अगर आपने Panchayat Season 4 देखा है तो आपको याद होगा कि जून 2025 में आए इस शो ने धूम मचा दी थी। Amazon Prime Video पर रिलीज़ हुई इस सीरीज़ ने पहले हफ़्ते में ही 8.8 मिलियन व्यूअरशिप हासिल की और Ormax के हिसाब से ये भारत में सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला शो बन गया। लेकिन सीज़न 4 के अंत (cliffhanger ending) ने फैन्स को एक दिलचस्प लेकिन अधूरे मोड़ पर छोड़ दिया। इसके बाद अब सभी फैंस की नज़रें Panchayat Season 5 पर हैं।
ये पढ़ें: IMDb पर 9.2 रेटिंग वाली Mahavatar Narsimha अब OTT पर – जानिए कब और कहाँ देख पाएंगे
Panchayat Season 5 रिलीज़ कब होगी?
Panchayat Season 5 Release Date को आधिकारिक तौर पर तो Prime Video और TVF (The Viral Fever) ने जुलाई 2025 में सीज़न 5 का एलान किया, लेकिन निश्चित तारीख नहीं बतायी। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी शूटिंग 2025 के अंत तक शुरू हो सकती है। वहीँ रिलीज़ की बात करें तो, Panchayat Season 5 जुलाई से 2026 में रिलीज़ होगा। मतलब इंतज़ार लंबा है, लेकिन उम्मीदें उससे भी बड़ी।

सीज़न 4 का रिकैप और आगे क्या?
पिछले सीज़न में Manju Devi चुनाव हार गईं और Kranti Devi बनीं नई Pradhan। वहीं Sachiv Ji यानी जितेंद्र कुमार ने CAT exam पास कर लिया। यही पॉइंट सीज़न 5 का सबसे बड़ा ट्विस्ट होगा—क्या सचिव जी अब फुलेरा छोड़ देंगे या Rinki के लिए यहीं टिके रहेंगे?
टीज़र में दिखी लौकी (bottle gourd) as a symbolic element बताती है कि कहानी में और भी कई मज़ेदार सरप्राइज़ छुपे हैं। सवाल ये भी है कि Kranti Devi अपनी पोज़िशन संभाल पाएंगी या नहीं।
कास्ट और टीम वही पुरानी
Panchayat Season 5 cast में लौट रहे हैं आपके फेवरेट किरदार—Jitendra Kumar, Neena Gupta, Raghubir Yadav, Chandan Roy, Faisal Malik और Sanvikaa। शो को Deepak Kumar Mishra और Chandan Kumar बना रहे हैं, और Amazon Prime Video पर ही स्ट्रीम होगा।
ये पढ़ें: OTT Release This Week: Aryan Khan से लेकर Jolly LLB 3 तक इस हफ्ते में मिलेगा फुलटू एंटरटेनमेंट
मेरा ओपिनियन
सीधी बात—Panchayat की खूबसूरती इसकी simplicity और relatability में है। ये शो न unnecessary ड्रामा दिखाता है, न over-the-top twists। Season 5 से उम्मीद यही है कि ये हमें छोटे गांव की बड़ी कहानियां दिखाता रहेगा। मेरे हिसाब से सचिव जी का फुलेरा में रहना ही शो का असली charm है। अगर वो चले गए, तो Panchayat सिर्फ एक सीरीज़ नहीं, अपना soul भी खो देगी।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।