न कोई विलेन, न कोई मसाला… फिर भी इन फिल्मों में है ज़िंदगी की असली झलक

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

हम सभी में कहीं न कहीं थोड़ा बहुत बॉलीवुड होता है, फिर चाहे केटेगरी कोई भी हो। भारत में ज़्यादातर लोग अपनी पसंदीदा केटेगरी, फिर चाहे वो एक्शन हो, रोमैंस हो या ड्रामा या एक्टर के हिसाब से फिल्मों को देखते हैं और उनके साथ भावुक भी होते हैं। लेकिन इन सभी से अलग कुछ फिल्में (Heartwarming family stories) ज़िंदगी की सबसे सच्ची कहानियाँ कहती हैं जो बेहद सामान्य दिखती हैं, लेकिन दिल के सबसे करीब होती चली जाती हैं।

इनमें न कोई बड़ा विलेन, न सुपरहीरो, न कोई हाई वोल्टेज ड्रामा मिलेगा और न ही ये ज़रूरी होता है। ये वो फिल्में हैं जो तेज़ी से नहीं भागतीं, बस धीरे-धीरे साथ चलती हैं, बिल्कुल हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी की तरह। ये ऐसी कहानियाँ हैं जो आम जिंदगी, आम लोगों के बारे में है। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ बॉलीवुड फिल्मों (Slice-of-life drama movies) के बारे में जो एक बेहद साधारण कहानी के साथ आपके दिल पर हमेशा के लिए एक छाप छोड़ती हैं।

Best Heartwarming family stories – दिल को छू लेने वाली बेहतरीन पारिवारिक फिल्में

1. Piku (2015)

एक बेटी (दीपिका पादुकोण) और उसके बुज़ुर्ग पिता (अमिताभ बच्चन) की खूबसूरत, असली और इमोशनल बॉन्डिंग को दिखाने वाली ये फिल्म, आपको बाप-बेटी के रिश्ते की एक अलग गहराई दिखाती है। इसमें प्यार, चिड़चिड़ापन और अपनापन – सब कुछ है और बेहद साधारण तरीके से दिखाया गया है।

फिल्म में कोई कपल सीन या एक्शन या लड़ाई नहीं है, बल्कि ये शांत पानी के बहाव की तरह चलती रहती है और सबसे अच्छी बात ये है कि मैं इसे देखते समय एक सेकेंड के लिए भी बोर नहीं हुई। फिल्म में दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की एक्टिंग तो अच्छी है ही, लेकिन इसमें सबसे प्यारा सरप्राइज़ मुझे इरफ़ान पठान का रोल लगा।

2. Dear Zindagi (2016)

ये कहानी हम में से कई लड़कियों को उनकी अपनी लग सकती है, जो थोड़ी उलझी है और वो ज़िंदगी से कोई प्यार करने वाला चाहती है, उससे ज़्यादा कुछ खास नहीं। इसमें इस साधारण लड़की भूमिका अलिअ भट्ट (कायरा) ने निभायी है। ये कहानी इस लड़की के अंदर चल रहे सवालों का सफर है, जिसके जवाब उसके डॉक्टर के रूप में शाहरुख़ खान लेके आते हैं।

जिस तरह से शाहरुख़ और आलिया ने इस फिल्म को हमारे सामने पेश किया है, वो किसी पर न कोई जजमेंट देती है, न कोई हल, लेकिन समझदारी से लोगों को एक छोटा सा मैसेज देती है।

3. 2 States (2014)

Best Heartwarming family stories

जैसा की मैंने ऊपर कहा है, ज़िन्दगी की असली झलक देने वाली फिल्में और 2 States को बहुत लोगों को उनकी असली ज़िन्दगी की झलक देती है। वैसे तो सुनने में ये साधारण है, नार्थ का लड़का, साउथ की लड़की, प्यार हो गया और परिवार मान नहीं रहे। लेकिन जिस तरह से इस फिल्म में कॉलेज में दो दिलों का मिला और उनके बीच की कल्चरल दीवारें और उन्हें सुलझाने का तरीका दिखाया है, वो बेहद खूबसूरत है।

