नए साल से ठीक पहले WhatsApp ने 2026 के लिए अपने खास New Year features रोलआउट कर दिए हैं। यह वही वक्त होता है, जब WhatsApp पर साल का सबसे ज़्यादा ट्रैफिक देखने को मिलता है। लोग देर रात तक मैसेज भेजते हैं, वीडियो कॉल्स करते हैं और ग्रुप चैट्स में नए साल के बनाते हैं। इसी हैवी यूसेज को देखते हुए WhatsApp हर साल कुछ न कुछ फेस्टिव अपडेट लेकर आता है।

कंपनी के मुताबिक, WhatsApp पर आम दिनों में ही 100 बिलियन से ज़्यादा मैसेज और करीब 2 बिलियन कॉल्स होती हैं। लेकिन New Year के 24 घंटे में यह संख्या कई बार अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ देती है। अलग-अलग टाइम ज़ोन में रहने वाले लोग इसी प्लेटफॉर्म के ज़रिये New Year wishes और celebrations शेयर करते हैं।
WhatsApp New Year 2026 के नए फीचर्स
WhatsApp ने New Year 2026 को खास बनाने के लिए कई limited-time features जोड़े हैं। सबसे पहले बात करें नए 2026 sticker pack की। यह स्टिकर्स खास New Year greetings के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, जिससे चैट ज़्यादा अच्छी और त्योहारों जैसी नज़र आती है।
Video calling experience को भी इस बार अपग्रेड करने की कोशिश करते हुए, कॉल्स के दौरान fireworks, confetti और star animation जैसे विज़ुअल इफ़ेक्ट लगाए जा सकते हैं। इसके लिए यूज़र्स को सिर्फ इफ़ेक्ट आइकॉन पर टैप करना होगा। New Year video call effects से वर्चुअल सेलिब्रेशन का मज़ा दोगुना हो जाता है।

Reactions को भी नया ट्विस्ट मिला है। Confetti emoji से रियेक्ट करने पर एनिमेटेड कन्फेटी रिएक्शन दिखाई देंगे। यह छोटा सा बदलाव चैट्स में सेलिब्रेशन जैसा माहौल बनाने में मदद करता है।
Status पसंद करने वाले यूज़र्स के लिए भी बड़ा अपडेट आया है। WhatsApp ने पहली बार animated stickers को Status अपडेट्स में जोड़ा है। इसमें एक खास 2026 themed layout भी दिया गया है, जो animated sticker के साथ आता है। WhatsApp animated status stickers 2026 इस बार सबसे ज़्यादा चर्चा में हैं।
नए साल की तैयारी के लिए WhatsApp group टूल
WhatsApp ने New Year plans बनाने को आसान करने के लिए अपने ग्रुप चैट टूल्स को भी हाईलाइट किया है। अब group में event create करके उसे pin किया जा सकता है। इससे सभी सदस्यों को डिटेल साफ दिखती रहती हैं और RSVP भी आसानी से इकट्ठे हो जाते हैं।
Polls का इस्तेमाल खाने-पीने या पार्टी एक्टिविटी तय करने में किया जा सकता है। Live location sharing से जगह पर समय से पहुंचना आसान होता है। Voice messages और video notes उन दोस्तों के लिए अच्छे हैं, जो इस सेलिब्रेशन में शामिल होए से चूक जाते हैं।
WhatsApp New Year features की उपलब्धता
WhatsApp New Year 2026 sticker pack, video call effects, animated reactions और animated Status stickers अभी से सभी के लिए उपलब्ध हैं। ये फीचर पूरे नए साल के जश्न के दौरान इस्तेमाल किए जा सकेंगे। अगर आप WhatsApp New Year update 2026, WhatsApp festive features, या WhatsApp group planning tools सर्च कर रहे हैं, तो यह अपडेट आपके सेलिब्रेशन को और खास बना देगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।































