Lava ने आज भारत में साइलेंटली अपना बेहतरीन स्मार्टफोन Lava Blaze Duo लॉन्च किया है। इस फोन को 20, 000 रुपए से कम कीमत पर पेश किया गया है, और ये इस अपने सेगमेंट का पहला डुअल डिस्प्ले वाला फोन है। आगे Lava Blaze Duo की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: डिजिटल पेमेंट का उपयोग करते हैं तो सावधान हो जाएं NPCI ने दी चेतावनी, हो सकता है लाखों का नुकसान
Lava Blaze Duo की कीमत और उपलब्धता
इस फोन को ड्यूल डिस्प्ले के साथ दो स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश किया गया है, हालांकि डिस्काउंट ऑफर के साथ दोनों की इंट्रोडक्टरी प्राइस में 2000 रूपये फायदा मिलने वाला है। इनकी कीमत कुछ इस प्रकार है।
- 6GB + 128GB – 16,999 रुपए
- 8GB + 128GB – 17,999 रुपए
लॉन्च ऑफर के बाद 6GB + 128GB वेरिएंट मात्र 14,999 रुपए और 8GB + 128GB वेरिएंट मात्र 15,999 रुपए की कीमत पर मिलेगा। फोन को Celestial Blue और Arctic White इन दो रंगों में पेश किया गया है, और इसकी बिक्री 20 दिसंबर 2024 से शुरू होगी, जिसे आप Amazon ईकॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं। 2000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर सिर्फ 22 दिसंबर 2024 तक ही मान्य रहेगा।
Lava Blaze Duo स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन को 6.67 इंच के FHD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है, इसके अतिरिक्त मल्टी टास्किंग, सेल्फी और नोटिफिकेशन के लिए बैक पैनल पर 1.58 इंच का सेकेंडरी AMOLED डिस्प्ले मिल जाता है।
फोन MediaTek Dimensity 7025 6nm चिपसेट द्वारा संचालित होता है, और Android 14 पर रन होता है। इसमें 8GB तक LPDDR5 RAM और 128GB तक UFS 3.1 स्टोरेज को शामिल किया गया है। इसके साथ 1 साल की वारंटी भी मिलती है।
बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल Sony सेंसर को शामिल किया गया है, इसके अतिरिक फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिल जाता है। फोन 5000mAh बैटरी के साथ आता है, और 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
ये पढ़ें: iPhone 17 Air स्लिमर प्रोफाइल के साथ Pro मॉडल से कम कीमत पर हो सकता है लॉन्च
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।