आज हो रहे है नए iPhone लांच; बस एक क्लिक में देखे पूरा लाइव इवेंट

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Apple आज 12 सितम्बर को कैलिफोर्निया के Apple Park में Steve Jobs Theater में एक इवेंट के दौरान अपने 3 नए iPhone को लांच  करने के साथ नयी एप्पल वाच सीरीज और नए iPad Pro को भी लांच कर सकता है। कंपनी यह इवेंट 12 सितम्बर को भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे (स्थानीय समय सुबह 10:00 बजे) शुरू करेगी जिसको दुनिया भर के लोग अपने घर से लाइव देख सकते है।

अगर आप भी एक एप्पल-प्रेमी है तो हम आपके लिए लेकर आये है एप्पल के इस आकर्षक लाइव इवेंट को देखने की पूरी प्रक्रिया और एक आकर्षक सूचना भी तो अपनी सुविधा अनुसार प्रक्रिया का चयन करे और लाइव इवेंट का मज़ा ले।

यह भी पढ़िए: कैसे इस्तेमाल करे किसी भी एंड्राइड स्मार्टफोन में Time-lapse फोटोग्राफी फीचर

कैसे और कहाँ देखें लाइव स्ट्रीम?

अपनी Mac डिवाइस पर कैसे देखे Apple Launch Event:

  • अपनी Mac डिवाइस (Mac Book, Mac Book Pro, iMac Pro आदि) पर Safari ब्राउज़र को ओपन करे।
  • अब एप्पल के आधिकारिक लिंक एप्पल लांच इवेंट लाइव पर क्लिक करे।

यहाँ पर आप लाइव इवेंट शुरू होने पर लाइव स्ट्रीम आसानी से देख सकते है।

अपनी iOS डिवाइस पर कैसे देखे Apple Launch Event:

  • अपनी iOS डिवाइस (iPhone, iPad और iPod Touch आदि) पर Safari ब्राउज़र को ओपन करे।
  • अब एप्पल के आधिकारिक लिंक एप्पल लांच इवेंट लाइव पर क्लिक करे।

अपनी Window डिवाइस पर कैसे देखे Apple Launch Event:

आप अपने विंडो लैपटॉप/डेस्कटॉप पर अगर एप्पल इवेंट देखना चाहते है तो आपको नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करने होगा।

  • सबसे पहले अपने लैपटॉप में दिए गये Microsoft Edge ब्राउज़र को ओपन करे।
  • अब एप्पल के आधिकारिक लिंक एप्पल लांच इवेंट लाइव पर क्लिक करे।

नोट: इस साल Apple ने यह भी बताया है की आप Microsoft Edge के अलावा Google Chrome और Mozilla Firefox पर भी शायद लाइव स्ट्रीम देख सकेंगे लेकिन हम आपको Microsoft Edge का ही सुझाव देंगे।

इस बार होगा Twittter के माध्यम से भी लाइव स्ट्रीम (आपेक्षित)

एप्पल अपने ट्विटर अकाउंट से कभी कोई ट्वीट नहीं करता है सिर्फ पेड ऐड का ही इस्तेमाल करता है। तो आप आधिकारिक पेज से इस इनविटेशन ट्वीट को नहीं देख सकते है, लेकिन अगर आप एक बार ऐड (ऊपर दी गयी ट्वीट) को देख लेते है तो आको इसको सिर्फ लाइक करना है और आपको एप्पल द्वारा को अपडेट प्राप्त होगा जिसके माध्यम से आप लाइव इवेंट को आसानी से देख पाएंगे।।

एप्पल द्वारा सीमित लाइव स्ट्रीमिंग का सबसे बड़ा कारण है कंपनी द्वारा अपने Safari ब्राउज़र को प्रमोट है क्योकि इसके अलावा निजी रूप से मुझे कोई वजह नजर नहीं आती है। इसलिए इस साल एक किफायती डिवाइस के अलावा एप्पल अपने द्वरा बनाई गयी सीमाओं को भी बढ़ा रहा है यह एक अच्छा कदम साबित होता है। हम उम्मीद करते है की निकट भविष्य में शायद YouTube से भी लाइव स्ट्रीमिंग देखने को सुविधा उपलब्ध हो सके।

क्या-क्या हो सकता है आज इवेंट में लांच?

