WhatsApp पर यूँ तो कई नए फ़ीचर कंपनी जोड़ती रहती है, लेकिन एक ऐसा फ़ीचर भी है, जो पहले से मौजूद है और बहुत से लोग इसके बारे में नहीं जानते। इस समय करोड़ों लोग WhatsApp पर मैसेज भेजते हैं, लेकिन इनमें से कितने इसके फॉन्ट या स्टाइल को बदलने के फ़ीचर के बारे में जानते हैं ? WhatsApp पर आप मैसेज के फॉण्ट को आसानी से बदल सकते हैं और WhatsApp पर स्टाइलिश फ़ॉन्ट का इस्तेमाल अपने मैसेज भेजने के लिए कर सकते हैं। आइये प्रत्येक स्टेप के साथ आपको इसके बारे में बताते हैं।
ये पढ़ें: अब Google Maps दिखेगा हर गली नुक्कड़, देखिये अपना घर, कॉलेज, दफ्तर Street View के साथ
WhatsApp पर स्टाइलिश फ़ॉन्ट या विभिन्न फॉन्ट में मैसेज कैसे भेजें – How to send messages in different fonts on WhatsApp
अगर आपको अपने मैसेज बोल्ड या इटैलिक या Strikethrough करने हैं, तो ये विकल्प आपको WhatsApp ऐप में ही मिलते हैं।
- सबसे पहले WhatsApp ऐप खोलें और मैसेज टाइप करें और अब इस पर टैप करते हुए होल्ड करके और छोड़ें।
- यहां कुछ विकल्प आएंगे जैसे copy, share, Translate, इत्यादि और इनके सामने तीन डॉट्स होंगें, इन्हीं पर आपको क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपको Bold, Italic, Srikethrough के विकल्प मिलेंगे।
- इनमें से जो चाहे क्लिक करें और वैसे ही मैसेज भेजें।



अब अगर आपको WhatsApp पर स्टाइलिश फ़ॉन्ट (अलग अलग तरह के कई फ़ॉन्ट्स) में कोई सन्देश भेजना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करनी होगी। ये ऐप “Stylish Text – Fonts Keyboard” है और ये Play Store पर उपलब्ध है। इसके बाद आप नीचे दिए गए स्टेप्स को दोहराएं और स्टाइलिश फॉन्ट में मैसेज भेजें।
- सबसे पहले ये ऐप डाउनलोड करें और इसे खोलें।
- अब इसमें दायीं तरफ नीचे एक ऐरो का निशान है, उस पर तीन बार क्लिक करते जाएँ।
- अब ये आपको एक विज्ञापन दिखायेगा, इसके ऊपर Continue to app का विकल्प होगा, उस पर टैप करें।
- अब ऐप के मुख्य पेज पर एक टुटोरिअल आएगा, इस पर टैप करते हुए इसे ख़त्म करें और नीचे दायीं तरफ Keyboard के विकल्प पर क्लिक करें।




- नए पेज में Enable Keyboard को चुनें। ये सीधा आपको फ़ोन के Keyboard सेटिंग्स में ले जायेगा, जहां आपको इसका टॉगल ऑन करना है।
- अब WhatsApp खोलें और किसी भी चैट विंडो में मैसेज टाइप करने वाली जगह पर टैप करें।
- नीचे दायीं तरह कीबोर्ड का आइकॉन आएगा, उस पर क्लिक करें और Stylish Text Keyboard को चुन लें।




- अब जहां आप टाइप करते हैं, उसके नीचे ढेरों फॉन्ट के विकल्प आएंगे, जिनमें से कुछ फ्री हैं और कुछ को पाने के लिए आपको विज्ञापन यानि ऐड देखने होंगे और ये अनलॉक हो जायेंगे।
- इसके बाद WhatsApp पर स्टाइलिश फ़ॉन्ट में किसी भी फॉन्ट को सेलेक्ट करें और इसमें मैसेज भेजें।


ये पढ़ें: दिल्ली मेट्रो की टिकट WhatsApp से कैसे करें बुक; अब नहीं लगेंगी लाइनें, शुरू हुई नयी सर्विस
- इसमें बायीं तरफ बने S पर टैप करने से आप keyboard की थीम भी बदल सकते हैं। इस पर टैप करने के बाद कलर आइकॉन पर क्लिक करें, अब सामने आये रंगों में से किसी एक को चुनें, अनलॉक करने के लिए ऐड देखें और unlock कर लें।
- इसके बाद आपके कीबोर्ड का थम या रंग बदल जायेगा। इसे आप नीचे स्क्रीनशॉट में भी प्रत्येक स्टेप के साथ समझ सकते हैं।





अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।