Baahubali: The Epic का टीज़र इंटरनेट पर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस फिल्म में Baahubali: The Beginning और Baahubali: The Conclusion को रीमास्टर्ड और री-एडिट कर एक नए अंदाज़ में पेश किया जाएगा। टीज़र में अमरेंद्र बाहुबली, भल्लालदेव और देवसेना की झलक देखने को मिली, जिसे देखकर फैंस एक बार फिर भावुक हो उठे। इस बार आपको जो फिल्म देखने को मिलेगी, उसमें दोनों फिल्मों को लेकर पूरी कहानी होगी और आप इसे बड़े पर्दे पर देख पाएंगे, जिसकी डेट भी आ गयी है।
Baahubali: The Epic कब होगी रिलीज़?
डायरेक्टर एस. एस. राजामौली (SS Rajamouli) ने बताया कि ये फिल्म 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि “Baahubali सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि कई सफ़रों की शुरुआत है। 10 साल पूरे होने के इस मौके पर हम ‘Baahubali: The Epic’ ला रहे हैं, जो दर्शकों को एक अविस्मरणीय अनुभव देगा।”

Box Office Collection
फिल्म Baahubali: The Beginning ने बॉक्स ऑफिस पर 650 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जबकि Baahubali 2 यानी The Conclusion ने 1788.06 करोड़ रुपये की कमाई कर इतिहास रचा था। ये फिल्म आज भी third highest-grossing Indian movie है।
क्यों खास होगा ये रीमास्टर्ड वर्ज़न?
फिल्म को 4K Ultra HD quality और Dolby Atmos sound में रीमास्टर्ड किया गया है ताकि दर्शक बड़े पर्दे पर एक कभी न भूलने वाला अनुभव साथ लेजा सकें। मेकर्स का दावा है कि ये वर्ज़न फैंस के लिए पहले से भी ज़्यादा ग्रैंड होगा।
फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और रम्या कृष्णन जैसे सितारे नज़र आएंगे। फैंस अब बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि एक दशक बाद Baahubali: The Epic बड़े पर्दे पर फिर से क्या धमाल मचाएगी।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।