नया साल नजदीक है, और Whatsapp भी अपने यूजर्स के लिए एक नया अपडेट रोलआउट किया है, जिसमें नए साल के लिए कुछ खास स्टीकर और एनीमेशन तो मिलेंगे ही, लेकिन इसी के साथ कॉलिंग इफेक्ट्स को भी शामिल किया जाएगा, जो इस नए साल पर दोस्तों के साथ होने वाले वीडियो कॉल्स को और भी मनोरंजक बना देगा, आगे इस Whatsapp न्यू ईयर कॉलिंग इफेक्ट्स, स्टिकर्स और एनीमेशन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: realme 14 Pro सीरीज कोल्ड सेंसिटिव कलर चेंजिंग डिजाइन के साथ लॉन्च होगी,देखें तस्वीरें
Whatsapp न्यू ईयर कॉलिंग इफेक्ट्स, स्टिकर्स और एनीमेशन
Whatsapp ने गुरुवार को यूजर्स के लिए नए न्यू ईयर कॉलिंग इफेक्ट्स, स्टिकर्स और एनीमेशन पेश किए हैं, और जब भी यूजर्स अपने दोस्तों से बात करेंगे तब इस न्यू ईयर थीम के साथ वीडियो कॉलिंग के दौरान कुछ अनोखे बैकग्राउंड को सिलेक्ट कर पाएंगे, जो उनकी न्यू ईयर वाइब को चार चांद लगा देंगे।
इतना ही नहीं कंपनी द्वारा कुछ मनोरंजक एनीमेशन को भी शामिल किया गया है, इन एनीमेशन का उपयोग आप चैटिंग के दौरान किसी भी मैसेज को पर रिएक्ट करने के लिए भी कर सकते हैं। ये एनीमेशन आपको और सामने वाले इंसान, दोनों को ही नजर आएंगे।
इसके अतिरिक्त, एक NYE स्टीकर पैक को शामिल किया गया है, जिसका उपयोग आप Avatar स्टिकर्स में जाकर कर सकते हैं इस पैक में न्यू ईयर थीम के साथ पार्टी और अन्य प्रकार के स्टिकर्स को शामिल किया गया है, जो नया साल विश करने के साथ साथ आपकी चैटिंग को काफी मनोरंजक बना देंगे।
Whatsapp के अन्य लेटेस्ट फीचर्स
हाल ही में कंपनी ने अपने ऐप में वॉइस मैसेज ट्रांस्क्रिप्ट फीचर को शामिल किया था जो, किसी भी वॉइस नोट को प्ले किए बिना टेस्ट के रूप में जनरेट कर देता है, इसके अतिरिक्त टाइपिंग इंडिकेटर्स फीचर को भी शामिल किया गया है, जो चैटिंग के दौरान रियल टाइम में यूजर्स की सहायता करता है।
ये पढ़ें: लॉन्च से पहले OnePlus 13R डिजाइन और फीचर्स ऑफिशियली रिवील हुए
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।