CES 2026 में Motorola ने अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को एक नया मोड़ देते हुए Razr Fold को पेश किया है। यह कंपनी का पहला बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन है, जो अब तक आने वाले Razr Flip जैसे क्लैमशेल डिजाइन से बिल्कुल अलग है। Motorola का दावा है कि यह फोन उन यूज़र्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो फोल्डेबल डिवाइस में प्रोडक्टिविटी और बड़े डिस्प्ले का अनुभव चाहते हैं।
ये पढ़ें: Apple का अगला बड़ा दांव, iPhone में 200MP कैमरा लाने की तैयारी
Razr Fold ऐसे समय में लॉन्च हुआ है, जब Samsung अपने Galaxy Fold सीरीज़ को काफी हद तक परफेक्ट कर चुका है और Google का Pixel Fold भी बाज़ार में अच्छी पकड़ बना रहा है। इसके बावजूद Motorola ने इस सेगमेंट में अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश की है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि Razr Fold में बड़ा इनर और आउटर डिस्प्ले मिलेगा, जिससे मल्टीटास्किंग और काम करने का अनुभव बेहतर हो सकेगा।

Motorola Razr Fold स्पेसिफिकेशन
Motorola Razr Fold में 8.1-इंच की LTPO OLED इनर डिस्प्ले दी गई है, जो 2K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। वहीं, बाहर की तरफ 6.6-इंच का कवर डिस्प्ले मिलता है, जो मौजूदा फोल्डेबल फोन्स के मुकाबले थोड़ा बड़ा है। खास बात यह है कि यह फोल्डेबल Moto Pen Ultra स्टायलस को भी सपोर्ट करता है, जिसमें पाम रिजेक्शन टेक्नोलॉजी दी गई है।
कैमरा की बात करें तो Razr Fold में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP Sony LYTIA प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल ज़ूम वाला 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल है। कवर स्क्रीन पर 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जबकि इनर डिस्प्ले पर 20MP का पंच-होल कैमरा मौजूद है।
ये पढ़ें: 200MP कैमरा और 7000mAh बैटरी के साथ Realme 16 Pro सीरीज़ लॉन्च, जानें दोनों फोनों में क्या है फर्क
फोन में Moto AI से जुड़े फीचर्स भी मिलते हैं, जिनमें Catch Me Up और Next Move जैसे टूल शामिल हैं, जो नोटिफिकेशन समरी और स्क्रीन पर दिख रहे कंटेंट के आधार पर सुझाव देते हैं। हालांकि, Motorola ने फिलहाल Razr Fold के प्रोसेसर, बैटरी और कीमत से जुड़ी जानकारी साझा नहीं की है। कंपनी का कहना है कि आने वाले समय में इसकी कीमत और उपलब्धता का खुलासा किया जाएगा।
Razr Fold को Pantone Lily White और Pantone Blackened Blue कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।क्ष ` क्ष `
































