Google ने कुछ समय पहले ही NotebookLM से संबंधित कुछ घोषणा की थी, और अब कंपनी ने इस एप को Android और iOS डिवाइसों के लिए रोलआउट कर दिया है। इस AI आधारित नोट्स टूल में यूजर्स को काफी शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं, जैसे Audio Overviews सुनना या उनसे संबंधित प्रश्न पूछना। आगे NotebookLM एप फीचर्स और उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Xiaomi 15 CIVI जल्द लेगा भारत में एंट्री, इन धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च की जानकारी आयी सामने
NotebookLM एप फीचर्स
- Offline Audio Overviews: आप इन Audio Overviews को डाउनलोड करके भी रख सकते हैं, जिससे इंटरनेट न मिलने पर भी आप इन्हें सुन पाएं, साथ ही अन्य काम करते हुए भी ये बैकग्राउंड में प्ले होते रहे।
- Real-time interaction: आप इन Audio Overviews से संबंधित प्रश्न भी पूछ सकते हैं, और कन्वर्सेशन को अलग दिशा में ले जाने के लिए रियल टाइम में गाइड भी कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको “Join” बटन पर क्लिक करना होगा।
- Quick sharing to NotebookLM: यदि आप कोई वीडियो देख रहे हैं, या इंटरनेट पर किसी वेब पेज या PDF को पढ़ रहे हैं, तो आप शेयर ऑप्शन के माध्यम से उसे सीधे NotebookLM एप पर भी शेयर कर सकते हैं।
NotebookLM उपलब्धता
इस एप को आप Android के लिए Google Play Store और iOS के लिए Apple के App Store से डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, ध्यान देने वाली बात है, कि ये iOS 17 या उससे नए और Android 10 या उससे नए वर्जन को ही सपोर्ट करता है।
गूगल लैब्स के उत्पाद प्रबंधक बियाओ वांग के अनुसार उन्हें इस एप से संबंधित लाखों अच्छी प्रतिक्रियाएं सुनने को मिली है, और भविष्य में इस एप में नए सुधारों के साथ और भी चीजों को शामिल किया जाएगा।
ये पढ़ें: Jaat OTT Release: इस तारीख को धूम मचाएगी सनी देओल की Jaat, इस एप पर होगी रिलीज
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।