Vivo X200 Ultra के कैमरा सेटअप की जानकारी खुद कंपनी द्वारा सामने आयी है। ये फोन चीन में अप्रैल 2025 में आ सकता है, जो कि कैमरा सेंट्रिक Vivo X100 Ultra का सक्सेसर होगा। vivo चीन के प्रोडक्ट मैनेजर ने खुद X200 Ultra के कैमरा सैंपल साझा किये हैं और वहीँ दूसरी तरफ प्रचलित टिपस्टर Digital Chat Station ने इस फोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन अपने सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा लीक किये हैं।
ये पढ़ें: OPPO F29 सीरीज़ भारत में लॉन्च – Nothing Phone 3a सीरीज़ और iQOO Neo 10R से होगी कड़ी टक्कर
Vivo X200 Ultra में मिलेंगे दमदार सेंसर
Vivo चीन के प्रोडक्ट मैनेजर Han Boxiao ने एक टेस्टिंग यूनिट से कुछ फोटो क्लिक करके शेयर किये। साथ ही उन्होंने कैमरा सम्बन्धी फीचर भी साझा किये हैं। हालांकि उन्होंने इस पोस्ट में फोन का नाम नहीं लिखा है, लेकिन ये संभवत: Vivo X200 Ultra ही है। इस पोस्ट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप की जानकारी मिलती है, क्योंकि यहां तीन फोकल लेंथ – 14mm, 35mm, और 85mm से अलग अलग तरह के बेहतरीन फोटोग्राफ प्रस्तुत किये गए हैं। इन्होंने ये भी बताया है कि यूज़र्स आसानी से तीनों लेंस के बीच में स्विच कर पाएंगे। वीडियो बनाते समय भी लेंस बदलने से क्वॉलिटी में कोई अंतर नहीं आएगा।

अब तक सामने आयी रिपोर्टों के अनुसार, इस फोन में 50 MP का Sony LYT-818 प्राइमरी सेंसर, 50 MP का Sony LYT-818 अल्ट्रा वाइड लेंस और एक 200 MP का Samsung HP9 पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस मिल सकता है। इस पेरिस्कोप लेंस का अपर्चर X100 Ultra के 200MP पेरिस्कोप सेंसर के अपर्चर से बड़ा होगा, जिससे अधिक रौशनी कैद करने में मदद मिलेगी।
इसके अलावा इस बार आपको इसमें एडवांस्ड प्रिज़्म तकनीक, स्पेशल लेंस कोटिंग और बेहतर नाईट फोकस जैसे फीचर भी मिलेंगे। अल्ट्रा वाइड कैमरा भी साधारण इंडस्ट्री मानकों से बड़ा होगा, जिससे आप और भी खूबसूरत लैंडस्केप शॉट ले लाएंगे।
ये पढ़ें: Google Pixel 9a Vs iPhone 16e: जानें आपके लिए कौन सा फोन है बेस्ट
Vivo X200 Ultra स्पेसिफिकेशन (अनुमानित)
डिजिटल चैट स्टेशन के Weibo पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें X200 Ultra के मुख्य फीचरों से पर्दा उठाया गया है। इस प्रीमियम फोन में माइक्रो क्वाड कर्व्ड AMOLED पैनल होगा, जिसे BOE द्वारा बनाया गया है। ये 6.82-इंच की 2K+ LTPO स्क्रीन हो सकती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। इस लीक के अनुसार ये फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर काम करेगा।
इसके अलावा Vivo के इस फ्लैगशिप फ़ोन में 6,000mAh की बैटरी, 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने के आसार हैं। साथ ही इस फोन का हाई-एन्ड वर्ज़न Beidou 3 सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर के साथ आ सकता है। ये 5 अप्रैल को चीन में पेश किया जा सकता है, हालांकि भारत में इसके लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई टाइमलाइन सामने नहीं आयी है।
ये पढ़ें: Samsung के सबसे पतले फोन की ये होगी कीमत, टाइटेनियम बॉडी के साथ होगा लॉन्च
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।