Motorola ने आज भारत में motorola razr 60 को लॉन्च कर दिया है। मोटोरोला का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन 3.63-इंच की pOLED कवर डिस्प्ले, वेरिएबल रिफ्रेश रेट, और 32MP का फ्रंट कैमरा जैसे फीचर मौजूद हैं। ये फोन MediaTek Dimensity 7400X प्रोसेसर के साथ आया है और इसकी कीमत 49,999 रुपए है। आइये इसकी स्पेसिफिकेशन और उपलब्धता के बारे में जानते हैं।
motorola razr 60 कीमतें और उपलब्धता
motorola razr 60 तीन रंगों (PANTONE Gibraltar Sea, PANTONE Spring Bud और PANTONE Lightest Sky) में आया है, लेकिन ये सिर्फ एक ही वैरिएंट (8GB + 256GB) में लॉन्च हुआ है, जिसकी कीमत 49,999 रुपए है। आप इस फोन को 4 जून से Flipkart, motorola.com, और कई ऑफलाइन स्टोरों से खरीद पाएंगे।
ये पढ़ें: OnePlus Ace 5 सीरीज़ के दो नए फोन लॉन्च – ये वाला भारत में Nord 5 के नाम से हो सकता है लॉन्च
motorola razr 60 स्पेसिफिकेशन

कंपनी अपने नए Razr 60 को 3.63-इंच की कवर pOLED स्क्रीन और 6.96-इंच की फ्लेक्सव्यू फुल एचडी+ की मुख्य डिस्प्ले के साथ लेकर आया है। ये फोन MediaTek Dimensity 7400X पर काम करता है, जिसके साथ इस फोन में आपको 8GB की रैम और 256GB की UFS 2.2 स्टोरेज मिलेगी।
फोन में कंपनी ने ज़्यादा कुछ नहीं बदला है, Razr 50 में जो कवर और मुख्य स्क्रीन है, वही यहां पर भी है और रिफ्रेश रेट भी वही है। लेकिन डिज़ाइन के मामले में ये थोड़ा अलग है। ये भारत का पहला स्मार्टफोन है जिसमें पर्ल एसेट फिनिश और फैब्रिक फिनिश मिलेगी। इसकी टाइटेनियम-रीइन्फोर्स्ड हिंज को भी 5 लाख बार फोल्ड-टेस्ट किया गया है।
कैमरा सेटअप को लेकर भी इसमें कोई बदलाव नहीं है। Razr 50 की ही तरह, Razr 60 में भी 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा, 13MP का अल्ट्रा वाइड और 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। हालांकि इस नए फोन के कैमरा को लेकर कंपनी का कहना है कि इसमें दुनिया का पहला वीडियो जेस्चर सपोर्ट है, जो 100% ट्रू-कलर कैमरा के साथ आता है।
हालांकि बैटरी इसकी थोड़ी बड़ी है, इसमें आपको 4500mAh की बैटरी मिलती है, लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वही 30W का है। सॉफ्टवेयर साइड पर इसमें Android 15 है, जिस पर कंपनी ने 3 सॉफ्टवेयर अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी पैच देने का वादा किया है। अन्य फीचरों में 5G SA/NSA, दुला सिम स्लॉट, ब्लूटूथ 5.3, NFC, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, टाइप-सी ऑडियो, IP48 रेटिंग शामिल हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।