स्मार्टफोन की दुनिया में इस साल जो सबसे बदलाव देखने को मिल रहा है, वो है बैटरी क्षमता का बढ़ते जाना। पहले हमने 7300mAh बैटरी वाले फोन देखे, लेकिन iQOO ने इस सीमा को तोड़ते हुए अपने नए मिड-रेंज iQOO Z10 Turbo+ में 8000mAh की बैटरी पेश कर दी है. चीन में लॉन्च हुआ यह फोन उन लोगों के लिए बनाया गया है जो दिनभर गेम खेलते हैं, लंबी बैटरी लाइफ चाहते हैं और साथ ही फ्लैगशिप-लेवल परफॉर्मेंस को जेब पर भारी पड़े बिना अनुभव करना चाहते हैं।
ये पढ़ें: अगस्त 2025 में आने वाले स्मार्टफोन
iQOO Z10 Turbo+ स्पेसिफिकेशन

iQOO Z10 Turbo+ में 6.78-इंच की 1.5K AMOLED स्क्रीन है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 5500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। साथ ही HDR10+ सपोर्ट भी है। इसमें परफॉरमेंस के लिए ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर है, जो 3nm प्रोसेस पर आधारित है और 3.73GHz तक की टॉप क्लॉक स्पीड के साथ आता है। ग्राफिक्स के लिए Immortalis-G925 GPU दिया गया है, जो हाई-एंड गेमिंग को संभाल सकता है। फोन में 16GB तक LPDDR5X RAM और 512GB तक की UFS 4.1 स्टोरेज के विकल्प हैं।
फोन में 8000mAh की काफी बड़ी बैटरी है, जिसे 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिला है। यानि ये बैटरी लगभग 2 दिन आराम से चल भी सकती है और फ़ास्ट चार्जिंग के साथ चार्ज होने में समय भी कम लगता है। कैमरा सेटअप में पीछे की तरफ 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस है, जबकि आगे की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। ये फोन Android 15 आधारित Origin OS 5 पर चलता है और इसमें Q2 गेमिंग चिप के साथ iQOO 7K Ice Dome VC कूलिंग तकनीक भी मौजूद है।
ये पढ़ें: Jio vs Airtel vs Vi vs BSNL- 2025 में कौन सा है best prepaid plan
कीमतें
फिलहाल ये फोन में लॉन्च हुआ है, जहां इसकी शुरुआती कीमत 2299 युआन (लगभग 27,995 रुपये) रखी गई है, जबकि टॉप वेरिएंट 2999 युआन (करीब 36,515 रुपये) में मिलता है। इसे पोलर ग्रे, डेजर्ट गोल्ड और क्लाउड व्हाइट रंगों में लोग खरीद सकते हैं। भारत में भी इसके जल्द आने की उम्मीद की जा रही है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।