Nothing Phone (1) और (2) की सफलता के बाद इस साल कंपनी Nothing Phone 3 को लॉन्च कर सकती हैं , इससे सम्बंधित जानकारी इंटरनेट पर लीक हो गयी है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इससे सम्बंधित ज्यादा जानकारी नहीं दी गयी है, लेकिन इस साल के जुलाई महीनें तक इस फ़ोन को पेश किये जाने की उम्मीद है, क्योंकि पिछले दोनों फ़ोन भी कंपनी ने जुलाई महीनें में ही लॉन्च किये थे। जानते हैं, Nothing Phone 3 स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में।
Nothing Phone 3 कीमत की जानकारी
कंपनी ने फ़िलहाल इसके बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन लीक हुई जानकारी के अनुसार इस फ़ोन को तीन स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें 8GB RAM + 128GB Storage, 12GB RAM + 256GB Storage, और 12GB RAM + 512GB Storage वैरिएंट्स शामिल हो सकते हैं। फ़ोन के बेस मॉडल को लगभग 45000 रूपए से से 47000 रूपए की कीमत में पेश किया जा सकता है।
ये पढ़े: दिवाली से पहले हो सकती हैं Realme 13 सीरीज भारत में लॉन्च; लीक हुई जानकारी
Nothing Phone 3 स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी
कुछ समय पहले कंपनी के मालिक Carl Pie ने एक्स प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट साझा की थी जिसके उन्होंने बताया था, कि कुछ सेटिंग्स को रिडिजाइन किया गया है। हालांकि उन्होंने फ़ोन 3 के बारे में जिक्र नहीं किया था, लेकिन इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फ़ोन में कई नए अपडेट किये जा सकते हैं। लीक हुई जानकारी के अनुसार Nothing Phone 3 में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट का उपयोग किया जा सकता है।
ये पढ़े: लॉन्च से पहले लीक हुई CMF Phone 1 की भारत में संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन
फ़ोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 nits की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप मिल सकता है, इसके अतिरिक्त फ्रंट में भी 32 मेगापिक्सल कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। फ़ोन के बैटरी बैकअप को बढ़ाये जाने की उम्मीद है, पिछले फ़ोन में 4700 mAh की बैटरी दी थी।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।