अभी तक प्राप्त हुई सभी रिपोर्ट को आगे एक जगह रखे तो कहा जा रहा है की आज के इवेंट में 3 iPhone डिवाइसों को लांच किया जा सकता है। यहाँ पर आपको iPhone Xs Max(Plus) में 6.5-इंच IPS LCD डिस्प्ले, iPhone Xs में 5.8-इंच OLED डिस्प्ले के साथ iPhone 9 में 6.1 -इंच की IPS LCD स्क्रीन मिलेगी।

यहाँ पर उम्मीद यही है की iPhone 9 किफायती कीमत के साथ पेश किया जायेगा जिसमे आपको सिंगल रियर कैमरा भी दिया जा सकता है। इसके अलावा तीनो हैंडसेट नौच-डिस्प्ले, A12 प्रोसेसर के साथ 64GB/256GB स्टोरेज की भी सुविधा दी जा सकती है।

Related Articles

ImageAadhaar App हुआ लॉन्च: अब आधार कार्ड डाउनलोड और सुरक्षा ऐसे होगी आसान

UIDAI ने अपने यूज़र्स की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए नया Aadhaar App लॉन्च कर दिया है। इस ऐप से अब आधार कार्ड डाउनलोड, biometric lock करना और QR code से authentication करना पहले की तुलना में बेहद सरल हो गया है। ये भी पढ़ें: क्या आपका फोन कवर ही फोन खराब …

ImageApple का स्पेशल इवेंट होगा 10 सितम्बर को आयोजित, iPhone 11 और Watch Series 5 होंगे लांच

आखिरकार एप्पल ने आज साफ कर ही दिया कि लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन यानी कि iPhone 11 सीरीज को कब लांच किया जाएगा। आईफ़ोन 11 सीरीज से जुड़ी लीक्स और अफवाहें हाल ही में इंटरनेट पर देखी गयी है। अब एप्पल के अनुसार 10 सितम्बर को कैलिफ़ोर्निया में एक इवेंट का आयोजन किया जाएगा जहां नए …

ImageApple का स्पेशल इवेंट Spring Loaded होगा 20 अप्रैल को आयोजित

Apple ने आज अपने अन्य इवेंट Spring Loaded की घोषणा कर दी है। कंपनी का यह इवेंट 20 अप्रैल को आयोजित किया जायेगा। वैसे तो इवेंट के नाम से कोई ख़ास जानकारी नहीं मिलती है लेकिन अगर अफवाहें सही साबित होती है तो इवेंट में नए iPad और काफी समय से इन्तजार किये जा रहे …

Imageये iPhones और Apple प्रोडक्ट्स होंगे हमेशा के लिए बंद, नयी iPhone 17 सीरीज़ के लॉन्च के समय हो सकता है बड़ा ऐलान

Apple September Event 2025 का ऐलान हो चुका है। कंपनी का स्पेशल इवेंट ‘Awe Dropping’ 9 सितंबर को होगा। इस बार इवेंट खास इसलिए भी है क्योंकि Apple सिर्फ नए iPhones ही नहीं ला रहा, बल्कि इनके डिज़ाइन में भी बड़ा बदलाव करने वाला है और अपनी प्रोडक्ट लाइनअप में एक नया फोन जोड़कर Plus …

ImageFlipkart Festive Dhamaka Sale में धमाका ऑफर्स: iPhone से लेकर Vivo तक, ऐसे मिल रहे हैं बंपर डिस्काउंट

Big Billion Days Sale 2025 के कुछ ही दिन बाद, Flipkart अब एक और धमाका लेकर आया है, Festive Dhamaka Sale। ये सेल 4 अक्टूबर की आधी रात से शुरू हुई थी और 8 अक्टूबर तक चलेगी। यानि दिवाली से पहले आपको मिल रहा है एक और सुनहरा मौका नए स्मार्टफोन, गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स पर …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products