Vivo जल्द ही भारत में अपना एक और कम बजट वाला स्लिम फोन Vivo T4R 5G पेश करने जा रहा है, जिसमें आपको शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं। ये फोन आपको Samsung Galaxy S25 Edge की याद दिलाएगा, क्योंकि कम बजट में कंपनी अपना सबसे स्लिम फोन पेश करने वाली है। हाल ही में Vivo T4R 5G टीजर आधिकारिक तौर पर सामने आया है, जिसके बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: फ्री में Veo 3 का करें यूज, ऐसे बनेगा पूरा वीडियो, चैनल भी होगा मॉनिटाइज
Vivo T4R 5G टीजर आधिकारिक तौर पर रिलीज
हाल ही में कंपनी ने इस फोन का आधिकारिक टीजर साझा किया है, जिसके माध्यम से फोन को जल्द ही भारत में लॉन्च करने की जानकारी सामने आयी है। हालांकि, कंपनी ने टीजर में तारीख मेंशन नहीं को है, बल्कि “Coming Soon” के साथ साझा किया गया है।
इतना ही नहीं, कंपनी ने टीजर के माध्यम से दावा किया है, कि ये भारत का स्लिमेस्ट क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले फोन होगा। फोन लॉन्च के बाद कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ साथ Flipkart ईकॉमर्स वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा।
टीजर के अनुसार फोन में हमें अगले सप्ताह लॉन्च होने वाले iQOO Z10R जैसा कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। फोन थोड़ा थोड़ा Galaxy S25 Edge जैसा फील देगा, जो Galaxy S सीरीज का सबसे स्लिम फोन है, लेकिन वो क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले के साथ नहीं आता है।
फीचर्स (अपेक्षित)
कंपनी ने आधिकारिक तौर पर फोन के फीचर्स की जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन कुछ लीक्स के अनुसार फोन में 6.77 इंच का FHD+ क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है, और Android 15 पर रन हो सकता है।
फोन में हमें 8GB और 12GB RAM वेरिएंट ऑप्शन देखने को मिल सकता है। बैक पैनल पर 50MP का IMX882 प्राइमरी सेंसर और 2MP सेकेंडरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
ये पढ़ें: Superman OTT Release: अब इस OTT पर देख पाएंगे Superman का धमाकेदार एक्शन
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।