड़ी खासियत है इन-बिल्ट Rapid Cooling Engine, जिसमें एक्टिव फैन कूलिंग दी गई है, जिससे गेमिंग और हेवी टास्क के दौरान ये फोन गर्म नहीं होंगे।
इसके अलावा, दोनों डिवाइसेज़ में बड़ी 7000mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा और ये IPX6, IPX8 और IPX9 वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग से लैस होंगे। कीमत की बात करें तो, चीन में K13 Turbo की शुरुआती कीमत करीब ₹21,600 और K13 Turbo Pro की कीमत लगभग ₹24,000 है। भारत में ये इससे थोड़ी ऊपर हो सकती है।