Samsung के Ultra फोन हमेशा से “safe premium” की पहचान रहे हैं। लेकिन Galaxy S26 Ultra को लेकर जो लीक सामने आ रहे हैं, वे इशारा कर रहे हैं कि इस बार Samsung सिर्फ नया फोन नहीं, अपनी पहचान में भी बदलाव करने जा रहा है।
लॉन्च जैसे-जैसे नज़दीक आ रहा है, वैसे-वैसे Galaxy S26 सीरीज़ को लेकर चर्चाएँ तेज़ होती जा रही हैं। आमतौर पर इस स्टेज पर अफ़वाहें कम हो जाती हैं, लेकिन Galaxy S26 Ultra के साथ ठीक उल्टा हो रहा है। इस बार बात प्रोसेसर या कैमरे से ज़्यादा, फोन के लुक और फील की हो रही है।
ये भी पढ़ें: क्या OnePlus बंद हो रहा है? रिपोर्ट के बाद कंपनी ने खुद बताया पूरा सच
मशहूर टिप्स्टर Evan Blass के अनुसार, Galaxy S26 Ultra को छह रंगों में पेश किया जा सकता है – काला (Black), सफेद (White), सिल्वर (Silver Shadow), (नीला Sky Blue), बैंगनी (Cobalt Violet) और सुनहरा (Pink Gold)। इनमें से Silver Shadow और Pink Gold को ऑनलाइन-एक्सक्लूसिव रखा जा सकता है।
पहली नज़र में ये सिर्फ रंगों की लिस्ट लग सकती है, लेकिन यहीं से असली कहानी शुरू होती है।
इन रंगों के नामों में कहीं भी “टाइटेनियम” शब्द नहीं दिखता। यह वही टाइटेनियम है, जिसे Samsung ने हाल के Ultra फोन्स की पहचान बना दिया था। अगर यह बदलाव सच साबित होता है, तो Galaxy S26 Ultra Samsung के डिज़ाइन फिलोसॉफी में एक बड़ा मोड़ हो सकता है।
यानि यह सिर्फ नया फोन नहीं, बल्कि “Ultra” की परिभाषा बदलने की कोशिश हो सकती है।
Galaxy S26 और Galaxy S26 Plus को भी कुछ इन्हीं रंगों – Black, White, Silver Shadow और Sky Blue में लाए जाने की उम्मीद है, जिससे साफ है कि Samsung पूरी सीरीज़ में एक नया विज़ुअल अनुभव देना चाहता है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, Galaxy S26 सीरीज़ 25 फरवरी 2026 को लॉन्च हो सकती है और बिक्री मार्च के दूसरे हफ्ते से शुरू होने की संभावना है। प्रोसेसर के तौर पर Exynos 2600 या Snapdragon 8 Elite Gen 5 में से कोई एक देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: Nothing का अगला फोन लॉन्च से पहले पकड़ा गया? GSMA में दिखे A009 और A009P
कीमत को लेकर फिलहाल कुछ तय नहीं है, लेकिन यह माना जा रहा है कि Galaxy S26, अपने पिछले मॉडल Galaxy S25 से थोड़ा महंगा हो सकता है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।
































