हाल ही में अहमदाबाद प्लेन क्रैश का हादसा हुआ है, जिसके बाद से यात्रियों में फ्लाइट सेफ्टी को लेकर काफी चिंताएं बढ़ गई है। हालांकि, इस हादसे में एक यात्री की जान बच गई है, रिपोर्ट्स के अनुसार ये यात्री फ्लाइट की सबसे सुरक्षित सीट पर बैठा था। आगे इस लेख में हमनें बताया है, कि फ्लाइट की सबसे सुरक्षित सीट कौनसी होती है? जिसके बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: जुलाई में धूम मचाएंगे ये 8 नए फोन, नया फोन लेने से पहले एक नजर जरूर डालें
फ्लाइट की सबसे सुरक्षित सीट कौनसी होती है?
टाईम मैगजीन द्वारा FAA (अमेरिका की एविएशन अथॉरिटी) की एक रिपोर्ट साझ की गई थी, जिसके अनुसार फ्लाइट में पिछली मिडल सीट पर बैठने वाले यात्रियों की मौत की दर केवल 28% थी, जबकि बीच की सीट्स पर बैठने वालों की मौत की दर 44% तक थी।
वहीं CNN की एक रिपोर्ट के अनुसार मिडल सीट को ज्यादा सुरक्षित माना जाता है, क्योंकि आस पास बैठें यात्री आपके लिए बफर का काम करते हैं। वहीं फ्लाइट की सबसे सुरक्षित सीट 11 पंक्ति वाली हो सकती है, जो आपातकालीन विंडो के पास होती है। किसी भी गंभीर परिस्थिति में यदि फ्लाइट धीमी रफ्तार में है, या खड़ी है, तो उसमें आग लगने पर इस आपातकालीन विंडो से तुरंत बाहर निकला जा सकता है।
अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे में युवक की कैसे बची जान
रिपोर्ट्स के अनुसार ये युवक सीट 11A में बैठा था, जो आपातकालीन विंडो वाली सीट होती है अक्सर, लोग 11 नंबर वाली सीट को नकार देते हैं, क्योंकि ये मध्य में होने की वजह से लोगों को बाहर निकलने में समस्या होती है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार प्लेन के कैश होने से पहले ही युवक ने उसमें से छलांग लगा दी थी, जिस वजह से उसकी जान बच गई। हालांकि, इसकी पुख्ता जानकारी सामने नहीं आयी है।
सीट की सुरक्षा अक्सर आपातकालीन स्थिति पर निर्भर करती है
ऐसा हर बार संभव नहीं है, कि कोई एक ही सीट पर बैठने वाले यात्री की जान बचें। ये हमेशा आपाताकालीन स्थिति से होने वाले प्रभाव पर निर्भर करती है। 1989 में यूनाइटेड फ्लाइट 232 के 269 हादसे हुए थे, जिसमें से 184 हादसों में आगे बैठने वाले यात्रियों की जान बच गई थी।
ये पढ़ें: फोन में Hidden Apps कैसे पता करें? कहीं आपकी भी लोकेशन तो नहीं हो रही ट्रेस
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।