सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म Param Sundari आज यानि 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गयी है। फिल्म की घोषणा से लेकर इसके अच्छे गानों तक, सोशल मीडिया पर इसका ज़बरदस्त क्रेज़ देखने को मिला। खास बात ये है कि इस फिल्म में सिद्धार्थ और जान्हवी की जोड़ी बड़े पर्दे पर पहली बार देखने को मिलेगी। साथ ही एक और बात जो लोगों का ध्यान खींच रही है, वो ये है कि मेकर्स ने Param Sundari OTT release की घोषणा कर दी है।
कहां देखें Param Sundari Online?
Param Sundari OTT release: फिल्म को थिएटर में 29 अगस्त को रिलीज़ किया गया है। हालांकि पहले इसे 25 जुलाई 2025 को रिलीज़ करने की योजना थी, लेकिन उस समय आ रही फिल्मों के कारण दर्शक न बटें, इसीलिए इसका रिलीज़ देर से किया गया। अब थिएटर में प्रशंसा पाने के बाद मेकर्स ने इसके OTT प्लॅटफॉर्म की जानकारी भी देदी है। दर्शक अक्टूबर 2025 में Param Sundari on Prime Video का मज़ा घर बैठे उठा पाएंगे। फिल्म निर्माताओं ने पहले ही ये कन्फर्म कर दिया है कि फिल्म का digital premiere Prime Video पर होगा। ऐसे में जो लोग पूछ रहे हैं “Where to stream Param Sundari online?”, ये उनके लिए सही जवाब है।

फिल्म की कहानी
केरल की हरी-भरी पृष्ठभूमि पर बनी ये फिल्म दो अलग-अलग संस्कृतियों के टकराव और मेल को सुंदरता से दिखाती है। सिद्धार्थ ने दिल्ली के आज़ाद पंछी जैसे व्यक्ति Param Sachdev का रोल निभाया है, जबकि जान्हवी ने केरला की एक नियम से चलने वाली और दृढ़ लड़की Sundari Damodaram Pillai का किरदार निभाया है। उनके अलग-अलग संस्कार और सोच एक दिलचस्प, हंसी-मज़ाक से भरी लेकिन भावुक प्रेम कहानी को जन्म देते हैं।
कुछ ऐसे हैं Param Sundari Movie Review
फैंस के अनुसार ये एक vibrant और मनोरंजक फिल्म है जिसमें कहीं भी बोर करने वाले पल नहीं हैं। पहले हाफ की हल्की-फुल्की कॉमेडी से लेकर सेकेंड हाफ के भावनात्मक और रोमैंटिक टोन तक, कहानी का ट्रांज़िशन स्मूद है। रंगीन विज़ुअल, अच्छा संगीत और अलग अलग संस्कृतियों के फ्लेवर के साथ ये कहानी काफी अलग है। सोशल मीडिया पर दर्शक इसे “perfect weekend watch” बता रहे हैं। नेतिज़न्स ने फिल्म को औसतन 4 स्टार रेटिंग दी है।
संगीत और निर्माण
फिल्म का म्यूज़िक Sachin–Jigar ने तैयार किया है और गाने Amitabh Bhattacharya ने लिखे हैं। इस फिल्म के पहले ही रिलीज़ हो चुके रोमैंटिक गानों को लोग पहले से ही पसंद कर रहे हैं। Maddock Films और Dinesh Vijan एक बार फिर दर्शकों के लिए एक ताज़ा रोमैंटिक कॉमेडी लेकर आए हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।