इस 15 अगस्त के वीकेंड पर सिनेमाघरों में भारत का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश होने वाला है। एक तरफ Thalaivaa Rajinikanth की Coolie, और दूसरी तरफ Hrithik Roshan और Jr NTR की War 2। फैंस के लिए ये सिर्फ फिल्म नहीं, जंग है।
ये पढ़ें: Kingdom OTT Release: Vijay Deverakonda की फिल्म इस OTT प्लैटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम, जानें कब आएगी
कहां कितने बजे शुरू हो रहे हैं Coolie के शो?
तमिलनाडु
जहां रजनीकांत का जलवा सबसे ज़्यादा है, वहीं सरकार ने इस बार सुपर-एली मॉर्निंग शोज़ पर रोक लगा दी है। 2023 में ‘Thunivu’ की FDFS के दौरान एक फैन की मौत के बाद सरकार ने फैसला लिया कि सुबह 4 या 6 बजे के शो अब नहीं होंगे। इसलिए Tamil Nadu में Coolie की पहली स्क्रीनिंग सुबह 9 बजे से होगी।
केरला और कर्नाटक
यहां के थलाइवा फैंस को थोड़ी राहत मिली है। यहां Coolie के शो सुबह 6 बजे से शुरू होंगे। कई शहरों में तो पहले से ही शोज़ Housefull जा चुके हैं।
यू. के
भारत में ही नहीं, Rajinikanth के विदेश में भी करोड़ों फैंस हैं। इसीलिए UK में भी इसकी स्क्रीनिंग की जा रही है और पहला शो रात 12:30 बजे (IST के मुताबिक सुबह 5 बजे) शुरू होगा। सबसे ख़ास बात ये है कि वहाँ भी फिल्म बिना किसी कट के पास की गई है।
नार्थ अमेरिका में भी हो रही एडवांस बुकिंग
TOI की रिपोर्ट के अनुसार, North America में Coolie की एडवांस बुकिंग ने अब तक $1.12 मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग वेबसाइट Sacnilk के अनुसार, कुल मिलाकर Coolie की ओवरसीज़ प्री-सेल $2 मिलियन से ऊपर पहुंच चुकी है।

Coolie vs War 2: 15 अगस्त पर होगा सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश
Rajinikanth बनाम Hrithik-Jr NTR, ये एक काफी बड़ा क्लैश है। साउथ में रजनीकांत को केवल अभिनेता नहीं लोग भगवान् मानते हैं। साथ ही इसमें साउथ की एक और स्टारपावर नागार्जुन अक्किनेनी भी हैं। वहीं War 2 एक YRF Spy Universe का अगला बड़ा चैप्टर है, जिसमें आपको Hrithik और Jr NTR की ज़बरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी।
अब सवाल ये नहीं कि कौन सी फिल्म चलेगी , सवाल ये है कि कौन सा फैनबेस थियेटर में ज़्यादा धमाल करेगा
रजनीकांत फैंस के लिए Coolie अभी से एक त्यौहार है। Cutouts पर दूध चढ़ाना, पटाखों की बारिश, सुबह-सुबह ढोल-नगाड़ों के साथ थियेटर में पूजा, सोशल मीडिया पर #CoolieFDFS ट्रेंड, ये सभी चीज़ें साबित करती हैं कि Coolie कोई फिल्म नहीं, Rajinikanth फैंस के लिए एक इमोशन है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।