BookMyShow से किसी भी लाइव इवेंट को बुक करने वालों के लिए कंपनी एक बहुत बड़ी खुशखबरी लायी है। भारत में अब लाइव एंटरटेनमेंट सीज़न और भी धमाकेदार होने वाला है। देश की सबसे बड़ी टिकटिंग और लाइव इवेंट प्लेटफ़ॉर्म BookMyShow ने RuPay (National Payments Corporation of India का घरेलू कार्ड नेटवर्क) के साथ सालभर की एक एक्सक्लूसिव पार्टनरशिप की है। इस डील के तहत RuPay कार्डधारकों को देश के सबसे पॉपुलर म्यूज़िक फेस्टिवल्स और ग्लोबल लाइव इवेंट्स में पहले और प्रीमियम तरीके से एंट्री मिलेगी।
इस साझेदारी के ज़रिए यूज़र्स को Sunburn 2025, Lollapalooza India 2026 और Bandland 2026 जैसे मेगा इवेंट्स में exclusive VIP event access in India दिया जायेगा। इसके अलावा सालभर में होने वाले कई बड़े कॉन्सर्ट्स और लाइव शो में भी RuPay यूज़र्स के लिए खास अनुभव होंगे।
VIP एंट्री और प्री-सेल टिकट सिर्फ RuPay कार्डधारकों के लिए।
BookMyShow और RuPay की साझेदारी के बाद, RuPay कार्डधारकों को कई लाभ मिलेंगे। इन बेनिफिट्स में शामिल हैं early pre-sale tickets for concerts, एक्सक्लूसिव टिकटिंग ज़ोन, VIP लाउंज, क्यूरेटेड फूड और बेवरिज ऑप्शन, स्पेशल मर्चेंडाइज़ और ऑन-ग्राउंड fast lane top-ups जैसी सुविधाएं। इसका मतलब यह है कि RuPay कार्ड यूज़र्स बिना लंबी कतारों में खड़े हुए, आसानी से अपने पसंदीदा इवेंट्स का मज़ा ले पाएंगे।

NPCI का कहना है कि इस डील का मक़सद सिर्फ पेमेंट को आसान बनाना नहीं, बल्कि BookMyShow RuPay benefits के ज़रिए कस्टमर को रिवॉर्डिंग और यादगार अनुभव देना भी है। बड़े इवेंट्स पर RuPay के आकर्षक एक्सपीरियंस ज़ोन भी बनाये जायेंगे, जहां यूज़र्स रिलैक्स कर सकेंगे और प्रीमियम सर्विस का आनंद ले सकेंगे।
BookMyShow पहले भी HSBC, Kotak Mahindra Bank और MasterCard जैसे पार्टनर्स के साथ इस तरह के प्रीमियम एक्सपीरियंस दे चुका है। ये नया Live Events Passport, डिजिटल और ऑन-ग्राउंड दोनों टचप्वॉइंट्स को जोड़कर एक काफी अलग और अनोखा एंटरटेनमेंट पैकेज पेश करेगा।
ये पढ़ें: 15 अगस्त की सुबह सूरज से पहले जाग उठेगा सिनेमाघर – Coolie की टक्कर War 2 से तय
भारत में लाइव इवेंट मार्केट तेज़ी से बढ़ रहा है और खासकर युवा जनता डिजिटल-फर्स्ट ऑडियंस पर्सनलाइज़्ड और इमर्सिव इवेंट एक्सपीरियंस चाहती है। RuPay–BookMyShow जैसी पार्टनरशिप न केवल टिकट सेल्स बढ़ाती हैं, बल्कि ब्रांड लॉयल्टी को भी मज़बूत करती हैं। आने वाला फेस्टिवल सीज़न RuPay कार्डधारकों के लिए एक सुनहरा मौका है, जिससे वो VIP अंदाज़ में म्यूज़िक और एंटरटेनमेंट का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।