आज Elon Musk ने अपना सबसे पॉवरफुल AI Grok 3 लॉन्च कर दिया है, इसे अभी तक का विश्व का सबसे स्मार्ट AI बताया जा रहा है। कंपनी का कहना है, कि मेथ, रीजनिंग, और साइंस के मामले में ये अन्य AI मॉडल से काफी बेहतर है। हालांकि, इसे सिर्फ प्रीमियम यूजर्स के लिए पेश किया गया है, और अभी इसका API जारी करना बाकी है। आगे इससे जुड़ी सभी जानकारी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: इस तरह करें NFC का उपयोग, नहीं तो बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली
Grok 3 AI लॉन्च
हाल ही में Elon Musk ने इसके लॉन्च की घोषणा की थी और आज इसे लॉन्च कर दिया गया है, लॉन्च के दौरान इसका लाइव डेमो भी दिखाया गया था, जिसने इसकी सहायता से एक बेसिक गेम बना कर बताया गया था। xAI के अनुसार ये इतना स्मार्ट है, कि इससे कोडिंग से लेकर गेम्स भी बनाए जा सकते हैं।
फिलहाल इस टूल के API वर्जन को लॉन्च करना बाकी है, उसे भी जल्द ही लॉन्च किया जाएगा, जिससे अलग अलग इंटरप्राइसेस इसका उपयोग कर पाएंगे। Musk के अनुसार इस टूल को दो लाख GPU की सहायता से ट्रेन किया गया है, ताकि इसे अन्य AI टूल्स की तुलना में सबसे बेहतर बनाया जा सके।
Grok 3 की खासियत
हाल ही में हुई OpenAI के CEO से तकरार के बाद कुछ ही समय में Musk ने अपना ये पॉवरफुल AI पेश कर दिया है। प्रेजेंटेशन के समय उन्होंने OpenAI के GPT 4o को सबसे कमजोर बताया है, दरअसल उन्होंने इसे Grok 3 के मुकाबले सबसे लिए परफॉरमेंस वाले टूल के रूप में दर्शाया है। कंपनी के अनुसार इसमें सबसे एडवांस्ड रीजनिंग कैपेबिलिटीज मिलती है, जिसे भविष्य में और भी बेहतर बनाया जाएगा।
लॉन्च के समय इसके लाइव डेमो के दौरान बेसिक गेम को बनाने के साथ साथ Musk ने एक और घोषणा की है, कि जल्द ही कंपनी एक AI गेम स्टूडियो भी लॉन्च करने वाली है, जिससे गेम डेवलेपर्स को काफी फायदा मिलेगा। फिलहाल Grok 3 का रीजनिंग मॉडल बीटा वर्जन में है, और जल्द ही इसका एक मिनी वर्जन भी लॉन्च किया जा सकता है।
Super Grok सब्सक्रिप्शन की जानकारी
Grok 3 के बीटा वर्जन का उपयोग आप X के प्रीमियम प्लान्स के साथ कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको X को अपडेट करना होगा। इसके अतिरिक्त, जल्द ही कंपनी इसके लिए Super Grok नाम से एक अलग सब्सक्रिप्शन सुविधा लॉन्च करेगी, जो खास उन प्रीमियम यूजर्स के लिए होगा, जो एडवांस्ड कैपेबिलिटी के साथ नए फीचर्स को सबसे पहले उपयोग करना चाहते हैं। इस सब्सक्रिप्शन लिए Grok ऐप या Grok.com वेबसाइट का उपयोग किया जा सकता है।
ये पढ़ें: इस Jio प्रीपेड प्लान के साथ JioHotstar सब्सक्रिप्शन मिलेगा फ्री, फिर क्यों करना एक्स्ट्रा रुपए खर्च?
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।