OnePlus को लेकर पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर हलचल तेज़ हो गई है। वजह बनी एक रिपोर्ट, जिसमें दावा किया गया कि OnePlus धीरे-धीरे “dismantle” किया जा रहा है और ब्रांड का असर कम होता जा रहा है। इस रिपोर्ट के सामने आते ही यूज़र्स के मन में सवाल उठने लगे – क्या OnePlus का भविष्य खतरे में है?
यह चर्चा Android Headlines की एक रिपोर्ट से शुरू हुई, जिसमें कहा गया कि OnePlus में कथित तौर पर नौकरियों में कटौती, R&D गतिविधियों में कमी और कुछ डिवाइसेज़ के कैंसिल होने जैसे संकेत दिख रहे हैं। रिपोर्ट में OnePlus Open 2 और OnePlus 15s जैसे प्रोडक्ट्स का ज़िक्र भी किया गया, साथ ही यह दावा किया गया कि चीन और भारत जैसे बड़े बाज़ारों में शिपमेंट घट रही है और Samsung, Xiaomi व vivo जैसी कंपनियाँ आगे निकल रही हैं।
ये भी पढ़ें: नया फोन खरीदने से पहले ये 3 सवाल खुद से नहीं पूछे, तो नुकसान तय है
हालांकि, OnePlus India ने इन दावों पर तुरंत प्रतिक्रिया दी है।
कंपनी के प्रवक्ता रॉबिन लियू ने X (Twitter) पर साफ कहा कि OnePlus के बंद होने की खबरें गलत और अपुष्ट हैं। उनके मुताबिक, भारत में OnePlus का बिज़नेस पूरी तरह सामान्य रूप से चल रहा है और कंपनी आगे भी काम करती रहेगी। OnePlus ने सभी से अपील की है कि केवल आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें।
यहीं से अफ़वाहों और हकीकत के बीच का फर्क साफ़ हो जाता है।
फिलहाल OnePlus USA की ओर से कोई औपचारिक बयान नहीं आया है। इंडस्ट्री में यह चर्चा ज़रूर है कि अमेरिका और कुछ यूरोपीय बाज़ारों में ब्रांड की मौजूदगी पहले से सीमित हो रही है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इसके बावजूद OnePlus अब भी OnePlus 15 और OnePlus 15R जैसे फ्लैगशिप फोन्स बेच रहा है और उन चुनिंदा चीनी ब्रांड्स में शामिल है, जो नॉर्थ अमेरिका में सक्रिय हैं।
अगर भविष्य में कोई बदलाव होता भी है, तो जानकारों का मानना है कि यह पूरी तरह बंद होने की बजाय OPPO के साथ और ज़्यादा एकीकरण (consolidation) के रूप में हो सकता है, क्योंकि दोनों कंपनियाँ पहले से ही सप्लाई चेन और सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म साझा करती हैं।
इसी बीच, OnePlus India एक अलग चुनौती से भी जूझ रहा है। कंपनी पर GST से जुड़ा करीब ₹93 करोड़ का दावा किया गया है, जो “Green Line Worry Free Solution” प्रोग्राम से जुड़ा है। कंपनी ने इसका एक हिस्सा विरोध के साथ जमा किया है। इसके अलावा, OnePlus के CEO पीट लाउ से जुड़ा एक कानूनी मामला भी चर्चा में है, लेकिन इसका कंपनी के रोज़मर्रा के कामकाज पर सीधा असर नहीं माना जा रहा।
ये भी पढ़ें: Apple का सबसे सस्ता iPhone 2026 में कब आएगा? iPhone 17e को लेकर नई जानकारी
अगर आप OnePlus फोन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है।
कंपनी के मौजूदा बयान के मुताबिक OnePlus बंद नहीं हो रहा है और सभी सेवाएं सामान्य रूप से जारी हैं। फिलहाल जो रिपोर्ट सामने आई है, वह अटकलों पर आधारित है। आने वाले समय में तस्वीर और साफ होगी।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































