आप भी अपने एंड्रॉयड फोन में फिलहाल Youtube चला रहे हैं, तो आपको भी Youtube Playback Speed फीचर को लेकर काफी समस्या आ रही होगी। इस समस्या से परेशान होने वाले आप पहले यूजर नहीं है, दरअसल Youtube Playback Speed Issue कई Android यूजर्स के इसमें देखा गया है, आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Google ने अनोखे अंदाज में बनाया Apple का मजाक, सामने आया Google Pixel 10 टीजर
Youtube Playback Speed Issue से परेशान यूजर्स
फिलहाल Youtube पर प्लेबैक स्पीड वाले फीचर को लेकर समस्या आ रही है, जैसे ही आप प्लेबैक स्पीड को बदलने की कोशिश करेंगे, तो ये फीचर काम नहीं करेगा। इससे कई यूजर्स सिर्फ 1x की स्पीक पर ही वीडियो को देख पा रहे हैं। हालांकि, ये परेशानी सिर्फ Android ऐप में ही हो रही है।
ये परेशानी सिर्फ फ्री अकाउंस वाले यूजर्स ही नहीं, बल्कि प्रीमियम अकाउंट वाले यूजर्स के साथ भी हो रही है। प्रीमियम प्लान में 4x प्लेबैक स्पीड तक की सुविधा मिलती है, लेकिन फिलहाल वो भी इस सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे रहे हैं।
यूजर्स ने किया रिपोर्ट
समस्या के शुरू होते ही कई यूजर्स ने Reddit पर स्क्रीनशॉट्स के साथ इस समस्या को रिपोर्ट करना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार ये ऐप को अनइंस्टॉल करके फिर से इंस्टॉल करने या फोन स्विच ऑफ करके स्विच ऑन करने वाली समस्या नहीं है, कई यूजर्स इस प्रक्रिया को आजमा चुके हैं।
काफी समय तक कंपनी की तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं आया था, लेकिन अब हाल ही में Youtube ने इस समस्या का संज्ञान लेते हुए जाहिर किया है, कि कंपनी इस समस्या के पीछे का कारण तलाश रही है, और जल्द ही Youtube Playback Speed Issue को ठीक किया जाएगा।
ये पढ़ें: Ayushman Card से नहीं कर रहे फ्री इलाज तो ऐसे करें शिकायत, तुरंत लिया जाएगा एक्शन
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।