ये लव स्टोरी खास इसलिए है क्योंकि इसमें प्यार से ज़्यादा परिवारों की सोच और रोज़मर्रा की टकरावों को बिना कोई नाटकीय अंदाज़ और लड़ाई झगड़े के दिखाया गया है। ये फिल्म भी आखिर तक आपको भावुक और अपने से जोड़े रखती है।

4. English Vinglish (2012)

Best Heartwarming family stories

शशि यानि श्री देवी की ये कहानी हर उस महिला की कहानी है जो अक्सर घर की चारदीवारी में पति और बच्चों को आगे रखते हुए खुद को पीछे भूल जाती है और इसके बाद उसका परिवार उसके इस समर्पण को भूल जाता है। ये एक बेहद आम कहानी है, लेकिन उन औरतों को एक प्रेरणा भी देती है, क्योंकि आगे ये फिल्म उसकी आत्म-सम्मान की तलाश को बहुत ही सरलता और इज्जत के साथ पेश करती है।

यहां मैं भी ये कहूँगी कि अगर आप कम पढ़ी लिखीं भी हैं या किसी कारण से बाहर काम नहीं कर पा रहीं, तो घर में कोई अपना पैशन ढूंढना चाहिए, जैसे इस फिल्म में शशि ने ढूँढा।

5. Photograph (2019)

Photograph भी Best Heartwarming family stories में शामिल है। ये फिल्म एक सड़क छाप फोटोग्राफर और उससे अचानक टकराई एक पढ़ी-लिखी लड़की की कहानी को बेहद सादगी से कहती है। कैसे उनके रास्ते टकराते हैं, कैसे पहचान आगे बढ़ती है। बिना कोई बड़ा ड्रामा किये, सिर्फ कुछ मौन, कुछ हिचकियाँ और एक सुंदर सी सहजता इस फिल्म में आपको नज़र आएगी और यही इसकी खूबसूरती है।

6. Wake Up Sid (2009)

Best Heartwarming family stories

Wake Up Sid जब आयी तब रणबीर कपूर बहुत बड़े एक्टर नहीं थे और फिर भी फिल्म हिट हुई। इसका कारण ये है कि ये हमारे देश के नवयुवाओं को अपनी लगी और उन्हें पसंद आयी।

ये Sid की कहानी, हर उस युवा की है जो ज़िन्दगी को बस जैसे-तैसे जी रहा होता है, जब तक उसे कोई सही राह दिखाने वाला न मिल जाए। ये फिल्म उसके परिवार से उससे रिश्ते, खुद को समझने की और असल ज़िन्दगी में आगे कैसे बढ़ें, ये दिखाने की एक प्यारी सी कोशिश है।

7. Kapoor & Sons (2016)

हर परिवार में कुछ न कुछ अनकहे किस्से होते हैं, जिन पर अक्सर हम सभी बात नहीं करते। इनमें कुछ छिपे दर्द भी मिलते हैं और बहुत सारा प्यार भी होता है, जिसे कई बार ज़ाहिर नहीं कर पाते। ये फिल्म ऐसे ही एक परिवार और उन लोगों के बीच के रिश्तों की बात करती है जो शायद बोलते नहीं, लेकिन महसूस ज़रूर होते हैं।

ये Best Heartwarming family stories वाली फिल्म एक टाइम पर आपको काफी रुलायेगी, लेकिन अंत में एक मीठी याद छोड़ जाएगी।

8. Karwaan (2018)

Best Heartwarming family stories

मैंने जब ये फिल्म देखने की सोची, तो मुझे इससे ज़्यादा उम्मीदें नहीं थीं, लेकिन कुछ ही देर में मैं इससे जुड़ती चली गयी। ये फिल्म है – तीन अनजान लोग, एक सफर, और बीच में ज़िंदगी की छोटी-छोटी बातों के बारे में। इसमें भी इरफान की सहज कॉमिक टाइमिंग इस फिल्म को और ख़ास और रोमांचक बनाती है। फिल्म में मौजूद शांति भी इसकी एक खासियत है। ये एक ऐसी फिल्म है जो मुस्कुराने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर करती है।

