आज के समय में मोबाइल रिचार्ज सिर्फ कॉल और डेटा तक सीमित नहीं है। अब सवाल ये नहीं है कि कितना डेटा मिलेगा, बल्कि ये है कि मनोरंजन कितना मिलेगा और यहीं से Airtel अपने यूज़र्स को एक बड़ा फायदा दे रहा है।
अगर आप Netflix, Hotstar या Zee5 जैसे OTT प्लेटफॉर्म देखते हैं, तो Airtel के कुछ प्रीपेड प्लान ऐसे हैं जिनमें Netflix का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त मिल रहा है। यानी अलग से Netflix का पैसा देने की ज़रुरत ही नहीं।
ये भी पढ़ें: Refurbished फोन सस्ता पड़ेगा या महंगा? ये गलती की तो बाद में पछताना पड़ेगा
Airtel के Netflix वाले प्लान क्यों चर्चा में हैं?
क्योंकि ये प्लान सिर्फ OTT तक सीमित नहीं हैं। इनमें:
- रोज़ का हाई-स्पीड डेटा
- अनलिमिटेड कॉलिंग
- फ्री SMS
- अनलिमिटेड 5G डेटा
- और कई OTT ऐप्स का एक्सेस
सब कुछ एक ही रिचार्ज में मिल जाता है।
₹1798 वाला प्लान: Netflix + ज़्यादा डेटा
अगर आप ज्यादा डेटा यूज़ करते हैं, तो Airtel का ₹1798 वाला प्लान आपके लिए है। इसमें रोज़ 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS मिलते हैं। साथ ही आपको Netflix Basic और Airtel Xstream Play Premium का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है और इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा भी शामिल है।
₹1729 वाला प्लान: OTT लवर्स के लिए बेस्ट
यह प्लान उन लोगों के लिए है जो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कंटेंट देखते हैं। इसमें रोज़ 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, Netflix के साथ-साथ JioHotstar Super, Zee5 Premium और Xstream Play Premium मिलता है।
वैलिडिटी भी 84 दिन की है और 5G यूज़र्स को अनलिमिटेड डेटा मिलता है।
ये भी पढ़ें: 1 अप्रैल से टोल पर कैश बंद! FASTag या UPI नहीं तो सफर अटक सकता है
₹598 वाला प्लान: कम समय, पूरा मनोरंजन
अगर आप महीने-भर का प्लान चाहते हैं, तो ₹598 वाला रिचार्ज काफी दमदार है। इसमें रोज़ 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और Netflix Basic, Hotstar Super, Zee5 Premium जैसे OTT शामिल हैं।
वैलिडिटी 28 दिन की है।
₹279 वाला प्लान: सिर्फ OTT के लिए
यह उन यूज़र्स के लिए है जिन्हें कॉलिंग या ज्यादा डेटा नहीं चाहिए। इस प्लान में 1GB डेटा के साथ Netflix Basic, Zee5 और Hotstar Super मिलता है।
वैलिडिटी करीब 30 दिन की है।
एक बात जो ज़्यादातर लोग नहीं जानते
Airtel के इन प्लान्स में मिलने वाला Xstream Play Premium आपको 25 से ज्यादा OTT ऐप्स का एक्सेस देता है, जिसमें SonyLIV, Lionsgate Play और SunNXT जैसे प्लेटफॉर्म भी शामिल हैं।
आखिर में साफ बात
अगर आप Netflix देखते हैं और हर महीने उसका अलग से सब्सक्रिप्शन लेते हैं, तो Airtel के ये प्लान पैसे भी बचाते हैं और झंझट भी। आज रिचार्ज सिर्फ नेटवर्क नहीं, पूरा मनोरंजन पैकेज बन चुका है और Airtel इसी दिशा में सबसे आगे दिख रहा है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

































