Instagram पर बच्चों की सुरक्षा को लेकर काफी समय से कई सवाल उठाए जा रहे थे, और कंपनी भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रयासों में लगी हुई है, और इसी के चलते कंपनी द्वारा बच्चों की सुरक्षा के लिए नए Instagram फीचर्स पेश किए गए हैं, जिनके बारे में हम आगे विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Mission Impossible Final Reckoning OTT Release: Tom Cruise फिर नजर आयेंगे एक्शन मोड में
बच्चों की सुरक्षा के लिए नए Instagram फीचर्स रोलआउट
हाल ही में Meta ने घोषणा करते हुए बताया है, कि बच्चों की सुरक्षा के लिए नए Instagram फीचर्स रोलआउट किए जा रहे हैं। इन फीचर्स के आने के बाद बच्चें ऑनलाइन होने वाले स्कैम से बच पाएंगे, इसके साथ ही अब मेटा भी बच्चों के अकाउंट पर और अधिक निगरानी रखेगा।
मिलेगी सावधानी बरतने की टिप्स
टीन इंस्टा अकाउंट पर बच्चों को अलग अलग प्रकार की टिप्स मिलेगी, जिससे उन्हें ये समझवा पाएं, कि उन्हें इंस्टा का उपयोग किस तरह से करना चाहिए, और किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए, जैसे किसी के प्रोफाइल की अच्छे से जांच करना या, सावधानीपूर्वक किसी से अपनी जानकारी साझा कारण आदि।
DM में मिलेगी अधिक सुरक्षा की सुविधा
कई बार हम किसी अकाउंट पर मैसेज करते समय या मैसेज आने पर ये नहीं समझ पाते है, कि ये अकाउंट नया है या पुराना या असली है कि नहीं, इसके लिए टीन इंस्टा अकाउंट पर अब DM में ये जानकारी भी मिलेगी कि सामने वाले का अकाउंट कितना पुराना है, उसके बनने के महीने और साल की जानकारी शामिल होगी।
एक साथ कर पाएंगे ब्लॉक और रिपोर्ट
कुछ भी गड़बड़ी होने पर या कोई अकाउंट द्वारा कुछ गलत करने पर जब आप उसको ब्लॉक करेंगे, तो आपको रिपोर्ट करने का ऑप्शन भी मिलेगा, जिससे कंपनी उस अकाउंट की जांच कर उसे बैन कर पाएं।
बच्चों के अकाउंट पर मेटा रखेगा अधिक निगरानी
मेटा के अनुसार, उन अकाउंट्स पर ज्यादा निगरानी रखी जाती है, जो बच्चों का अकाउंट होना दर्शाता है, इसके साथ ही 13 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के अकाउंट को हटा दिया जाता है, यदि कोई अकाउंट चलाना चाहता है, तो ये तभी संभव है, जब उस अकाउंट को बच्चे के घर में किसी वयस्क द्वारा संभाला जा रहा हो। ये चीज उस अकाउंट के बायो में मेंशन करना जरूरी है।
ये पढ़ें: PF वालों की हुई मौज, अब EPFO DigiLocker पर भी उपलब्ध, ये यूजर्स ले पाएंगे लाभ
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।