Vijay Deverakonda और Bhagyashri Borse की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘Kingdom’ ने 31 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दी। इसके थिएटर पर रिलीज़ होने के साथ ही Kingdom OTT release को लेकर भी चर्चा तेज़ हो गई है। फिल्म को थिएटर में मिले मिक्स्ड रिस्पॉन्स के बाद अब दर्शक Kingdom OTT streaming डेट का इंतज़ार कर रहे हैं।
हालांकि अभी तक Kingdom OTT release date की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान मेकर्स ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि फिल्म Netflix पर स्ट्रीम होगी। ये Vijay Deverakonda की उन फिल्मों में से एक है जिसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी काफी सराहना मिल सकती है।
ये पढ़ें: बेस्ट क्राइम थ्रिलर वेब-सीरीज़ जो आपको Mandala Murders से पहले देखनीं चाहिए
रिलीज़ से पहले फिल्म की टीम ने आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम Pawan Kalyan से मुलाकात की थी। Sithara Entertainments, जो फिल्म के प्रोड्यूसर हैं, उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर इसे “Power Packed Moment” बताया था।
इस Deverakonda movie OTT release से पहले फिल्म को कई बार पोस्टपोन किया गया था। पहले ये 28 मार्च को रिलीज़ होने वाली थी, फिर 30 मई और 4 जुलाई के बाद आखिरकार 31 जुलाई को ये सिनेमाघरों में आई है। फिल्म में Vijay एक पुलिस अफसर से स्पाई बनते नज़र आते हैं। म्युज़िक दिया है Anirudh Ravichander ने, और निर्देशन किया है Gowtam Tinnanuri ने।
ये पढ़ें: Saiyaara’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद, OTT पर आने वाली हैं Aneet Padda – जानिए क्यों लिया ये फैसला
Kingdom OTT Review Highlight:
Kingdom में शानदार विजुअल्स और दमदार म्युज़िक के साथ Deverakonda का बोल्ड लुक देखने लायक है। हालांकि, ऑडियंस के अनुसार सेकंड हाफ थोड़ा कमज़ोर लगता है, लेकिन Anirudh का BGM इसे काफी हद तक संभाल लेता है। Kingdom OTT streaming पर आने के बाद ये फिल्म एक अच्छी वीकेंड वॉच बन सकती है, खासकर एक्शन और थ्रिल पसंद करने वालों के लिए।