Google अपने वीडियो स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म के YouTube के सब्सक्राइबर बढ़ाने की हर कोशिश कर रहा है। इसी के चलते फिर एक बार कंपनी YouTube Premium तक ग्राहकों को लाने में लगी है। हमने हाल ही में इससे सम्बंधित एक पेज YouTube के हेल्प सेक्शन में देखा है, जिसके अनुसार YouTube Premium यूज़र्स अब नॉन-प्रीमियम यूज़र्स के साथ हर महीने 10 ऐड फ्री वीडियो शेयर कर सकते हैं। इस तरह से जिनके पास YouTube Premium सब्सक्रिप्शन नहीं है, वो भी हर महीने 10 ऐड-फ्री वीडियो देख पाएंगे।
अब आप ये सोचिये कि कंपनी आखिर ऐसा क्यों करेगी ? दरअसल, ये योजना जिनके पास Youtube प्रीमियम नहीं है, उनके इसका अनुभव मुफ्त में देने के लिए है, ताकि लोग इसके अनुभव से आकर्षित हों और सब्सक्रिप्शन लेने पर विचार करें।
क्या सभी Youtube Premium यूज़र्स ऐसा कर सकते हैं ?
देखिये, फिलहाल ये फीचर अपने टेस्टिंग चरण में है, जिसके चलते अभी अर्जेंटीना, ब्राज़ील, मेक्सिको, यू. के., टर्की और कनाडा के कुछ सीमित Youtube Premium उपभोक्ता ही इसका इस्तेमाल कर पा रहे हैं। अगर आप इन क्षेत्रों में हैं, तो आप इस फीचर का अनुभव कर सकते हैं। धीरे धीरे ये अन्य देशों में भी उपलब्ध होगा।
आप YouTube Premium सदस्य हैं और जानना चाहते हैं कि आप इस फीचर कस उपयोग कर सकते हैं या नहीं, तो आप Youtube पर वीडियो चलाकर, नीचे Share बटन पर क्लिक करें, अब आपको यहां Share ad-free विकल्प दिखेगा, उसके चुनें और आगे किसी ऐप द्वारा या URL कॉपी करके आप शेयर कर पाएंगे।

इसके बाद जिस नॉन प्रीमियम यूज़र के साथ आप इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं, वो जैसे ही आपके भेजे लिंक पर क्लिक करेगा, वो ये वीडियो बिना विज्ञापनों या ऐड्स के देख पायेगा। अच्छी बात ये है कि शेयर की गयी वीडियो को वो व्यक्ति 10 बार देख सकता है। या फिर Youtube premium उपयोगकर्ता महीने में कई लोगों को एक साथ भी ये वीडियो भेज सकते हैं , क्योंकि उनके पास 10 ऐड फ्री वीडियो भेजने का विकल्प है।
लेकिन ये ध्यान रहे कि म्युज़िक कंटेंट, Youtube ओरिजिनल, शॉर्ट्स और फिल्मों को नॉन प्रीमियम यूज़र आप बिना विज्ञापन नहीं देख पाएंगे। इसके अलावा लगभग सभी Youtube वीडियो इस फीचर के अंतर्गत आती हैं।
ये पढ़ें: How to watch IPL 2025 Free – JioHotstar पर IPL cricket match फ्री में कैसे देखें
आपके वीडियो लिंक गलती से भी व्यर्थ न जाएँ, इसीलिए कंपनी ने ये भी सुनिश्चित किया है कि अगर आप गलती से किसी ऐसे व्यक्ति के साथ कोई लिंक शेयर करते हैं जो पहले से ही YouTube प्रीमियम सब्सक्राइबर है, तो आपका भेजा लिंक 10 विज्ञापन-मुक्त (ऐड फ्री) वीडियो में गिना ही नहीं जाएगा।
जिस व्यक्ति को आपने वीडियो भेजा है, जब तक वो उसे 10 बार नहीं देख लेता, तब तक उसके पास ये विकल्प है कि उस लिंक के शेयर करने के 30 दिनों तक वो उस वीडियो को बिना विज्ञापन के देख सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।