काफी इंतेज़ार के बाद Apple के फोल्डेबल iPhone से संबंधित लीक्स सामने आ ही गए। हाल ही में Ming-Chi Kuo ने फोल्डेबल iPhone ki कीमत, डिजाइन, और फीचर्स से संबंधित जानकारी साझा की है। Kuo ने बताया है, कि कंपनी का सबसे महंगा iPhone होने वाला है, जो AI संचालित होगा, और AI के साथ बेहतर तरीके से मल्टीटास्किंग के लिए बड़े डिस्प्ले का उपयोग किया जाएगा। हालांकि, फोन के जल्द लॉन्च होने की उम्मीद नहीं की जा सकती, क्योंकि यह 2026 की चौथी तिमाही तक बड़े पैमाने पर उत्पादन में नहीं आएगा।
फोल्डेबल iPhone: हार्डवेयर की जानकारी
रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी अपने इस फोल्डेबल फोन को बुक स्टाइल डिजाइन के साथ पेश कर सकती है, जो बिल्कुल Galaxy Z Fold के समान होगा। इसमें 7.8 इंच का का इनर डिस्प्ले, और 5.5 इंच का कवर डिस्प्ले दिया जा सकता है। हालांकि, इसके डिस्प्ले को क्रीज-फ्री डिज़ाइन के साथ पेश किया जा सकता है, जो इसे अन्य फोल्डेबल फोन्स के मुकाबले बेहतर बना सकता है।
- ये फोल्ड होने पर 9-9.5 मिमी मोटी, खोलने पर 4.5-4.8 मिमी होगी। ( फोल्डेबल के लिए पतली)
- कवर के लिए टाइटेनियम मिश्र धातु का उपयोग किया जा सकता है। (iPhone 15 प्रो सीरीज की तरह)
- ड्यूरेबिलिटी के लिए हिन्ज में स्टेनलेस स्टील + टाइटेनियम मिश्र धातु का उपयोग किया जा सकता है।
- 7.8 इंच की इनर क्रीज़ फ्री स्क्रीन और 5.5 इंच का आउटर डिस्प्ले मिलेगा।
- फोन को स्लिम रखा जाए, इसलिए फेस आईडी नहीं होगी।
- टच आईडी को वापस साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ शामिल किया जाएगा।
- बैक पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
- फ्रंट में एक सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है, जिसका उपयोग फोल्ड और अनफोल्ड दोनों मोड में किया जा सकता है।
- अल्ट्रा थीन iPhone 17 (17 Air) की तरह ही हाई डेंसिटी वाली बैटरी का उपयोग किया जा सकता है।
Kuo के अनुसार इसके फाइनल स्पेसिफिकेशंस Q2 2025 में निर्धारित होंगे। साल 2026 के आखिरी चार माह में इसका प्रोडक्शन बड़े पैमाने पर शुरू हो सकता है। इसको आने में लगभग 2 साल लग सकते हैं, लेकिन कंपनी पहले से 2027 के आखिर तक के लिए एक सेकंड जनरेशन मॉडल की पाइपलाइन तैयार करके रखेगी।
फोल्डेबल iPhone को लेकर एप्पल की रणनीति
अन्य फोल्डेबल फोन्स से विपरीत कंपनी इसे एक लक्जरी डिवाइस के रूप में ज्यादा कीमत पर पेश कर सकती है, Kuo के अनुसार इस फोन की कीमत लगभग $2,000 और $2,500 के बीच हो सकती है। इस फोन के लिए खास उन लोगों को टारगेट किया जाएगा, जो Apple के कट्टर उपयोगकर्ताओं और शुरुआती अपनाने वालों में से एक हैं।
शुरू में इसका शिपमेंट कम होने की उम्मीद है, साल 2026 में सिर्फ 3-5 मिलियन यूनिट ही बनाई जा सकती है। जब 2027 में सेकंड जनरेशन मॉडल लॉन्च होगा, तब इसका शिपमेंट लगभग 20 मिलियन यूनिट तक पहुंच सकता है।
Apple Intelligence
फोल्डेबल फैक्टर से हट कर कंपनी इस डिवाइस की सहायता से Apple Intelligence के साथ अपने AI इकोसिस्टम को एक नए लेवल पर ले जाना चाहती है। इसकी बड़ी स्क्रीन के साथ मल्टीटास्किंग को और भी बेहतर तरीके से किया जा पाएगा। इसके अतिरिक्त, AI चैटबोट्स, कॉन्टेक्स्ट अवेयर रिकमेंडेशन, और क्रॉस ऐप इंटीग्रेशन को भी शामिल किया जाएगा, जो Samsung और Google के AI Push की टक्कर में उपलब्ध होगा।
ये पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge इस महीने स्लिम प्रोफाइल के साथ होगा लॉन्च, iPhone 17 Air को देगा टक्कर
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।