HONOR जल्द ही 200 सीरीज में अपना नया स्मार्टफोन HONOR 200 Lite भारत में लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने Amazon पर इसका टीज़र साझा किया है, जिसमें फ़ोन के कलर ऑप्शंस और फीचर्स के जानकारी शामिल हैं। ये एक 5G फ़ोन होने वाला है, जिसमें 108 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा, और AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया जायेगा। आगे HONOR 200 Lite फीचर्स और लॉन्च की तारीख के बारे में विस्तार से जानते हैं।
HONOR 200 Lite लॉन्च की तारीख
फ़ोन को 19 सितम्बर को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च किया जायेगा। इसमें आपको Starry Blue, Cyan Lake, और Midnight Black ये तीन कलर ऑप्शंस मिलने वाले हैं। फ़ोन को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon ईकॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं। फ़िलहाल कंपनी ने फ़ोन की कीमत की जानकारी साझा नहीं की है।
HONOR 200 Lite फीचर्स
इस फ़ोन में आपको AMOLED डिस्प्ले मिलने वाला है, जो 3240Hz PWM Dimming सपोर्ट के साथ आएगा। फ़ोन के बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल (f/1.75 aperture) प्राइमरी कैमरा के साथ (f/2.2 aperture) वाइड और डेप्थ कैमरा, और (f/2.4 aperture) मैक्रो सेंसर का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसके अतिरिक्त फ्रंट में 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलेगा, जिसे AI Wide-angle Selfie फीचर के साथ पेश किया जायेगा। इस फीचर इ साथ ग्रुप सेल्फी लेते समय 90° Field of View को कवर किया जा सकता है।
बात करें डिज़ाइन की तो फ़ोन को काफी अट्रैक्टिव लुक के साथ पेश किया जायेगा। इसकी मोटाई 6.78mm और वजन 166g होने वाला है। कंपनी के अनुसार इस फ़ोन को SGS 5-star Drop Resistance certification भी प्राप्त है। फ़ोन के फ्रंट में पंच होल कटआउट दिया गया है, और वॉल्यूम रॉकर्स, पॉवर बटन फ़ोन के दायीं ओर मिलेंगे।
ये पढ़े: मात्र 9,999 रुपए में गुपचुप लॉन्च हुआ ये Samsung मोबाइल
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































