जब भी हम Instagram चलाते हैं, तो हमें उस पर कई विज्ञापन नजर आते हैं, और कुछ तो इतने लुभावने होते हैं, कि हम उन पर क्लिक करने पर मजबूर हो जाते हैं। ऐसे में आपको इस तरह के Instagram Ads Scams से सावधान होने की आवश्यकता है।
ये पढ़ें: Instagram के नए चैट फीचर्स से दोस्तों में कूल बन जाओगे, किसी को पता चले उससे पहले जान लों
प्रेम विवाह के नाम पर महिला से लूटे 6 लाख रूपये
ऐसी ही एक घटना सामने आई है, जिसमें एक महिला से खुद को बड़ा एस्ट्रोलॉजर बता कर 6 लाख रूपये की ऑनलाइन ठगी कर ली गई है। दरअसल, Instagram पर महिला ने एक अकाउंट की पोस्ट पर कमेंट किया और अपने प्रेम विवाह के बारे में पूछा।
instagram अकाउंट एक एस्ट्रोलॉजी संस्था या एस्ट्रोलर के रूप में खुद को दर्शा रहा था। स्कैमर ने महिला से Instagram पर ही संपर्क किया, और उसे प्रेम विवाह के लिए अलग अलग उपाय बताने लगा। इन उपायों के लिए हवन करने के नाम पर महिला से थोड़े थोड़े करके पूरे 6 लाख रुपए की ठगी कर ली गई।
Instagram Ads Scams क्या है?
दरअसल, Intagram पर ऐसे कई प्रकार के विज्ञापन हमें, नजर आते हैं, जिनमें से कोई कम कीमत पर सामान बेच रहा होता है, या कोई पूजा पाठ करके आपकी परेशानी को दूर करने का दावा किया जाता है। इतना ही नहीं, लोग Instagram फॉलोवर्स बढ़ाने के नाम पर भी स्कैम करते हैं।
ऐसे में जब आप इन लिंक्स पर क्लिक करके किसी वेबसाइट से प्रोडक्ट खरीदते हैं, तो पेमेंट करने के बाद आपका प्रॉडक्ट कभी आपके पास नहीं आता है, और ये सर्विस देने वाले स्कैमर्स भी आपसे पैसे लेने के बाद आपको ब्लॉक कर देते हैं।
ऐसे में यदि अमाउंट ज्यादा हो तो FIR करवाने का भी मतलब रहता है, और अमाउंट कम होने पर तो उससे ज्यादा पैसे भागा दौड़ी में खर्च हो जाते हैं। इससे अच्छा है, कि आप सोच समझ कर ही इन विज्ञापन पर भरोसा करें।
Instagram Ads Scams से कैसे बचें
इस तरह के स्कैम्स से बचने के लिए आपको थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है, क्योंकि फेक स्क्रीनशॉट के माध्यम से आपका भरोसा जितने की कोशिश करते हैं। सबसे पहले तो किसी भी अनजान लिंक से शॉपिंग न करें। जब भी किसी विज्ञापन पर क्लिक करें, तो देखें कि उसका डोमेन कोई प्रचलित वेबसाइट का है या नहीं।
इसके अतिरिक्त, यदि कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार की सर्विस देने की बात कर रहा है, तो उसको पैसे एडवांस न दें। उससे बोले कि आप काम कर दें, आपको पैसे उसके बाद मिल जाएंगे। सबसे खास बात ये जो लोग पूजा पाठ के नाम पर नौकर, प्रेम विवाह, या बिजनेस में तरक्की दिलाने की बात करते हैं, इन पर कभी भरोसा न करें।
ये पढ़ें: 16e लॉन्च के बाद ऐसे खरीद पाएंगे iPhone 15 24000 रूपये से कम कीमत में, कम समय के लिए है ऑफर
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।