Happy New Year 2026 का जश्न अभी शुरू ही हुआ है, लेकिन मोबाइल इंडस्ट्री ने नए साल की तैयारी पहले ही कर ली है। जनवरी 2026 भारतीय स्मार्टफोन मार्केट के लिए बेहद व्यस्त रहने वाला है, क्योंकि इस महीने के पहले ही हफ्ते से लगातार नए 5G फोन बाज़ार में दस्तक देने वाले हैं। Redmi, realme, OPPO, Vivo, POCO और Samsung जैसे बड़े ब्रांड्स इस महीने अपनी नई सीरीज़ और पावरफुल स्मार्टफोन पेश करने जा रहे हैं। अगर आप upcoming smartphones in January 2026 India को लेकर उत्साहित हैं, तो यहां आपको उन फोनों की पूरी जानकारी यहां मिलेगी, जो लॉन्च से पहले ही चर्चा में बने हुए हैं।

Upcoming Smartphones in January 2026 – जनवरी 2026 में आने वाले स्मार्टफोन
Samsung Galaxy Z TriFold

January 2026 का सबसे चर्चित और अलग स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z TriFold माना जा रहा है। यह कंपनी का पहला ट्राई-फोल्ड डिवाइस है, जो पहले ही ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा चुका है। फोन में 6.5-इंच की FHD+ Dynamic AMOLED 2X कवर डिस्प्ले मिलती है, जबकि पूरी तरह अनफोल्ड करने पर 10-इंच की बड़ी QXGA+ स्क्रीन आपको नज़र आएगी।
इसके अलावा इसके Snapdragon 8 Elite चिपसेट, 16GB RAM और 1TB तक स्टोरेज जैसे फीचर, इसे अल्ट्रा-प्रीमियम कैटेगरी में रखते हैं। कैमरा सेटअप में भी यहां आपको 200MP का मेन सेंसर दिया गया है, जबकि बैटरी इसमें 5600mAh की होगी।
ये पढ़ें: OnePlus का नया Turbo फोन – 9000mAh बैटरी और लम्बे गेमिंग सेशनों के लिए दमदार चिपसेट
OPPO Reno 15 Pro

OPPO की Reno सीरीज़ हमेशा कैमरा और डिज़ाइन पर फोकस करती है, और Reno 15 Pro भी इसी लाइन पर चलता नज़र आता है। ये फोन MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। कैमरा सेटअप में 200MP प्राइमरी, 50MP अल्ट्रावाइड और 50MP टेलीफोटो लेंस मिलने की उम्मीद है। 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 80W वायर्ड + 50W वायरलेस चार्जिंग इसे प्रीमियम यूज़र्स के लिए आकर्षक बनाते हैं।
POCO X8 Pro Max

इस बार POCO कुछ अलग करने की तैयारी में दिख रहा है। चर्चा है कि कंपनी बेस मॉडल X8 को स्किप कर सीधे X8 Pro Max लॉन्च कर सकती है। यह फोन ब्रांड का अब तक का सबसे बड़ी बैटरी वाला डिवाइस हो सकता है। लीक्स के मुताबिक, इसमें 9000mAh या उससे बड़ी बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग मिलेगी।
प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 9 सीरीज़ चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीँ स्क्रीन इसमें 1.5K रेज़ॉल्यूशन और LTPS पैनल के साथ आने की खबरें हैं।
Vivo X300 FE

Vivo X300 FE को कंपनी की X सीरीज का सबसे कॉम्पैक्ट और बैलेंस्ड फोन माना जा रहा है। यह स्मार्टफोन 6.3-इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जो सिंगल-हैंड यूज़ पसंद करने वालों को खासा पसंद आएगा।
लीक्स में इसके प्रोसेसर को लेकर अलग-अलग दावे सामने आए हैं, जिनमें Dimensity 9500 और Snapdragon 8 Gen 5 शामिल हैं। कैमरा सेटअप में 50MP + 50MP + 50MP रियर सेंसर और 50MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है। बैटरी 6500mAh की हो सकती है, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
ये भी पढ़ें: Naoto Fukasawa डिज़ाइन और 200MP कैमरा के साथ इस दिन आ रही है realme 16 Pro series
Redmi Note 15 5G

