यदि आप एक जैसी फिल्में और सिरीज़ देख देख कर बोर हो गए हैं, तो इस वीकेंड एक धमाकेदार फिल्म से अपने अपने दिन को एक्साइटमेंट से भर सकते हैं। ये 87 मिनट की फिल्म थ्रिल, क्राइम, सस्पेंस, और मिस्ट्री से भरी हुई है। फिल्म का नाम “Interrogation” आगे इसकी कहानी और अन्य चीजों के बारे के विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Vivo ला रहा भारत का सबसे स्लिमेस्ट क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले फोन, टीजर आया सामने
Interrogation फिल्म कहां देखें?
साल 2025 में ही रीलीज हुई इस फिल्म को आप ZEE5 पर देख सकते हैं। फिल्म की कहानी आपका दिमाग घुमा देगी और इस फिल्म पर टीके रहने के लिए मजबूर कर देगी। फिल्म को IMDb पर 7.6 की रेटिंग मिली है।
फिल्म की खास बात है, कि ये फिल्म सिर्फ 87 मिनट की है, और इसमें इतना सस्पेंस और थ्रिल है, कि ये आपको बोर नहीं होने देगी।
Interrogation फिल्म की कहानी क्या है?
फिल्म एक केस के ऊपर आधारित है, जिसमें शुरुआत में एक जज की मौत हो जाती है, और जब ये केस पुलिस के हाथ आता है, तो 4 लोगों को पुलिस द्वारा उठा लिया जाता है। ये वो ही चार लोग होते हैं, जो जज की मौत वाले दिन उससे मिले थे। फिर Interrogation का सिलसिला शुरू होता है, जहां अलग अलग चीजें सामने आना शुरू हो जाती है। हालांकि, पुलिस किसी की भी बात पर पूरी तरह से भरोसा नहीं कर पाती है, लेकिन हर सीन में ऐसा लगता है, जैसे ये ही असली कातिल है।
फिल्म में किस किस को कास्ट किया गया है?
इस फिल्म में आपको इंस्पेक्टर शेखावत के किरदार में Abhimanyu Singh नजर आयेंगे। उनके अतिरिक्त, Manu Singh, Rajpal Yadav, Darshan Jariwala, Yashpal Sharma, Girish Kulkarni, और Ritooja Shinde को कास्ट किया गया है। फिल्म का निर्देशन Ajay Varma Raja और Preksha S. Agarwal द्वारा किया गया है।
ये पढ़ें: फ्री में Veo 3 का करें यूज, ऐसे बनेगा पूरा वीडियो, चैनल भी होगा मॉनिटाइज
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।