Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra को MWC 2025 में प्रदर्शित करने के बाद, ये फोन अब भारतीय बाज़ार में भी आ चुके हैं। लेकिन अब लग रहा है कि इस सीरीज़ में और फोन भी दस्तक दे सकते हैं। Xiaomi 15T सीरीज़ पर भी काम जारी है, क्योंकि HyperOS कोड से इन अपकमिंग डिवाइसेज़ की एक्सक्लूसिव झलक मिली है। Xiaomi की T-सीरीज़ हमेशा से दमदार स्पेसिफिकेशनों को किफायती कीमत पर लाने के लिए जानी जाती रही है, देखते हैं इस बार क्या होने वाला है। आइए Xiaomi 15T और 15T Pro से जुड़ी अब तक की जानकारी पर नज़र डालते हैं।
ये पढ़ें: Xiaomi 15 सीरीज़ भारत में लॉन्च – प्रो फोटोग्राफी के लिए बेस्ट, लेकिन कीमत जानकर घूम जायेगा दिमाग
Xiaomi 15T सीरीज़ में क्या होगा खास?
Xiaomi अपनी T-सीरीज़ के फोनों के लिए हर बार प्रचलित पेंटर्स के नाम पर कोडनेम रखती है। इस बार भी Xiaomi 15T का कोडनेम “klimt” है, जो कि एक ऑस्ट्रियाई पेंटर Gustav Klimt से प्रेरित है, और दूसरी तरफ Xiaomi 15T Pro को “turner” कोडनेम दिया है, जिसे की ब्रिटिश आर्टिस्ट J.M.W. Turner के नाम पर है। ये कोडनेम HyperOS 2.1 के सोर्स कोड में मिले हैं।
दिलचस्प बात यह है कि Xiaomi 15T Pro और Redmi K80 Ultra, दोनों का कोडनेम “turner” ही है। इसका मतलब ये भी हो सकता है कि दोनों फोनों के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर काफी हद तक एक जैसे हों। हालांकि, कैमरा स्पेसिफिकेशनों में कुछ अंतर देखने को मिल सकता है।




Redmi K80 Ultra, जिसका कोडनेम Xiaomi 15T Pro जैसा ही है, का मॉडल नंबर “25060RK16C” है। वहीँ Xiaomi 15T Pro के दो मॉडल नंबर लीक हुए हैं – “2506BPN68G” (ग्लोबल) और “2506BPN68R” (जापान) ह। इसके अलावा Xiaomi 15T “25069PTEBG” मॉडल नंबर के साथ नज़र आया है। इन मॉडल नम्बरों में आखिरी अक्षर फोन जिस क्षेत्र में बिकेगा या लॉन्च होगा, उसे दर्शाते हैं। इनमें “R” = जापान, “G” = ग्लोबल और “C” = चीन के लिए है।
अनुमानित फीचर
Xiaomi T-सीरीज़ हमेशा दमदार हार्डवेयर के साथ ही आयी है और Xiaomi 15T सीरीज़ में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा। Xiaomi 15T में MediaTek Dimensity 8400 Ultra चिपसेट आ सकता है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेहद अच्छा है। वहीँ Xiaomi 15T Pro में MediaTek Dimensity 9400+ फ्लैगशिप प्रोसेसर आने की सम्भावना है, जो और भी तेज़ और सक्षम है।
कब होगी लॉन्च
पिछली T-सीरीज़ की तरह, Xiaomi 15T सीरीज़ के भी भारत में लॉन्च होने की उम्मीद नहीं है। Xiaomi इस बार भी दूसरे ग्लोबल मार्केट्स पर फोकस कर रहा है, जिससे भारतीय यूज़र्स को थोड़ा निराशा हो सकती है।
Xiaomi 15T सीरीज़ के MIX Flip 2 के साथ लॉन्च होने के आसार हैं। Xiaomi अक्सर अपने इस फोल्डेबल और T-सीरीज़ स्मार्टफोनों को साथ में ही पेश करता है। अगर कंपनी अपने जार बार के रेगुलर शेड्यूल को फॉलो करती है, तो Xiaomi सितंबर में एक लॉन्च इवेंट में इन स्मार्टफोनों से पर्दा उठा सकता है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।