इस डिजिटल युग में जहाँ AI कुछ लोगों के लिए अभिशाप है, वहीँ कुछ लोगों के लिए वरदान भी है। कुछ लोग AI के आने की वजह से अपनी नौकरी तक गवां चुके हैं, वहीँ कुछ लोग आज भी AI की सहायता से लाखों रूपए कमा करे हैं। हमनें भी इस लेख में AI से पैसे कैसे कमाएं? इसके 5 तरीके बताये हैं। यदि आप भी घर बैठें खुद का कुछ काम शुरू करके एक्स्ट्रा इनकम बनाना चाहते हैं, तो AI से पैसे कमाने के 5 तरीके जान लें।
ये पढ़ें: भारत में जल्द लॉन्च होगा “AI Party Phone”, टीजर के साथ ये जानकारी रिवील
AI से पैसे कमाने के 5 तरीके | AI से पैसे कैसे कमाएं?
AI Influencer
आज के समय में सोशल मीडिया का काफी क्रेज है, और ऐसे में AI Influencerएक यूनिक तरीके से उभर के आता है, और जैसे जैसे AI का क्रेज बढ़ रहा है, लोग AI Influencer की तरफ भी आकर्षित हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर lilmiquela और kyraonig जैसे कई AI Influencer हैं, जिनके फॉलोवर्स लाखों में है, और ये अपने सोशल मीडिया से प्रोमोशंस करके लाखों रूपए कमा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, इन अकाउंट के माध्यम से कहीं और ट्रैफिक (यूजर्स को) रिडाइरेक्ट करके यूट्यूब चैनल, ब्लॉग्गिंग जैसे अन्य माध्यम से भी पैसा कमाया जाता है। कुछ लोगों ने तो AI Influencer बना कर इंस्टाग्राम पर सब्सक्रिप्शन मॉडल भी शुरू कर दिया है।
AI Influencer से पैसे कैसे कमाएं?
- इसके लिए आप सबसे पहले Piclumen वेबसाइट से अपना एक AI अवतार बनाएं। इसके लिए आप टूल को डिटेल दे सकते हैं, कि आपको किस तरह का AI अवतार चाहिए, जैसे इंडियन, फेस कलर, हेयर कलर, हाइट, हेल्थ आदि। आप यहाँ से उसी चेहरे के साथ अलग अलग बैकग्राउंड और कपड़ो में इमेज तैयार कर सकते हैं।
- अब इस इमेज को वीडियो में बदलने के लिए आप दो तरीके आजमा सकते हैं, जिसमें पहला फेस स्वैप करके किसी अन्य रील में अपने AI Influencer का चेहरा लगा सकते हैं, जिसके लिए आप supawork AI वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं। दुसरे तरीके में आप Hedra वेबसाइट का उपयोग करके लिप सिंकिंग के साथ खुद का इन्फॉर्मेशनल वीडियो बना सकते हैं।
- इन वीडियो और इमेज को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पब्लिश करें, अकाउंट को ग्रो करने के लिए आप ads भी रन कर सकते हैं।
- जब आपका चैनल या अकाउंट ग्रो हो जाए, तब आप प्रमोशन या अलग अलग तरीके से पैसे कमा सकते हैं।
AI Youtube Channel
हमारे द्वारा बताये गए AI से पैसे कमाने के 5 तरीके में ये भी एक अच्छा ऑप्शन है, क्योंकि आज के समय में लोग वीडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं, ऐसे में AI ने इस प्रक्रिया को काफी आसान कर दिया है। अब आप स्क्रिप्ट बनाने से लेकर वीडियो क्लिप्स, बैकग्राउंड साउंड या वॉइसओवर जैसे सभी काम AI की सहायता से कर सकते हैं। अभी के समय में लोग AI कार्टून वीडियो बना कर लाखों रूपए कमा रहे हैं, क्योंकि बच्चों द्वारा यूट्यूब पर दिनभर कार्टून वीडियो देखें जाते हैं, जिनमें @riyakidtv जैसे यूट्यूब चैनल शामिल है। इनके कुछ वीडियो में 513 मिलियन तक व्यूज गए हैं।
AI Youtube Channel से पैसे कैसे कमाएं?
- इसके लिए सबसे पहले ChatGPT ओपन करें, और अपने वीडियो के लिए हिंदी में एक स्टोरी लिखवाएं।
- इसके बाद आपको उस स्टोरी को ऑडियो में बदलना होगा, जिसके लिए आप ElevanLabs का उपयोग कर सकते हैं।
- इसके बाद आपको ब्राउज़र में “Animate From Audio” सर्च करना होगा, और Adobe वाली लिंक को ओपन करना होगा।
- यहाँ पर आप स्टोरी के अनुसार अपने सीन्स तैयार कर सकते हैं, और ऑडियो को अपलोड करके वीडियो तैय्यार कर सकते हैं।
- इन वीडियो को एक कार्टून यूट्यूब चैनल बना कर उस पर अपलोड करें। जब चैनल मोनेटाइज हो जायेगा, तो आपकी अर्निंग शुरू हो जाएगी।
Blogging With AI
वैसे तो पहले भी लोगों ने Blogging से लाखों रुपए कमाए हैं, लेकिन AI ने अब Blogging को काफी आसान कर दिया है। AI इस क्षेत्र में भी काफी चीजों को आसान कर देता है, जिसमें कंटेंट लिखने से लेकर उसका SEO करना और यहां तक कि AI की सहायता से पूरा इकोसिस्टम बनाना काफी आसान हो गया है। लोग नए ब्लॉग्स बना कर धड़ल्ले से उसमें कंटेंट डाल रहे हैं, और Adsense अप्रूवल लेकर Google Discover की सहायता से पैसे कमा रहे हैं।
Blogging With AI से पैसे कैसे कमाएं?