9. Gulmohar (2023)

Best Heartwarming family stories

इस फिल्म में एक जॉइंट फैमिली अपने पुराने घर को छोड़ते हुए, बीते वक़्त की यादों और अधूरे रिश्तों को समेटती नज़र आती है। फिल्म न कोई बड़ा मोड़ है, न ही कोई तेज़ डायलॉग या झगड़ा, बस एक घर और उससे जुड़े परिवार के लोगों के कुछ सच्चे पल जो दिल को छू जाते हैं।

इन Best Heartwarming family stories फिल्मों में कोई खलनायक नहीं है, कोई भारी भरकम क्लाइमैक्स नहीं है, लेकिन फिर भी ये आपके दिल में कुछ छोड़ जाती हैं। अगर आप भी कुछ समय के लिए अपनी तेज़ रफ्तार ज़िंदगी से बाहर निकलकर ज़िंदगी को महसूस करना चाहते हैं या शांति से कुछ समय अपने लिए निकालना चाहते हैं, तो एक कड़क चाय के कप के साथ इनमें से किसी भी फिल्म को आराम से घर पर बैठकर देखिये।

अगर आप चाहें, तो मैं इसी थीम पर टॉपिक सजेशन, SEO टाइटल, URL और मेटा डिस्क्रिप्शन भी दे सकता हूँ। बताइए?

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageSBI वाले जान लें ये तरीका, बिना कार्ड के इस ऐप से ATM से निकाल पाएंगे पैसा

यदि आपका खाता भी SBI बैंक में है, तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। दरअसल SBI ने अपने ऐप में नई सुविधा को ये YONO Cash नाम से शामिल किया था, जिसके बाद अब आप बिना ATM कार्ड के भी सिर्फ YONO ऐप की सहायता से बैंक से पैसे निकाल सकते हैं। …

ImageDulquer Salmaan की इन फिल्मों में है जबरदस्त कहानी, दूसरे नंबर की दिमाग घुमा देगी

यदि आपने Dulquer Salmaan की रोमांटिक फिल्म Sita Ramam या स्कैम वाली फिल्म Lucky Bhaskar देखी है, तो कहीं न कहीं आपको उनकी ये दोनों ही फिल्में काफी पसंद आयी होगी, क्योंकि दोनों की कहानी और उनमें Dulquer Salmaan ka अभिनय काफी शानदार था, जहां पहली फिल्म में रोमांस और ड्रामा तो दूसरी फिल्म में …

ImageAvatar 3 की पहली झलक देख आपके भी उड़ेंगे होश, इस तारीख को थिएटर में मचाएगी धूम

Avatar 3 जल्द ही सिनेमाघरों में धूम मचाने वाली है। फिल्म के पिछले भाग ने भी विश्वभर में मोटी कमाई की थी, और अब इसी उम्मीद से इसके तीसरे भाग को भी रिलीज किया जा रहा है। हाल ही में फिल्म के मेकर्स द्वारा Avatar 3 की पहली झलक को पेश किया गया है, जिसे …

Image8 Best Crime Thriller Web Series On OTT जो आपकी रातों की नींद उड़ा देंगी

Best crime thriller web series – अगर आप OTT पर कोई ऐसी वेब सीरीज़ ढूंढ रहे हैं जो आपको अंत तक बांधे रखे, तो भारतीय वेब स्पेस में क्राइम और थ्रिलर शोज़ की कोई कमी नहीं है। इन सीरीज़ में न सिर्फ बेहतरीन स्क्रिप्ट होगी, बल्कि दमदार एक्टिंग और रियलिस्टिक प्लॉट्स भी इन्हें बेहद आकर्षक …

Imageये है दुनिया की सबसे डरावनी फिल्म, कई देशों में हुई थी बैन, अब इस OTT पर उपलब्ध, अकेले देखने की गलती न करें !

एक बात तो आप भी मानेंगे, कि horror movies experience किसी एडवेंचर से कम नहीं होता। ये वो ज़ॉनर है जो मनोरंजन तो करता है, लेकिन डराते-डराते हमारी धड़कनों की स्पीड बढ़ा देता है। कभी-कभी तो ऐसा लगता है जैसे पर्दे से असल भूत सच में बाहर आ जाएगा। इस पर और आफत तब हो …

Discuss

Be the first to leave a comment.