मिड-रेंज सेगमेंट में Redmi Note 15 5G जनवरी की शुरुआत में दस्तक दे सकता है। यह फोन 6.77-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर, 108MP रियर कैमरा और 20MP सेल्फी कैमरा इसे यूथ-सेंट्रिक डिवाइस बनाते हैं। 5520mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग रोज़मर्रा के यूज़ के लिए काफी मानी जा रही है।
realme GT 8

realme GT सीरीज परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है और GT 8 भी इसी पहचान को आगे बढ़ा सकता है। यह फोन Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट पर काम कर सकता है। लीक्स के मुताबिक इसमें 165Hz रिफ्रेश रेट वाली 1.5K OLED डिस्प्ले और 8000mAh तक की बैटरी दी जा सकती है। कैमरा सेक्शन में 200MP प्राइमरी सेंसर और 32MP सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: OnePlus 15R vs OnePlus 13R: 15R के लॉन्च के बाद भी क्या 13R बेहतर डील है?
Vivo V70

January 2026 में Vivo V70 को लेकर भी अच्छी-खासी चर्चा है। माना जा रहा है कि यह फोन प्रीमियम मिड-रेंज सेगमेंट में कंपनी का नया दांव होगा। लीक्स के मुताबिक इसमें 6.59-इंच की 1.5K फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जो पतले बेज़ल्स और हाई ब्राइटनेस के साथ आएगी।
परफॉर्मेंस के लिए Vivo V70 में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 50MP सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। 6500mAh बैटरी के साथ 90W फास्ट चार्जिंग इसे एक ऑल-राउंडर 5G फोन बना सकती है।
POCO X8 Pro

POCO X8 Pro जनवरी (January 2026) में पावर यूज़र्स को टारगेट करता हुआ नजर आ सकता है। यह फोन BIS सर्टिफिकेशन पर दिख चुका है, जिससे इसके इंडिया लॉन्च की उम्मीद और भी मजबूत हो जाती है। इसमें 6.6-इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले दी जा सकती है।
परफॉर्मेंस के लिए POCO X8 Pro में MediaTek Dimensity 8500 चिपसेट मिलने की बात कही जा रही है। इसकी सबसे बड़ी खासियत 8500mAh बैटरी हो सकती है, जो 100W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। कैमरा सेक्शन में 50MP डुअल रियर कैमरा और 16MP फ्रंट सेंसर मिल सकता है।
realme 16 Pro+

realme की नंबर सीरीज का Pro+ मॉडल हाई-एंड फीचर्स के साथ आ सकता है। इसमें Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर, 200MP कैमरा और 7000mAh बैटरी मिलने की संभावना है। 6.8-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले इसे मल्टीमीडिया यूज़र्स के लिए बेहतर बनाती है।
realme 16 Pro
realme 16 Pro में 200MP कैमरा, 12GB RAM और बड़ी 6500mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है। यह फोन MediaTek प्रोसेसर के साथ आ सकता है और प्रीमियम कलर ऑप्शन्स इसे यूथ के बीच पॉपुलर बना सकते हैं।
OPPO Reno 15
OPPO Reno 15 उन यूज़र्स को टारगेट करता है जो कॉम्पैक्ट लेकिन पावरफुल फोन चाहते हैं। 6.32-इंच AMOLED डिस्प्ले, Dimensity 8450 चिपसेट और 6200mAh बैटरी इसे बैलेंस्ड पैकेज बनाते हैं। कैमरा सेक्शन में 200MP ट्रिपल रियर कैमरा और 50MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
POCO M8 और POCO M8 Pro
POCO M8 को बजट सेगमेंट में एक सॉलिड 5G ऑप्शन के तौर पर देखा जा रहा है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आ सकता है और इसमें 6.7-इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।
कैमरा सेटअप में POCO M8 को 50MP रियर कैमरा और 20MP फ्रंट कैमरा के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं 5520mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग इसे रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए भरोसेमंद फोन बना सकती है।

POCO M8 Pro को कंपनी मिड-रेंज कैटेगरी में लॉन्च कर सकती है। यह फोन Snapdragon 7s Gen 4 चिपसेट के साथ आ सकता है, जिससे परफॉर्मेंस के मामले में यह सीरीज का सबसे स्ट्रॉन्ग मॉडल बनेगा।
लीक्स के मुताबिक इसमें 6.8-इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले दी जा सकती है। कैमरा सेक्शन में 50MP + 8MP रियर कैमरा और 32MP सेल्फी सेंसर मिलने की उम्मीद है। 6500mAh बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग इसे वैल्यू-फॉर-मनी बनाती है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