- इसमें कंटेंट लिखने के लिए आप ChatGPT या Writesonic जैसे AI टूल्स का उपयोग कर सकते हैं।
- AI कंटेंट को हुमन रिटन करने के लिए आपको “Writehuman AI” का उपयोग करना होगा।
- कंटेंट रेडी होने के बाद आप उस कंटेंट को अपनी वेबसाइट पर पब्लिश कर सकते हैं। SEO के लिए आप “Surfer SEO” का उपयोग कर सकते हैं।
- आर्टिकल्स को Google Discover में ले जाने के लिए उन पर इंस्टेंट एंगेजमेंट या ट्रैफिक की जरुरत होती है, इसके लिए आप सोशल मीडिया पर ads रन कर सकते हैं, या AI Influencer बना कर खुद का इकोसिस्टम बना सकते हैं।
- एक बार आर्टिकल्स Google Discover में जाने लगे, तो AdSense से वेबसाइट को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं।
AI web Development
यदि आपको कोडिंग का ज्ञान है, तो आप AI web Development का उपयोग करके फ्रीलांसिंग से भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। मेरे कुछ मित्र इसी तरीके से फॉरेन के क्लाइंट्स से लाखों रुपए कमा रहे हैं। इंटरनेट पर ऐसे कई टूल्स उपलब्ध है, जो सिर्फ आपके विचार को शब्दों के माध्यम से एक वेबसाइट में तैयार कर सकते हैं। AI की सहायता से आप इसे जल्द से जल्द तैयार कर सकते हैं, और कम समय में ज्यादा काम होने की वजह से आप लोगों से कम पैसे चार्ज करके ज्यादा क्लाइंट्स बना सकते हैं।
AI web Development से पैसे कैसे कमाएं
- इसके लिए आप Mixo AI, Web AI, और Uncody AI जैसे AI वेबसाइट बिल्डर का उपयोग करके कुछ अच्छी वेबसाइट क्रिएट कर सकते हैं, जिससे आपका पोर्टफोलियो तैयार हो जाये।
- अब आप Fiverr जैसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट या सोशल मीडिया और linkedin वेबसाइट पर क्लाइंट्स को एप्रोच कर सकते हैं, और उन्हें अपना पोर्टफोलियो दिखा सकते हैं। यदि आपने अच्छी क्रिएटिविटी के साथ वेबसाइट बनायीं होगी, तो वो क्लाइंट्स हाँ कर सकते हैं। इसके लिए आप उन्हें कम पैसों का ऑफर भी कर सकते हैं।
- जब क्लाइंट आपको कोई वेबसाइट बनाने के लिए बोले, तब आप कम समय में इन टूल्स के माध्यम से अच्छी वेबसाइट तैयार करके उन्हें दे सकते हैं।
- यदि उन्हें आपका काम पसंद आएगा, तो वो आपको आगे भी काम देंगे, साथ ही दूसरों को भी आपसे वेबसाइट बनवाने की सलाह देंगे।
AI based Games and Apps
हमारी AI से पैसे कमाने के 5 तरीके की लिस्ट में ये आखिरी ऑप्शन है, जिसकी सहायता से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। पहले ऐप्स या गेम्स बनाने के लिए हमें डेवलपर को हायर करना पड़ता था, लेकिन अब घर बैठें हम खुद AI की सहायता से ऐप्स बना सकते हैं। इन ऐप्स को मॉनिटाइज करके या इनमें सब्सक्रिप्शन मॉडल को शामिल करके Play Store पर पब्लिश किया जा सकता है, और जितने यूजर्स इन्हें उपयोग करेंगे आपकी उतनी ज्यादा कमाई होगी।
AI based Games and Apps से पैसे कैसे कमाएं?
- ऐप्स बनाने के लिए आप “FireBase AI Studio” का उपयोग कर सकते हैं।
- यहाँ आपको बस टेक्स्ट के रूप में टूल को बताना है, कि आपको कैसा ऐप चाहिए, आपके लिए वैसा ऐप तैयार हो जायेगा।
- इस ऐप को आपको Google Admob से मोनेटाइज करना होगा। इसके अतिरिक्त आप सब्सक्रिप्शन मॉडल भी रख सकते हैं।
- अब आपको अपने ऐप को Play Store पर लिस्ट करना होगा, जिससे इसे सभी डाउनलोड कर पाएं।
- इसके बाद आप सोशल मीडिया पर Ads रन करके अपने ऐप को डाउनलोड करवा सकते हैं।
- यदि लोगों को ये पसंद आय और उन्होंने इसका उपयोग रोज करना शुरू करा, तो उस पर दिखने वाले विज्ञापनों से आपकी कमाई शुरू हो जाएगी।
निष्कर्ष
इस लेख में हमनें आपको बताया है, कि AI से पैसे कैसे कमाएं? जिसके लिए AI से पैसे कमाने के 5 तरीके भी विस्तार से समझाए हैं। आप इनमें से किसी भी तरीके का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं। हालाँकि ये आपकी क्रिएटिविटी, समझ और संयम पर निर्भर करता है, कि आप इनका उपयोग किस प्रकार कर रहे हैं। ध्यान रहे, कि AI के गलत उपयोग न करें, नहीं तो आप क़ानूनी कार्यवाही में भी फंस सकते हैं।
ये पढ़ें: Netflix की ये 5 फिल्में आपको अपने बच्चों को एक बार जरूर दिखानी चाहिए
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।