Facebook पर अब सिर्फ लाइक्स और फोटो शेयर करने का नहीं, बल्कि प्यार ढूंढने का मौका भी मिल रहा है। Meta ने 2019 में Facebook Dating फीचर लॉन्च किया था, जो अब 52 देशों में 21.5 मिलियन लोगों की पसंद बन चुका है।
यह कोई अलग ऐप नहीं बल्कि Facebook का ही एक इन-ऐप फीचर है, जहां यूज़र अपनी डेटिंग प्रोफाइल (dating profile) बना सकते हैं और mutual friends, shared pages या common interests देखकर मैच कर सकते हैं। इसकी सबसे खास बात है, भरोसेमंद प्रोफाइल्स और असली कनेक्शन, जो बाकी डेटिंग ऐप्स में मुश्किल ही मिलते हैं। आइये इससे बारे में डिटेल से जानते हैं।

बाकी डेटिंग ऐप्स से कितना अलग है Facebook Dating फीचर?
Facebook Dating पूरी तरह फ्री है। यहां Tinder या Bumble की तरह कोई “Super Like”, “Boost” या subscription नहीं है। Meta की कमाई डेटिंग से नहीं, बल्कि लोगों के Facebook पर ज़्यादा वक्त बिताने से होती है, इसीलिए ये फ्री है और इसी कारण लोगों द्वारा ज़्यादा इस्तेमाल भी होता है।
इसके अलावा Meta ने हाल ही में इसमें कुछ स्मार्ट AI फीचर्स जोड़े हैं –
👉 AI Dating Assistant, जो आपकी पसंद के हिसाब से प्रोफाइल सुझाता है,
👉 Meet Cute, जो हर हफ्ते एक curated match देता है,
👉 और “Friend Matchmaker”, जहां आपके दोस्त आपके लिए मैच चुन सकते हैं।
यह Meta का नया सोशल टच वाला डेटिंग मॉडल है, जो बाकी ऐप्स से इसे काफी अलग बनाता है।

कौन हैं Facebook Dating के यूज़र्स?
Meta के अनुसार, 18–29 साल के यूज़र्स की रोज़ाना की बातचीत में 24% की बढ़ोतरी हुई है। अमेरिका में लगभग 1.77 मिलियन यूज़र इसी उम्र वर्ग के हैं, जबकि 30 साल से ऊपर की उम्र वाले भी बड़ी संख्या में इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। रोज़ाना करीब 1.5 अरब लाइक्स और मैसेज भेजे जा रहे हैं, जिससे पता चलता है कि ये फीचर किसी “ट्रायल” से कहीं आगे निकल चुका है।
अब अगर बाकी dating apps से तुलना करें तो, अमेरिका में Tinder के करीब 7.3 मिलियन यूज़र हैं, Hinge के 4.4 मिलियन और Bumble के 3.6 मिलियन।
भले ही Facebook Dating अभी टॉप पर नहीं है, लेकिन ये अब धीरे धीरे इन अन्य डेटिंग ऐप्स की टक्कर में आगे आता जा रहा है।
प्राइवेसी कैसी है?
Meta ने यह सुनिश्चित किया है कि आपकी dating profile, Facebook profile से अलग रहे, ताकि आपके दोस्त नहीं जान पाएं कि आप Facebook Dating पर हैं। साथ ही, असल नाम के सिस्टम और ब्लॉक रिपोर्ट टूल्स के चलते कैटफिशिंग (catfishing) या फेक प्रोफाइल (fake profiles) का खतरा भी कम होता है।

Meta की रणनीति
Facebook अब सिर्फ सोशल मीडिया ऐप नहीं रहा। Tom Alison (Facebook के हेड) के अनुसार, Meta दो हिस्सों में बढ़ रहा है – एक तरफ अल्गोरिथम आधारित कंटेंट जैसे Reels, और दूसरी तरफ निजी सेवाएं जैसे Marketplace, Groups और Dating। यानि Dating अब Meta की विकास की रणनीति का अहम हिस्सा बन चुका है।
क्या भारत में आएगा ये फीचर?
भारत Meta के लिए सबसे बड़ा बाज़ार है, लेकिन यहां Facebook Dating India launch अभी बाकी है। संभावना है कि प्राइवेसी और मार्किट टेस्टिंग की वजह से Meta फिलहाल इंतज़ार कर रहा है।
हालांकि, भारत में Tinder और Bumble जैसे ऐप्स की सफलता देखकर कहा जा सकता है कि जब ये फीचर यहां आएगा, तो dating apps की दुनिया में एक बड़ा झटका दे सकता है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































