सोचिए, जब पैसे भेजने के लिए PIN याद रखने की भी ज़रूरत न हो, तो कितना आसान होगा पेमेंट करना। NPCI भी एक ऐसा ही फीचर लाया है, जिसमें आपको PIN याद रखने की ज़रुरत ही नहीं होगी और नया तरीका और भी ज़्यादा सुरक्षित होगा। बस फोन उठाइए, कैमरे के सामने आइए या फिंगर लगाइए और पेमेंट हो गया। जी हां ! अब UPI से भुगतान करने के लिए biometric UPI payment system आ गया है। इसे National Payments Corporation of India (NPCI) ने Global Fintech Fest 2025 में लॉन्च किया।
अब तक हम UPI में 4 या 6 अंकों का PIN डालते थे, लेकिन इस नए सिस्टम के साथ Aadhaar-based face authentication और fingerprint verification से काम होगा। यानि अब आपकी face ID ही आपका password होगी। NPCI के अनुसार, हर ट्रांज़ैक्शन बैंक द्वारा अलग से वेरिफाई होगा, यानि स्पीड भी और सिक्योरिटी भी।
ये पढ़ें: PAN कार्ड खो गया? घर बैठे मंगाएं Duplicate PAN Card, सिर्फ ₹50 में ऐसे करें Apply
UPI Payment के लिए क्यों खास है ये नया biometric UPI update
RBI लंबे वक्त से UPI सिक्योरिटी अपडेट को लेकर काम कर रहा था, ताकि PIN से सम्बन्धित हो रहे स्कैम और पेमेंट फ्रॉड पर रोक लगाई जा सके। अब UPI ऐप्स के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन, इसी दिशा में एक बड़ा कदम है।

इससे वरिष्ठ नागरिक और नए यूज़र को सबसे ज़्यादा फायदा मिलेगा। पहले PIN सेट करने के लिए डेबिट कार्ड या OTP की ज़रूरत पड़ती थी, अब Aadhaar के ज़रिए चेहरा स्कैन करते ही PIN सेट या रीसेट हो जाएगा।
NPCI का कहना है कि UPI Payment के लिए जल्द ही ये फीचर PhonePe, Paytm, और Google Pay (GPay) जैसे बड़े ऐप्स पर रोलआउट होगा। और सबसे अच्छी बात, ये कि on-device authentication पर आधारित है। यानि आपकी biometric data कहीं बाहर नहीं जाएगी, बल्कि आपके फोन में ही सुरक्षित रहेगी।
भारत में हर महीने करीब 20 अरब ट्रांजैक्शन और ₹25 लाख करोड़ की रकम UPI से ट्रांसफर होती है। ऐसे में ये biometric UPI authentication न सिर्फ सहूलियत को बढ़ाएगा बल्कि डिजिटल इंडिया को और भी स्मार्ट और सुरक्षित बना देगा।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।