realme का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन, realme GT 8 Pro बहुत जल्द इंडिया में लॉन्च होने जा रहा है। हमें इस डिवाइस को लॉन्च से पहले टेस्ट करने का मौका मिला और इसके बेंचमार्क परफॉरमेंस ने सच में चौंका दिया। इस बार का अपग्रेड पिछले साल के GT 7 Pro से काफी बड़ा है। चलिए, एक नज़र डालते हैं कि आखिर क्या खास है इसमें।

ये भी पढ़ें: OnePlus 15 vs iQOO 15: कौन बनेगा 2025 का Android King?
AnTuTu Benchmark Score में धाकड़ परफॉरमेंस
realme GT 8 Pro ने AnTuTu Benchmark v11.0.5 पर 3,748,836 पॉइंट्स का अविश्वसनीय स्कोर किया है। पिछले साल के GT 7 Pro का स्कोर 2.7 मिलियन था, यानि इस बार लगभग 40% तक का बढ़त।
अगर इस स्कोर को ब्रेक करें तो CPU ने 1,084,552, GPU ने 1,365,881, मेमोरी ने 477,662 और UX ने 820,741 अंक हासिल किए। ये बताता है कि फोन को हर परफॉर्मेंस-हेवी सेगमेंट, जैसे गेमिंग, मल्टीटास्किंग और AI प्रोसेसिंग के लिए बेहतरीन तरीके से ऑप्टिमाइज़ किया गया है।

Geekbench 6 बेंचमार्क पर भी realme GT 8 Pro ने ज़बरदस्त प्रदर्शन किया। फोन ने 3,480 का सिंगल कोर और 10,204 का मल्टी-कोर स्कोर हासिल किया। पिछले साल के GT 7 Pro की तुलना में ये लगभग 20% और 13% का सुधार दिखाता है। गेमिंग के शौकीनों को इसमें फर्क साफ महसूस होगा, और रोजमर्रा के इस्तेमाल में भी ये स्पीड झलकती है।
टेस्टिंग के दौरान CPU का टेम्परेचर सिर्फ 36.9°C तक गया और बैटरी 5.1°C पर स्थिर रही, वो भी सिर्फ 6% पावर यूसेज के साथ। इससे साफ है कि realme ने थर्मल कंट्रोल और एनर्जी एफिशिएंसी दोनों में बड़ा सुधार किया है।
ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy S26 Series लॉन्च डेट लीक: इस बार देरी से आएगा सैमसंग का ‘AI-smart’ फोन
realme GT 8 Pro स्पेसिफिकेशन

फोन में नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया गया है, जो LPDDR5X RAM और UFS 4.1 स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 7000 mm² ultra-coverage VC cooling system, R1 e-sports graphics chip और S1 Sky Signal chip हैं, जो कनेक्टिविटी को और बेहतर बना सकती हैं। वहीँ Realme का अपना GT Performance Engine 3.0 भी शामिल है, जो गेमिंग और परफॉरमेंस में स्थिरता का दावा करता है।
डिस्प्ले की बात करें तो, इसमें 6.79-इंच LTPS BOE Q10+ OLED पैनल है, जिसका रेज़ॉल्यूशन 3136 x 1440 और रिफ्रेश रेट 144Hz है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 7000 निट्स तक पहुंचती है और इसमें 10-बिट कलर डेप्थ व Crystal Armor Glass प्रोटेक्शन भी है। साथ ही इसमें अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
कैमरा सेटअप और बैटरी
फ्रंट पर 32 MP का सेल्फी कैमरा है जबकि पीछे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर (1/1.56-इंच), 50 MP अल्ट्रा वाइड (1/2.88-इंच) और 200 MP पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो कैमरा (Samsung HP5 सेंसर)। Ricoh के साथ को-ब्रांडिंग के चलते कैमरा को एंटी ग्लेयर सर्टिफिकेशन भी मिला है।
फोन में 7000 mAh की बड़ी Titan बैटरी दी गई है जिसमें SUPERVOOC S power management chip मौजूद है। ये 120W वायर्ड, 50W वायरलेस और 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है।
ये भी पढ़ें: Galaxy Z TriFold First Look: ऐसा फोल्डेबल पहले कभी नहीं देखा होगा आपने
इसमें NFC, इंफ्रारेड रिमोट कंट्रोल, X-axis लीनियर मोटर, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर और IP66, IP68, IP69 सर्टिफिकेशन दी गई है, जिससे ये पूरी तरह पानी और धूल से सुरक्षित बन जाता है। डिवाइस Android 16 आधारित realme UI 7.0 पर चलेगा।

ये फोन दो वेरिएंट में मिलेगा – एक ग्लास वर्ज़न, जिसकी मोटाई 8.2mm और वज़न 218 ग्राम है। वहीँ दूसरा प्लेन लैदर वर्ज़न, जिसकी मोटाई 8.3mm और वज़न 214 ग्राम है। वहीँ इसे आप तीन रंगों में बाज़ार में देखेंगे – सफेद (White (fiberglass)), नीला (Blue) और हरा (Green (recycled leather))।
realme GT 8 Pro भारत में कब लॉन्च होगा
realme GT 8 Pro launch in India 20 नवंबर 2025 को तय है। लेकिन इन शुरुआती टेस्ट रिजल्ट्स से ही साफ है कि इस बार realme का फ्लैगशिप गेम बिल्कुल नए स्तर पर पहुंच चुका है।
अगली टेस्ट रिपोर्ट में हम इसके कैमरा परफॉरमेंस, बैटरी बैकअप और गेमिंग टेस्ट रिजल्ट पर बात करेंगे।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।



































