नया AC या refrigerator खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। जनवरी 2026 से कूलिंग एप्लायंसों (cooling appliances) की कीमतों में 5 से 10 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है। Bureau of Energy Efficiency (BEE) की revised star rating norms 1 जनवरी 2026 से लागू होंगी, जिसके बाद AC और फ्रिज पहले के मुकाबले महंगे हो सकते हैं।

क्यों बढ़ सकती हैं AC और Refrigerators की कीमतें
नई BEE star rating के तहत कंपनियों को इन एप्लायंसों को ज़्यादा एनर्जी एफिशिएंट यानि बिजली की कम खपत करने वाला बनाना होगा। इसके लिए बेहतर और महंगे कॉम्पोनेन्ट का इस्तेमाल करना पड़ेगा, जिससे लागत बढ़ेगी। इंडस्ट्री का कहना है कि इस बदलाव का असर सीधे प्रोडक्ट की फाइनल कीमत पर पड़ेगा।
सितंबर 2025 में room air conditioners पर GST में 10 फीसदी की कटौती की गई थी। लेकिन जनवरी 2026 से संभावित कीमतों में वृद्धि उस राहत को लगभग खत्म कर सकती है। इसके अलावा, डॉलर के मुकाबले रुपये की कमज़ोरी और वैश्विक बाज़ार में कॉपर की बढ़ती कीमतें भी निर्माताओं पर दबाव बढ़ा रही हैं।
Blue Star के Managing Director बी. थियागराजन के अनुसार, ये नयी नॉर्म्स या नीतियों के तहत आने वाले नए 5-star AC करीब 10 फीसदी ज़्यादा बिजली की बचत करने वाले होंगे। हालांकि, उनकी कीमत भी लगभग 10 प्रतिशत ज्यादा हो सकती है। उनका कहना है कि नया 5-star AC मौजूदा सिस्टम में 6 या 7-star के बराबर माना जा सकता है।

स्टार रेटिंग बदलेगी, पुराने मॉडल होंगे डाउनग्रेड
नई रेटिंग सिस्टम लागू होने के बाद ग्रेडिंग में भी बड़ा बदलाव होगा। 2025 में मिलने वाला 5-star AC जनवरी 2026 के बाद 4-star माना जाएगा। इसी तरह, मौजूदा 4-star मॉडल 3-star और 3-star मॉडल 2-star कैटेगरी में आ जाएंगे। इंडस्ट्री का कहना है कि इस डाउनग्रेड के चलते अलग-अलग मॉडलों की कीमतों में करीब 5 फीसदी तक का अंतर देखने को मिल सकता है।
Godrej Appliances के Kamal Nandi का कहना है कि consumer durables industry इस समय करेंसी का विश्व बाज़ार में घटना, कमोडिटी कॉस्ट और एनर्जी के रेजीम में बदलाव जैसे कई कारकों से प्रभावित हो रही है। उनके मुताबिक, ACs की कीमतों में 5 से 7 फीसदी और refrigerators की कीमतों में 3 से 5 फीसदी तक बढ़ोतरी संभव है।
Voltas के Senior Business Leader Jayant Balan के अनुसार, BEE star rating revision के चलते बाज़ार में मांग पहले ही तेज़ हो रही है। कई ग्राहक कीमतों में बढ़ोतरी से पहले मौजूदा कीमतों पर ही AC और fridge खरीदना चाहते हैं।
ये पढ़ें: जनवरी 2026 में लॉन्च होंगे ये दमदार स्मार्टफोन, नए साल की शुरुआत होगी पूरी तरह धमाकेदार
ग्राहकों के लिए क्या मायने रखता है यह बदलाव
नई BEE star rating का मकसद बिजली की खपत कम करना और कार्बन फुटप्रिंट घटाना है। लम्बे समय में इससे बिजली बिल कम हो सकता है और पर्यावरण को फायदा मिलेगा। हालांकि शार्ट टर्म में इसका असर ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा, खासकर उन लोगों पर जो 2026 में नया AC या refrigerator खरीदने की योजना बना रहे हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।
































