Samsung की अगली फ्लैगशिप सीरीज़, Galaxy S26 लाइनअप धीरे-धीरे लॉन्च की ओर बढ़ रही है, और इस दौरान सबसे दिलचस्प अपडेट Ultra मॉडल में मिलने वाला है। इस बार ये लाइन-अप जल्दी हो सकता है और लंबे समय से 45W पर अटके Samsung Ultra मॉडल को आखिरकार 60W Super Fast Charging 3.0 मिलने के संकेत भी हैं। इसकी पुष्टि 3C सर्टिफिकेशन और Samsung की वेबसाइट पर दिखे नए 60W चार्जर (EP-T6010) से की जा रही है। आइये जानते हैं नयी लीक में क्या जानकारी मिली है।

चार्जिंग और बैटरी में बड़ा फोकस
इस बार नया 60W चार्जर USB PD 3.1 PPS स्टैंडर्ड सपोर्ट करता है, यानि अब तेज चार्जिंग पाने के लिए किसी स्पेशल 5A केबल की ज़रूरत नहीं होगी, आपकी वही रेगुलर USB-C केबल काफी होंगी। लीक के अनुसार, S26 Ultra शुरुआती स्टेज में करीब 55W तक पावर खींचेगा, लेकिन 15% के बाद 45W और 70% के बाद उससे भी कम स्पीड पर आ जाएगा, ताकि हीटिंग कंट्रोल और बैटरी हेल्थ बेहतर रहे।
ये भी पढ़ें: iPhone 16 और iPhone 15 अब ₹60,000 से कम में: New Year 2026 से पहले कौन-सा लेना सही रहेगा?
वायरलेस चार्जिंग भी एक और अपग्रेड हो सकता है। ये 15W से बढ़कर 25W Qi 2.2 मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग तक जा सकता है, जिससे एक्सेसरी कम्पैटिबिलिटी भी मज़बूत होगी।
बैटरी को लेकर रिपोर्ट्स बताती हैं कि Samsung इस बार 5,200mAh यूनिट इस्तेमाल कर सकता है। हालांकि ये ज़्यादा बड़ा उछाल नहीं है, लेकिन पिछले कई जेनरेशन से अधिक है और फ़ास्ट चार्जिंग अपग्रेड के साथ बैलेंस्ड पावर अनुभव दे सकता है।

Galaxy S26 Ultra अन्य स्पेसिफिकेशन
लीक्स के अनुसार फोन में 6.9-inch M14 QHD+ Dynamic AMOLED डिस्प्ले और नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट मिलेगा। स्टोरेज ऑप्शंस 16GB RAM और 1TB तक जा सकते हैं।
हालाँकि, कैमरा सेटअप शायद पिछले साल जैसा ही रहेगा। इस बार भी 200MP प्राइमरी, 50MP टेलीफोटो, 50MP अल्ट्रावाइड ही मिलने के आसार हैं। इसका कारण शायद ये है कि इस बार Samsung लागत नियंत्रण पर ज़्यादा ध्यान दे रहा है।
ये भी पढ़ें: 12,000 रुपये से भी सस्ता हुआ iPhone Air, पेंसिल से भी पतला ये iPhone बना बेस्ट डील का दावेदार
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

































