Apple जल्द ही भारत सहित वैश्विक बाजार में अपनी iPhone 17 सिरीज़ को लॉन्च करने वाला है। सिरीज़ से सम्बंधित काफी लीक्स सामने आ चुके हैं, हाल ही में इसके लॉन्च टाइमलाइन की जानकारी भी सामने आयी है, लेकिन फिलहाल iPhone 17 Pro चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि इसके कुछ फीचर्स लीक हुए हैं। आगे iPhone 17 Pro फीचर्स और लॉन्च टाइमलाइन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Infinix का ये गेमिंग फोन कम कीमत में ट्रिगर बटन के साथ भारत में होगा लॉन्च, टीजर आया सामने
iPhone 17 सिरीज़ लॉन्च टाइमलाइन
पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी हर बार की तरह इस बार भी सितंबर माह में ही अपनी आगामी सिरीज़ को लॉन्च करने वाली है, और हाल ही में Bloomberg के Mark Gurman द्वारा इससे संबंधित जानकारी साझा की गई है, जिसके अनुसार सिरीज़ के लॉन्च का इवेंट को 8 सितंबर से 10 सितंबर के बीच रखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त, सिरीज़ की प्री बुकिंग 12 सितम्बर दोपहर 12 बजे से शुरू हो सकती है, और प्रोडक्ट्स की डिलीवरी 19 सितंबर से शुरू हो सकती है।
iPhone 17 Pro की कीमत
इस सिरीज़ में iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max, और iPhone 17 Air को शामिल किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार सिरीज़ की शुरुआती कीमत 79,900 रूपये हो सकती है, वहीं Pro वेरिएंट को 1,45,000 रूपये की कीमत पर पेश किया जा सकता है।
डिजाइन और कलर्स
Pro वेरिएंट्स के डिजाइन में इस बार बदलाव किया गया है। Ming-Chi Kuo और Sonny Dickson की रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार हमें फोन में एल्यूमिनियम और ग्लास देखने को मिलेगा, जबकि iPhone 16 सिरीज़ में टाइटेनियम का उपयोग किया गया था। इतना ही नहीं, कैमरा डिजाइन को भी बदला जा रहा है, जो अब थोड़ा थोड़ा Google Pixel फोन्स जैसा नजर आयेगा। इसके अतिरिक्त, इस बार हमें इस सिरीज़ में ऑरेंज कलर ऑप्शन भी देखने को मिल सकता है।
iPhone 17 Pro फीचर्स
रिपोर्ट्स के अनुसार Pro मॉडल में 6.3 इंच का डिस्प्ले और Pro Max में 6.9 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। सिरीज़ के दोनों फोन्स TSMC की 3nm प्रोसेस पर बने A19 Pro चिपसेट द्वारा संचालित हो सकते हैं, और इस बार Pro Max में 12GB RAM दी जा सकती है।
एनालिस्ट Jeff Pu के अनुसार फोन के फ्रंट में 24MP सेल्फी कैमरा को शामिल किया जा सकता है, इसके अतिरिक्त बैक पैनल पर 48MP 3.5x टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है। फोन को 35W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है।
ये पढ़ें: OnePlus 13 पर मिल रहा कई हजार का फ्लैट डिस्काउंट, सिर्फ इस तारीख तक है मौका
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।