WhatsApp फिर से अपने यूज़र्स के लिए धमाका लेकर आया है। इस बार बात सिर्फ चैटिंग तक सीमित नहीं, बल्कि AI-powered chat themes, Live Photos और ढेर सारे नए टूल्स की है। कंपनी ने एक साथ इतने सारे फीचर्स की घोषणा की है कि यूज़र्स का चैटिंग एक्सपीरियंस अब और भी रंगीन हो जाएगा।
सबसे पहले, iOS यूज़र्स अब WhatsApp पर Live Photos भेज सकेंगे, वहीं Android वालों के लिए आया है Motion Photos सपोर्ट। मतलब अब तस्वीरें सिर्फ फोटो नहीं, आवाज़ और मूवमेंट के साथ शेयर होंगी।
ये पढ़ें: क्या Xiaomi 17 होगा भारत का पहला Snapdragon 8 Elite Gen 5 फोन?
कस्टमाइज़ेशन की बात करें तो Meta AI ने कमाल कर दिया है। यूज़र्स को AI-generated chat themes और AI backgrounds, जिनसे आप अपने चैट और वीडियो कॉल को बिल्कुल नया लुक दे सकते हैं, मिल रहे हैं। हां, ये फीचर शुरुआत में सभी को न मिले, लेकिन रोलआउट धीरे-धीरे होगा।
स्टिकर लवर्स के लिए भी खुशखबरी है। WhatsApp ने तीन नए स्टिकर पैक लॉन्च किए हैं: Fearless Bird, School Days और Vacation। अब चैट्स में और भी मज़ा आएगा।

ग्रुप्स और डॉक्युमेंट्स पर भी अपडेट
अगर आपको ग्रुप्स ढूंढने में दिक्कत होती है तो WhatsApp ने उसका भी इलाज कर दिया है। अब बस किसी कॉन्टैक्ट का नाम Chats टैब में टाइप कीजिए और आपके सारे कॉमन ग्रुप्स सामने आ जाएंगे।
वहीं Android यूज़र्स को अब ऐप के अंदर ही डॉक्युमेंट स्कैन करने का ऑप्शन मिलेगा। स्कैन, क्रॉप, सेव और डायरेक्ट शेयर, अब ये सब कुछ भी आप WhatsApp से कर पाएंगे। हालांकि iOS यूज़र्स के लिए ये पहले से मौजूद था।
ये पढ़ें: Arattai Messaging App: WhatsApp का देसी चैलेंजर, क्या ये वाकई गेम बदल देगा?
कब मिलेंगे ये फीचर्स?
WhatsApp के ये नए फीचर्स आने वाले हफ्तों में धीरे-धीरे Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर यूज़र्स तक पहुंचेंगे। तो तैयार रहिए, आपकी चैटिंग अब पहले से कहीं ज्यादा पर्सनल, स्मार्ट और मज़ेदार होने वाली है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।