Vivo एक बार फिर अपने कैमरा फोकस्ड स्मार्टफोन को लेकर चर्चा में है। अपने कैमरा-केंद्रित स्मार्टफोनों की बदौलत Vivo ने भारतीय बाज़ार में एक खास पहचान बनाई है। अब कंपनी एक और प्रीमियम स्मार्टफोन Vivo V60 लॉन्च करने जा रही है। ये फोन उन यूज़र्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो प्रोफेशनल लेवल फोटोग्राफी, पावरफुल बैटरी और प्रीमियम डिज़ाइन को एक ही डिवाइस में चाहते हैं। इसके अलावा, ZEISS के साथ पार्टनरशिप और AI बेस्ड कैमरा फीचर्स इसके कैमरा को थोड़ा आगे रखते हैं। इसे बाकी फोनों से अलग बनाते हैं।कंपनी 12 अगस्त को भारत में अपना नया Vivo V60 लॉन्च करने जा रही है। ये फोन खासतौर पर उन यूज़र्स को टारगेट करेगा, जो मोबाइल फोटोग्राफी और स्टाइलिश डिज़ाइन को प्राथमिकता देते हैं।
ये पढ़ें: iPhone 17 Pro के चौंकाने वाले लीक्स आएं सामने, इस तारीख को मचाएगा भारत में धूम

Vivo V60 कब होगा लॉन्च ?
Vivo ने कन्फर्म कर दिया है कि Vivo V60 को भारत में 12 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। Vivo V50 का ये सक्सेसर, Vivo V60 ट्रिपल कैमरा सेटअप, बड़ी बैटरी और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ आएगा। आने वाला है। कंपनी ने इसके तीन कलर ऑप्शन – Auspicious Gold, Mist Gray और Moonlit Blue भी टीज़ कर दिए हैं।
Vivo V60 स्पेसिफिकेशन
फीचर्स की बात करें तो, Vivo V60 में 50MP Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा, 50MP का टेलीफोटो लेंस (OIS के साथ) और एक अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। फ्रंट कैमरा भी 50MP का होगा जो 92-डिग्री वाइड FOV देगा। सभी कैमरों को ZEISS की ट्यूनिंग मिली है और AI Magic Move, स्टेज पोर्ट्रेट और Four Season Portrait जैसे एडवांस फीचर्स भी मिलेंगे।
ये पढ़ें: Amazon Great Freedom Festival: इन डील्स पर मिल रहा 80% तक डिस्काउंट, देखें लिस्ट
परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया जाएगा, जो पुराने मॉडल से तेज़ और पावरफुल है। फोन में 6,500mAh बैटरी दी गई है और उम्मीद है कि ये 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ये डिवाइस IP68 और IP69 रेटिंग के साथ पानी और धूल से भी सुरक्षित रहेगा। इसके अलावा, क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले और नया Funtouch OS 15 इस फोन की और दो ख़ास बातें हैं।
कीमत की बात करें तो Vivo V60 लगभग ₹40,000 के आसपास लॉन्च हो सकता है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।