ऐसे बहुत सारे PDF होते है, जो पासवर्ड प्रोटेक्टेड होते हैं, और कई बार हम खुद किसी PDF में पासवर्ड लगा कर भूल जाते हैं, लेकिन जब उनकी आवश्यकता होती है, तो बिना पासवर्ड के उन PDF फाइल्स को ओपन करना मुश्किल हो जाता है, ऐसे में यदि आपके पास कोई PDF है, तो उसका पासवर्ड अभी हटा दें, नहीं तो पासवर्ड भूलने के बाद उस PDF को ओपन करना मुश्किल हो जायेगा। यदि आपको नहीं पता है, कि PDF फाइल से पासवर्ड कैसे हटाएं? तो इस लेख को पूरा पढ़ें इसमें हमनें इसके दो आसान तरीकें बताएं हैं।
ये पढ़ें: How to convert Word file to PDF | Word फाइल को PDF फाइल में इस तरह बदलें
PDF फाइल से पासवर्ड कैसे हटाएं?
जैसा कि हमनें ऊपर आपको बताया है, कि PDF फाइल से पासवर्ड हटाने के दो आसान तरीकें जिनमें से आप कोई भी तरीका उपयोग कर सकते हैं, आगे इन दोनों तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
“Save as PDF” या “Print to PDF” का उपयोग करें
- इसके लिए किसी भी PDF फाइल को अपने क्रॉम ब्राउजर पर ओपन करें।
- अब एक पॉपअप ओपन होगा, यहां पूछा गया पासवर्ड डालें।
- इसके बाद दाईं ओर ऊपर की तरफ एक प्रिंट का icon होगा उस पर क्लिक करें।
- अब प्रिंटर सिलेक्ट करनेवाले लिए एक मेनू ओपन होगा, यहां “Save as PDF” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- एक विंडो ओपन होगी, यहां अपनी फाइल का नाम और लोकेशन सेट करें, और “Save” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इतना करने पर उस PDF की डुप्लीकेट फाइल आपके सिस्टम में सेव हो जाएगी, और इस फाइल में पासवर्ड नहीं होगा। ये तरीका तभी काम करेगा, जब आपके PDF पर कोई प्रिंटिंग रस्ट्रिक्शन न हो।
अनलॉक PDF फाइल वेबसाइट का उपयोग करें
- इसके लिए सबसे पहले अनलॉक PDF फाइल वेबसाइट को ओपन करें।
- यहाँ “Select PDF Files” के ऑप्शन पर क्लिक करें, और अपनी फाइल अपलोड करें।
- अब नीचे दिख रहें “Unlock PDF” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आपसे PDF का पासवर्ड पूछा जायेगा, यहां पासवर्ड डालें, और “Send” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब “Download Unlocked PDFs” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इतना करने पर आपके डिवाइस में उस PDF की अनलॉक फाइल डाउनलोड हो जाएगी।
ये पढ़ें: Android या iOS से डॉक्यूमेंट स्कैन करके PDF या फोटो में बदलने के आसान तरीके
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।